हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक बार फिर से लाये है। एक दम शानदार ट्रिक तो इस आर्टिकल में हमारे साथ शुरू से एंड तक बने रहिये, वेसे तो आप टाइटल देख कर तो समज ही गए होंगे की आखिर आज जो खास ट्रिक बताने जा रहा हु। वो किस बारे में है लेकिन फिर भी एक बार और बता देता हु।
में आपको यहाँ Deepfake AI के बारे में बताने वाला हु। इसका उपयोग करके अपने face को swap कर सकते है वो भी free मे online swap कर सकते है और उसके बाद यदि कोई चाहे तो WhatsApp पर Video Call भी कर सकते है।
Table of Contents
वेसे आगे बढ़ने से पहले मे आपको बताना चाहता हु की यहा दी गई जानकारी सिर्फ Educational Purpose के आधार पर दी गई है। तो यहा दी गई जानकारी को सिर्फ ज्ञान समज कर इसे ग्रहण करे इसका कोई गलत उपयोग न करे।
यहा मे पूरा Deepfake technology के बारे मे बताने वाला हु। तो इस लेख को पूरा शुरू से एंड तक पढे। यहा मे Deepface AI Tool का उपयोग करने वाला हु। जिसका use करके face swap टैक्नीक का उपयोग किया जाएगा। तो शुरू करते है। सबसे पहले मे एक शॉर्ट description दे देता हु। की आखिर Deepfake AI क्या है।
Deepfake AI क्या है?
जेसे की Deepfake AI ये नाम से ही पता चल रहा होगा की ये एक Artificial Intelligence से related कुछ है लेकिन क्या है उसके पहले आपको पता होना चाहिए की AI क्या है अगर नहीं पता हो तो हमने AI क्या है इसके ऊपर पहले से एक article लिखा हुआ है तो उसे पढ़ कर समज ले की आखिर AI क्या है?
Deepfake AI एक एसी Technology है जो की Deep learning ओर Fake के Combination से बनी है। ये AI ओर Machine Learning का उपयोग करके fake pictures, videos, ओर audio बनाने मे सक्षम है।
यहा जो मे बताने वाला हु उस software का नाम Deepface AI है जो की एक Online Free Tool इसको download कैसे करना है ओर इसका केसे उपयोग करना है सारी जानकारी मे यहा बताऊंगा साथ ही इस तकनीक का उपयोग करके केसे WhatsApp पर Live Video Call के दोरान face-swap कर सकते है। तो अब शुरू करते है।
Deepfake AI Live Video Call On WhatsApp
तो दोस्तो अब मे यहा स्टेप बाइ स्टेप सारी डिटेल्स पॉइंट्स वाइज़ बताने जा रहा हु जिसे आप पहले ध्यान से पढ़ लेना ओर फिर फॉलो करना। यहा इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए आपको टोटल 2 सॉफ्टवेयर Download करने होंगे तो मे बता देता हु केसे करने है।
1# Deepfake AI कैसे Download करे?
वेसे जो software उपयोग करने वाले है ये मोबाइल App नहीं है ये एक software है ओर इसका नाम जो है वो Deepface live AI है।
- सबसे पहले Mega Link पर दबाना है।
- उस पेज पर सबसे लास्ट वाले सॉफ्टवेर पर click करना है।
- फिर Deepface Live के सॉफ्टवेर को download कर लेना है।
- उसके बाद उस फ़ाइल को extract करके फोंल्डर को खोलना है।
- फोंल्डर खोलते ही एक फ़ाइल दिखाई देगी जिसका .bat नाम से एक extension होगा।
- उस फ़ाइल पर right click करके Run as Administrator पर दबाना है।
- ऐसा करते ही Deepface Live Software Open हो जाएगा।
2# SplitCam Download कैसे करे (Must Need)
ये एक software है जो की PC के लिए है इसको आप वेब cam की तरह भी उपयोग कर सकते है। ओर ये काफी जरूरी software है तो इसे जरूर download करे या इसका Alternative भी उपयोग मे ला सकते है।
- सबसे पहले SplitCam की वैबसाइट को खोलना है।
- उसके होम पेज से फ्री मे Software को Download करे।
- ओर फिर उस सॉफ्टवेर को Install कर लेना है।
तो Download केसे करना है ये मेने पूरी प्रोसैस बता दी है उसके बाद अब मुख्य स्टेप आती है के आप केसे Live Video Call कर सकते है।
ये पढे: Repeater क्या है? कैसे काम करता है: कितने प्रकार होते हैं?
