ChatGPT को किसने बनाया? यहा से देखे पूरी जानकारी – GPT, NLP, OpenAI

नमस्ते दोस्तों! आज हम एक रोचक विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं – “ChatGPT को किसने बनाया?” बहुत से लोग है जो ChatGPT का यूज करते है या फिर उसके बारे मे जानने की कोशिश मे ऑनलाइन search करते रहते है लेकिन उन्हे पूरी जानकारी कही नहीं मिलती है। जैसा कि आपने Title में देखा है, इस प्रश्न को बहुत से लोग खोजते है

लेकिन उन्हे सिर्फ बड़े बड़े बोरिंग से article मिलते है पूरा स्पष्ट नहीं हो पता है की आखिर ChatGPT ko kisne banaya hai? यहा मे हिन्दी मे इस टॉपिक कि पूरी जानकारी दूंगा। तो चलिये शुरू करते है इस आर्टिकल के जरिये में इस प्रश्न का सटीक उत्तर देने की कोशिश करूंगा। चलिए, शुरू करते हैं!

ChatGPT को किसने बनाया?

ChatGPT एक उच्च-स्तरीय प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (NLP: Natural Language Processing) और मशीन लर्निंग Project है जिसका मुख्य उद्देश्य था एक ऑनलाइन चैटबॉट को मनुष्यों की तरह बातचीत करने में सक्षम बनाना। ChatGPT के पीछे technology है, जिसे OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया। चलिये हम इस कंपनी के बारे मे कुछ सामान्य जानकारी दे देते है।

ChatGPT को OpenAI द्वारा विकसित किया गया था। इसे इस तरह से बनाया गया के ये खास करके इंसानों ओर चैट बोट के बीच मे होने वाली बात को सिम्पल रख सके ओर ऐसा लगे मानो 2 इंसान ही आपस मे बात कर रहे हो। इसे बिलकुल मशीनी भाषा से अलग conversational AI bot की तरह बनाया गया। इसके लिए, OpenAI ने बड़ी मात्रा में डेटा को प्रशिक्षित किया और नए और शक्तिशाली मॉडल तकनीकों का उपयोग किया।

OpenAI कंपनी

OpenAI, एक कंपनी है जो की scientific ओर technology based प्रोजेक्ट पर कार्य करती है, ये कंपनी सामान्य तोर पर AI (Artificial Intelligence) तकनीकों के विकास पर केंद्रित है। ये कंपनी 2015 में बनाई गई थी। इस कंपनी को elon musk, Sam Altman ओर इनके साथियो ने मिल कर बनाई थी।

इसका headquarter San Francisco, California, में स्थित है। OpenAI का मुख्य उद्देश्य था की ये कंपनी एक ऐसे AI ChatBot को बनाना चाहती थी जो सुरक्षित हो ओर humans की बात को समज कर सटीक आउटपुट दे सके। फिर इन होने GPT technology पर based ChatGPT AI बनाया। चलिये हम बताते है की What is GPT?

GPT क्या है?

GPT, यानी “Generative Pre-trained Transformer”, एक प्रकार का एनएलपी मॉडल है जिसका उद्देश्य है की इंसानों के जरिये कही बात को समजना, उनके मुख्य धारणा को पहचानना की आखिर यूजर का किसी प्रश्न के पूछने का मकसद क्या है, ओर उसके समजने लायक भाषा मे ओर tone मे उत्तर देना। जीपीटी यूजर के द्वारा बताए व कहे गए messages, questions और अन्य बातों के आधार पर उनसे बातचीत करता है ओर उनके प्रश्नो के उत्तर प्रदान करने का कार्य करता है।

ChatGPT का उपयोग

ChatGPT विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी है, जैसे कि Translation, Free AI Video बना सकते है, Resume बना सकते है, Script Generation, किसी कार्य मे असीस्टंट बनाना और business ideas आदि तरह के कार्यो मे उपयोग ले सकते है। यह उपयोगकर्ताओं के प्रश्नों का सटीक उत्तर देने के लिए विकसित किया गया है और उन्हें सहायता प्रदान करने का प्रयास करता है। यदि आप ओर भी जानना चाहते है तो ChatGPT के उपयोग यहा से जान सकते है।

निष्कर्ष

इस article मे हमने ChatGPT को किसने बनाया है? इसकी पूरी जानकारी है। इसमे हमने OpenAI कंपनी ओर इसकी टेक्नालजी जीपीटी के बारे मे भी बताया है। यदि आपको article पसंद आया हो तो share करे ओर किसी भी तरह की article से संबन्धित मदद चाहिए हो तो contact us के जरिये संपर्क करे।

आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ChatGPT को लेकर थोड़ी और जानकारी मिली होगी। धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में!

चैटजीपीटी का मालिक कौन है?

ChatGPT का मालिक OpenAI कंपनी है इस कंपनी मे पहले एलोन मस्क भी पार्टनर थे इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहा इस article मे दी गई है जो आप यहा से ले सकते है।

ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है?

ChatGPT एक AI ChatBot है जो की इंसानों की तरह बात करता है इंसानों की बातों को समज कर उत्तर देता है। ChatGPT क्या है ओर ये कैसे काम करता है इसका detailed article हमने लिखा हुआ है आप यहा से What is ChatGPT? केसे काम करता है, Plus Plan, GPT 4 – Earn Money पढ़ सकते है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK