नए Sim Card के नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू कर दिये गए है
एक कस्टमर एक ID से अधिकतम 9 सिम कार्ड ही ले सकता है।
Dealers नियम का उल्लंघन करते है तो 10 लाख तक जुर्माना या फिर जेल हो सकती है
सिम खरीदते व Replace करते समय E-kyc Mandatory है। अब सिर्फ आधार की कॉपी से काम नहीं चलेगा
नियमों मे बदलाव का उद्देश्य - Sim स्वेपिंग, Fraud, Online Scams आदि से बचने के लिए नियमो मे बदलाव किया गया
Inactive सिम के नंबर को 90 दिनों तक किसी ओर कस्टमर को नहीं दिये जाएंगे।
90 दिनों के बाद कोई भी कस्टमर उस नंबर को रजिस्टर कर सकता है।
नए Sim के Activation के समय Demographic जानकारी भी ली जाएगी। जो सीधा DoT के कंट्रोल मे रहेगी।
सारे नियम डीटेल मे पढ़ने के लिए क्लिक करे
Next Story के लिए दबाये