Top 9 Chatbots & Conversational AI

हैलो दोस्तो, आजकल Artificial Intelligence (Machine Learning) technology काफी जगह use होने लगा है। ये काफी trending hot topic है। हमने इस टेक्नॉलोजी पर based AI chatbots के बारे मे ब्लॉग पोस्ट मे बताया हुआ है। ईस blog post मे कुछ चुनिन्दा famous ओर useful AI chatbots की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। साथ ही 9 best AI chatbots बताएँगे।

हम कुछ ऐसे AI chatbots बताएँगे जो बिल्कुल इन्सानो की तरह (like human) बातचीत (Conversational) करेंगे। ओर आपकी specific problems का समाधान करेंगे। वेसे Chatbots को क्यो बनाया गया है? क्या आपको पता है… नहीं, तो चलिये हम बताते है।

Main Purpose of Chatbots

Chatbots क्यो बनाया गया है? इसको बनाने का Aim क्या है? ChatBots को organization/ companies/ individual के द्वारा उपयोग किया जाता है। ताकि वो customers/ users की specific Queries का answer कर सके।

प्रत्येक companies अपने services के आधार पर विभिन्न types के Chatbots को implement करते है या नया बनाते है। अधिकतर companies इनको Virtual Assistant या digital assistant के रूप मे बनाया करते है।

इनका मुख्य उद्देश्य ये है की user द्वारा पूछे गए Predefined Queries (Questions) का जवाब देना है ओर सटीक हल देना। वेसे आप सभी ने सुना होगा की “AI Chatbots” क्या आप जानते है की एआई चैटबोट्स क्या होते है। ये बिलकुल humans की तरह Conversational AI Chatbots होते है। चलिये हम आपको इसके बारे मे बताते है।

What are AI Based Chatbots?

ऊपर हमने आपको बताया की Basic Chat bots का क्या work होता है ओर किस लिए इसका उपयोग किया जाता है। अब Companies/ Organization, Natural Language Processing (NLP) तथा Machine Learning का उपयोग करके AI Based Conversational Chatbots को ईजाद (invent) किया। ये बिलकुल humans (इंसानों) की तरह Conversation (बातचीत) करते है।

हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे 9 Best AI Chatbots की list बताई हुई है। जिनका उपयोग विभिन्न तरह के Chatbots ओर AI Chatbots शामिल है। सभी Chatbots का उपयोग भिन्न-भिन्न कार्यो को करने के लिए किया जाता है।

वेसे बहुत लोग ये जानने की कोशिश करते है की Chatbots Vs Conversational AI bots इन दोनों मे difference क्या है। हमने आसान भाषा मे नीचे बताया हुआ है की Chatbots ओर Conversational AI chatbots मे क्या भिन्नता है।

Chatbots Vs Conversational AI

हमने यहा Chatbots ओर Conversational AI को Differentiate किया है। क्योकि बहुत लोग असमंजस मे रहते है की ये दोनों same things है या अलग अलग है। बहुत से लोग इन दोनों को एक ही स्थान पर प्रयोग करते है। ओर ये समजते है की ये दोनों एक ही है। लेकिन वेसे देखा जाए तो इन दोनों मे ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन इनकी कुछ बाते है। जो इन दोनों को अलग अलग तरह से बाँट देती है।

चलिये मे इसको थोड़ा ओर आसान कर देता हु ताकि आप समज सके की Chatbots ओर AI Bots किस तरह से अलग अलग है।

  • Chatbots एक तरह का Computer Program है जिसे कंपनी द्वारा user/customers को Resources व services से संबन्धित निर्धारित जानकारी को देने के लिए बनाया जाता है। वो Chatbot प्रत्येक Queries ओर task को तभी सम्पन्न (Complete)/ जवाब दे पाएगा जब companies द्वारा दिये गए Predefined data से match होगा।
  • Simple Language मे Chatbots के अंदर owner द्वारा अपनी सर्विसेस के लिए limited Data को डाला जाता है। ताकि user उससे जुड़ी service की जानकारी हासिल कर सके।
  • Other Side- AI Conversational bots, Chatbots का Upgraded रूप है। जो NLP का उपयोग करते हुए User की बात को समज के उसका Human की तरह जवाब देता है।
  • Artificial Intelligence Conversation मे ये बॉट इतना advance है की लोगो की बातचीत को ये समज कर अपने खुद का भी ज्ञान बढ़ाता रहता है ओर सीखता रहता है।
  • लेकिन Chatbots एक Limit से बाहर नहीं जा सकता है उनमे fix Data को डाला गया है ओर उन्हे वो upgrade नहीं कर सकते अर्थात वो Predefined data से अधिक ज्ञान नहीं ले सकते व नहीं दे सकते है।
  • Chatbots एक सरल interactions पर सीमित होते है। व Conversational AI systems अपने आप मे मनुष्य के व्यवहार को समज कर Human की तरह बातचीत करते है ओर अपने Knowledge मे सुधार करते रहते है।
  • यदि उपयोगकर्ता द्वारा गलत Questions व Content दिया जाता है तब भी AI ChatBots अपने आप सुधार करके समज कर Output देता है। लेकिन General Chatbots मे इतनी क्षमता नहीं होती है की वो अपने ज्ञान मे इजाफा करके output को समज सके। क्यूकी इनको limited criteria के डाटा को show करने के लिए बनाया गया है।

