Elon Musk एक बार फिर से सुर्खियों मे आ गए है। Elon Musk जो Tesla ओर SpaceX के CEO है। हाल ही मे एलन मस्क ने एक बार फिर से अपनी अजीबोगरीब ओर चोकाने वाले बयान देकर सभी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर दिया है। मस्क ने खुद को एलियन बताते हुए कहा की वे बार -बार यह बात कहते है, लेकिन कोई भी उन पर विश्वास नहीं करता। आइये जानते है इस अनोखे दावे के पीछे की पूरी कहानी को।
Elon Musk का दावा
एलन मस्क ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दोरान ओर सोशल मीडिया पोस्ट मे कहा ” मे एक एलियन हु, मे इसे बार बार कहता रहा हु लेकिन कोई भी मुझ पर विश्वास नहीं करता। ” मस्क के इस बयान ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है। इस तरह की बयान बिलकुल हमेशा एलोन मस्क देते रहते है हर बार वो विवादास्पद बयानो के लिए जाने जाते है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
मस्क के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ बाढ की तरह आई। कुछ लोगों ने इसे मज़ाक के रूप मे लिया, तो कुछ ने इसे एक मार्केटिंग के हिसाब से समझा। X (Twitter) ओर Instagram पर मस्क के बयान पर हजारों Memes ओर Jokes बनाए गए, जिसमे लोग अलग अलग तरीकों से मस्क के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे है।
मस्क का इतिहास विचित्र बयानों का
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने इस तरह के अजीबोगरीब दावे किए है। इससे पहले भी मस्क ने कई बार ऐसे बयान दिये हैं। जो लोगों को चोंका देते है। उन्होने कहा था की वें मंगल (Mars) गृह पर मानव बस्ती बसाने की योजना बना रहे है ओर इसके अलावा Neuralink के माध्यम से इंसान ओर मशीन के बीच सीधा कनैक्शन जोड़ने की बात भी उन्होने कही थी।
मस्क की कंपनियाँ ओर उनकी उपलब्धियाँ
एलन मस्क के इन विचित्र बयानों के बावजूद, उनकी कंपनियाँ Tesla ओर SpaceX ने तकनीकी क्षेत्र मे क्रांतिकारी परिवर्तन किए है। टेस्ला ने इलैक्ट्रिक वाहनों के बाजार मे धूम मचाई है, जबकि स्पेसएक्स ने अन्तरिक्ष मे अपनी छाप छोड़ दी। SpaceX ने कई सारे मिशन को अंजाम दिया है, जिसमे International Space Station के लिए Supply मिशन भी शामिल है।
एलन मस्क का खुद को एलियन बताना उनके अनोखे व्यक्तित्व ओर अप्रत्याशित बयानों का एक ओर उदाहरण है। चाहे यह सच हो या मज़ाक, मस्क ने एक बार फिर साबित कर दिया है की वे अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों मे बने रहते है।