Deepfake Live Video Call Using WhatsApp
तो इसमे बताने जेसे ज्यादा कुछ नहीं है बस नीचे मेने सारी स्टेप्स बताई हुई है तो उसे ध्यान से पढ़ते रहे ओर फॉलो करते रहे।
- सबसे पहले Deepface Live Software को खोलना है।
- उसमे पहले Camera Source box मे Device Index नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर दबाना है ओर अपने PC का Camera Select करना चाहे आप Web Cam यूज कर रहे हो तो वो भी सिलैक्ट कर सकते हो।
- उसके बाद आपका फोटो Source frame मे दिखाई देगा।
- उसके बाद Face Detector को स्विच ऑन करना है।
- फिर Face Swap (DFM) का बॉक्स दिखाई देगा उसमे Model नाम से ऑप्शन दिखेगा उस पर दबाना है।
- उसके अंदर काफी सारे Models के नाम दिखाई देंगे लगभग सभी celebrity ही दिखाई देंगे उन मेसे जीस भी किसी character का face उपयोग करना हो उसके ऊपर क्लिक करना है।
- ऐसा करते ही उस character का swapped face मे face दिखाई देने लग जाएगा।
- लास्ट मे Stream Output का box दिखाई देगा। उसमे source मे merged fram choose कर लेना है।
- mpegts पर check लगा देना है याने की उसे On करना है फिर “udp://127.0.0.2:1234” इस तरह का एड्रैस दिखाई देगा उसे सिलैक्ट करके कॉपी कर लेना है।
- उसके बाद SplitCam सॉफ्टवेर को Open करना है फिर Media Layers के आगे + icon दिखाई देगा उस पर दबाना है।
- उसके बाद IP Camera Option पर क्लिक करके वो udp वाला एड्रैस इसमे paste करना है।
- ओर फिर add पर दबा देना है। तो आपका merged fram का output यहा दिखाई देने लग जाएगा।
- उसके बाद WhatsApp को open करना है जिसको भी विडियो call लगानी हो उस user पर tap करके उसे Video कॉल लगाना है।
- उसके बाद मे नीचे three dots दिखाई देंगे उस पर दबाना है उसके बाद camera वाले option मे SplitCam Video Driver select कर लेना है,
- जेसे ही सिलैक्ट करोगे तो आपका रियल face नहीं दिखेगा बल्कि जो AI से face swap किया वो face सामने वाले user जिसको कॉल लगाया है उसे दिखेगा।
ये पढे: Computer Mouse क्या है, कितने प्रकार के होते हैं: History जाने
तो दोस्तो ये थी सारी Process इस ट्रिक के ऊपर हमने एक Youtube Video भी बनाई हुई है उसमे detail मे sari trick को स्टेप बाई स्टेप समजाई हुई है तो आप चाहे तो उस विडियो को भी देख सकते उसका लिंक मे नीचे दे दूंगा।
Conclusion
तो दोस्तो यहा मेने पूरी ट्रिक आसान भाषा मे बता दी है एक बात का जरूर ध्यान रखे ये सिर्फ educational purpose के हिसाब से जानकारी दी गई है इसका कोई गलत उपयोग न करे ओर अगर कोई करता है तो ये हमारी responsibility नहीं होगी,
यदि इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो नीचे कमेंट कर सकते है ओर साथ ही Contact us page के जरिये हमसे contact कर सकते है। तो आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है अगली tech trick के साथ।