अभी हाल ही Apple Devices के लिए IOS 17.5 का अपडेट आया था। जिसके आने के बाद मे Apple उपयोगकर्ताओ को बहुत बढ़ा झटका लगा। Apple Users को इस अपडेट के बाद मे ऐसा लगने लग गया की Apple कंपनी users का सारा Data स्टोर करती है चाहे Users नहीं चाहे फिर भी। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ वो समजते है।
Apple IOS 17.5 अपडेट Problem
अभी हाल ही मे Apple ने उसके डिवाइसेज के लिए 17.5 का अपडेट जारी किया। उसके Users ने जब इस अपडेट को Install किया उसके बाद मे काफी Users की Complaints सामने आई। लगभग सभी users का कहना था की इस Upgrade के बाद उनके Deleted Photos वापस मोबाइल library मे दिखाई देने लग गए। याने काफी टाइम पहले users ने फोटोज डिलीट कर दिये थे लेकिन इस अपडेट को Install करने के बाद फिर से Deleted फोटोज उनके मोबाइल Library मे दिखाई देने लग गए।
क्या उपयोगकर्ताओ की प्राइवसी खतरे मे?
उपयोगकर्ताओ के पुराने प्राइवेट फोटोज फिर से आने पर Users को लगने लगा की उनके Data को कंपनी उनकी Permission के बिना store करती है। इस बात को लेकर काफी controversy सामने आ गई काफी Apple Users इस बात को लेकर डरने लगे की क्या Apple Devices Safe नहीं तो चलिये देखते है इस बात के बाद Apple ने क्या कहा।
Apple की ओर से Statement आया
Apple की तरफ से एक statement आया के सभी Users को डरने की जरूरत नहीं है ये सिर्फ एक Bug था। याने की IOS 17.5 के update मे कुछ errors आ गई थी जिसकी वजह से काफी users को इन दिक्कतों का सामना करना पढ़ा। साथ ही Apple ने कहा की Users को डरने की जरूरत नहीं है। Apple कभी भी किसी भी User का Data store नहीं करती है। जिस भी User के Deleted Photos वापस दिखाई देने लगे है उनके हो सकता है की फोटोज icloud मे save हो या फिर iphone मे किसी database मे रह गए होंगे बाकी Apple कभी भी उनके user की Privacy खत्म नहीं करती ओर ना ही उनके Data को store करती है।
Apple Drop 17.5.1 Update Problem को fix करे
Apple के IOS 17.5 के upgrade मे bug होने के बाद इस प्रोब्लेम को सही करने के लिए Apple ने IOS 17.5.1 का update जारी किया है जिससे 17.5 के update मे जीतने भी bug थे वो सभी solve हो जाएंगे। सभी Users 17.5.1 के Update को Install करे ओर इस प्रोब्लेम से छुटकारा पाये।