आपने यह जानने के लिए आगे बढ़े कि ‘Free AI Video कैसे बनाए’. यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा। ChatGPT, OpenAI द्वारा विकसित एक भाषा मॉडल है, जिसका उपयोग बहुत सारी अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है।अनुसंधान, लेखन, शिक्षा, और क्रिएटिव क्षेत्रों में इसे उपयोग किया जा रहा है। आप इसका उपयोग youtube script के लिए कर सकते हो।
AI और उसकी तकनीकों के बारे में जब भी हम बात करते हैं, तो हमारे मन में कुछ बहुत ही अद्वितीय और रोमांचक चित्र उभर कर सामने आते हैं। समय बदल रहा है और इस बदलाव के साथ हमने देखा है कि AI ने कई व्यवसायों और क्षेत्रों में खुद को साबित किया है। एक ऐसी ही उन्नति हमने वीडियो निर्माण क्षेत्र में देखी है, जहां AI का इस्तेमाल करके आप स्वतंत्रता पूर्वक आकर्षक और व्यवसायिक वीडियो बना सकते हैं।
Table of Contents
हां, आपने सही सुना। ChatGPT, अब आपको आसानी से वीडियो बनाने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग करके आप अपने विचारों और विचारधाराओं को वीडियो रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। तो आइए, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से, मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप ChatGPT की सहायता से अपनी खुद की AI वीडियो बना सकते हैं। अब, आप इसे Free AI Video बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि ‘Free AI Video कैसे बनाए’?
Free AI Video कैसे बनाए
वेसे हमने इस टॉपिक पर पहले से एक ब्लॉग पोस्ट लिखी हुई है लेकिन अभी के समय मे अधिकतर AI Video की वैबसाइट paid plans पर चलने लगी है। बिना पेसो के AI Video बनाना संभव नहीं रहा है। लेकिन आज जो हम आपको एक तरीका बताने जा रहे है उससे आप जितनी चाहे उतनी फ्री मे AI Vide बना सकते है बस उसके लिए मे कहता हु वेसा करते रहे।
- सबसे पहले Elai io की वैबसाइट खोले।
- इसमे आप Create Account पर दबा कर सारी डीटेल भरे ओर “create account” पर दबाये।
- उसके बाद जिस तरह की आप विडियो बनाना चाहते है उसका type चुने फिर continue दबाये।
- कंपनी के नेम मे अपनी वैबसाइट का नाम या चैनल का नाम या कुछ भी लिख कर continue पर दबाये।
- company size मे अपने अनुसार चयन करके finish set up पर दबाये।
- email पर confirmation mail प्राप्त होगी उस पर दबाये या skip for now पर दबाये।
- अब यहा Free AI Video बनाने का dashboard खुल जाएगा। यहा से आप सीधे avatar चुन सकते है, blank विडियो बना सकते है, यहा create पर दबा कर create new video पर दबाना है।
- फिर आपको templates दिखाई देगी आप अपनी विडियो की कैटेगरी के अनुसार template चुने ओर उस पर दबाये।
- टेंप्लेट चुनने से आप बहुत जल्द विडियो बना पाओगे एक blank विडियो की तुलना मे। यहा दोनों ऑप्शन है जेसा आपको सही लगे वो आप चुन सकते हो।
- फिर create video पर दबाये।
- आपके सामने पूरा dashboard खुल जाएगा। उसमे आप avatar चुन सकते है, text add ओर एडिट कर सकते है, elements लगा सकते है, कुछ external file upload कर सकते है, record कर सकते है, एनिमेशन, music लगा सकते है, ओर templates चुन सकते है।
- language के बटन पर दबा कर Prabhat english दबा दे। ओर Apply voice पर दबाना है।
- speech text मे अपनी script लिखे यदि आपकी हिन्दी मे script हो तो उसे hinglish मे लिखे तभी वर्क करेगी।
- विडियो को download करने के लिए Render पर दबाये ओर 1080p resolution मे ही start render पर दबाये।
- दबाते ही कुछ समय रुके जब तक की “your video is ready” का स्क्रीन के ऊपर मैसेज दिखाई न दे तब तक।
- फिर watch पर दबाना है।
- उसके बाद Download पर दबाना है।
तो इस तरह से आप आसानी से AI Video बना सकते है लेकिन इसमे एक शर्त है की आप फ्री वाले मे सिर्फ 1 मिनट की विडियो ही बना सकते है
लेकिन normally देखा जाये तो youtube विडियो 7 से 15 मिनट की होती है तो अगर सोचे तो अगर 10 विडियो इससे बना दे 1 – 1 मिनट की तो 10 मिनट की फ्री AI विडियो तो ऐसे ही बन जाएगी। अब आपको अलग अलग अकाउंट से 1-1 मिनट की विडियो बनानी है ओर मर्ज करनी है ये मे ज्यादा डीटेल मे नहीं बता सकता की कैसे करना है बस ये वेसे भी काफी आसान है
Note: यदि ये trick सही से काम नहीं कर रही हो तो आप हमारा ChatGPT से Free AI Video केसे बनाए: 10 मिनट मे Youtube Videos बनाए ये article पढ़ सकते है। ओर स्क्रिप्ट लिखने के लिए chatGPT का use कर सकते है।
तो इस चीज को आप आसानी से समज सकते है ओर कर सकते है। बस आपको कुछ emails की जरूरत है जो की आपको पता ही होगा की कहा मिलेंगे। ऐसा free plan AI video बनाने का लगभग सभी वैबसाइट ने खत्म कर दिया है हो सकता है की ये वैबसाइट भी खत्म कर दे उसके पहले आप विडियो बना दे ओर जितना डाटा उठाना हो उठा ले यहा से।
निष्कर्ष
आज हमने देखा की आप AI Video free मे कैसे बनाए। ये काफी बढ़ी बात है की एक AI हमे विडियो बनाने मे मदद कर सकता है आप स्क्रिप्ट के लिए ChatGPT का उपयोग कर सकते है। आपसे उम्मीद है की ये पोस्ट आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाएगे। ताकि सभी इस AI Trick का उपयोग करके फ्री मे एआई विडियो बना सके। आप अपने आइडिया को AI विडियो मे बदल कर हमे social मीडिया पर भेजे हम आपकी विडियो को देखने के लिए उत्साहित है।
क्या मैं एआई से वीडियो बना सकता हूं?
हा आप AI का उपयोग करके विडियो बना सकते है लेकिन हम बता दे की इसके लिए आपको paid plan लेना पड़ेगा यदि आप फ्री मे AI Video बनाना चाहते है तो ये article पूरा पढे हमने यहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस बताई हुई है।
क्या मैं जार्विस की तरह अपना खुद का एआई बना सकता हूं?
हा आप जार्विस की तरह खुद का AI बना सकते हो लेकिन उसके लिए आप programming background से होने चाहिए। ओर AI बनाने के लिए online books ओर ChatGPT का उपयोग ले सकते है ओर वहा से सीख कर जार्विस जेसा एआई बना सकते है।