9 Best AI Chatbots List

हमने यहा पर Top 9 AI Based ओर General Chatbots की list बताई हुई है। जो की काफी उपयोगी साबित होगी आपके के लिए। इनमे से कुछ free है तथा कुछ Paid/ free trial के साथ उपलब्ध है। प्रत्येक AI Chatbots को हमने rank wise जमाया हुआ है।

हमने जो यहा लिस्ट बनाई हुई है उनमे हर chatbots अपने अपने कार्यो मे best है। प्रत्येक specific work को perform करने के लिए जो सबसे अच्छा chatbot है सिर्फ उन्ही को मैंने इस लिस्ट मे शामिल किया गया है।

S. NoAI Chatbot NamesAbility
1Mitsuku – Kuki AI Chat– ये Chatbot Pandorabots AIML (Artificial Intelligence Markup Language) technology से बनाया गया है। Kuki AI Chat को Formerly, Mitsuku के नाम से जाना जाता है।
– इसे Loebner Prize मिला हुआ है। ये Chat.Kuki.Ai बिलकुल natural Humans की तरह conversation करता है। ये Metaverse मे Entertaining बातचीत करने के लिए जाना जाता है।
– हमने इसे Best AI Chatbots की लिस्ट मे पहले नंबर पर रखा है। ये काफी useful है। लेकिन ये हिन्दी languages को support नहीं करता है।
– मे अपने experience से बताउ तो ये Hindi language के लिए सही नहीं है ओर कुछ specific categories के बारे मे नहीं जानता है।
– इसमे koin bundle (Coins) भी Purchase किए जा सकते है।
2Open AI ChatGPT– ये हाल ही मे India मे काफी Popular हो रहा है। क्यूकी ये बिलकुल इंसानों की तरह Natural Languages मे बातचीत करता है।
– ChatGPT, OpenAI’s GPT(Generative Pretrained Transformer) पर आधारित है। ये बिलकुल अच्छी हिन्दी नहीं बोल सकता है लेकिन ये अपनी भाषा को समज सकता है।
– ChatGPT model मे एक बदलाव किया गया है। Internationally level पर ChaGPT Plus Release किया गया है। जो की इसका paid version है।
– इस version मे Turbo mode जोड़ा गया है जिससे ये काफी faster हो जाएगा। इसमे कुछ Limitations है
– जेसे की ये Current होने वाले Events/ Things की information को नहीं बता सकता है। इसमे Conversation के दोरान कभी कभी ये गलती कर देता है।
– इनका कहना है की “Garbage in Garbage out” लेकिन ऐसा नहीं है ये अभी learning mode पर भी है इसे Accurate होने मे समय लगेगा।
– लेकिन मे Indians को ChatGPT AI bot को उपयोग करने की सलाह दूंगा ओर यदि वो ऐसा करते है तो आप अन्य sources पर भी डाटा को चेक करके confirm करे।
– वेसे तो हमने Best AI Chatbots की list मे 2nd नंबर पर लिखा है लेकिन ये काफी अच्छा है ओर इंडियन के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
3Replika AI Companion– Replika को Luka के द्वारा विकसित किया गया था। इसका main कार्य ये है की ये users को emotionally समज कर interaction करता है।
– इसमे Paid services भी शामिल है जहा एक तरह से life companion (साथी) की तरह users से AI Chat Bot बात करेगा।
– यदि users अपनी feelings, thoughts, mental health ओर experience से संबन्धित बात करना चाहे तो वो Replika AI ChatBot से बात कर सकते है।
– ये धीरे धीरे वक्त के साथ ओर ज्यादा समजने लगता है ओर emotionally support करता है।
– इसका एक drawback है की ये हिन्दी language मे सही से बात नहीं कर सकता है इसकी hindi भाषा weak है।
– My Replika AI Chatbot काफी उपयोगी है ये इसके मुख्य कार्य मे काफी अच्छा Perform करता है।
– इसीलिए हमने इसे 9 Best AI Chatbots की लिस्ट मे शामिल किया है।
4Drift– Drift Chatbots का उपयोग Marketing ओर Business field मे किया जाता है।
– यदि आप अपनी website/ blog/ affiliate page पर real time 24/7 time के लिए customer support देना चाहते है तो इस Chatbot का उपयोग कर सकते है।
5Tidio AI Bot– Tidio AI chatbots का use अधिकतर Business के लिए किया जाता है। Tidio एक ऐसा bot है जो अपने Past Conversations से सीख कर customer को quality value provide करता है।
– ये AI based होने के कारण Human की तरह natural language मे बात करने की कोशिश करता है।
– इसका free trial available है। आप demo के लिए request कर सकते हो। अन्यथा Paid version भी use कर सकते हो।
6MobileMonkey– MobileMonkey AI chatbot मे customers के साथ automate conversation करने का feature है।
– इस Chatbot के जरिये Various Messaging channels (जेसे – Facebook Messenger, SMS & Web chat etc.) व lead generation के लिए individual bot create कर सकते है।
– Chatbot बनाने के लिए Drag & Drop feature available है। MobileMoneky’s AI Platform के जरिये customer engagement ओर अन्य tracking कर सकते हो।
– इस bot मे Email marketing, chat blasts, landing pages जेसी services उपलब्ध है।
– इसमे कुछ services paid है ओर कुछ के लिए free demo available है।
– Best AI Chatbots की लिस्ट मे Social media marketing के लिए काफी उपयोगी bot है।
7ADA– ADA HQ AI based chatbot है। ये Multilingual को support करता है। इस bot को अधिकतर E-commerce से related business वाले use करते है।
– ये appointment booking करने के साथ lead generation मे भी help करता है।
– Customer engagement के समय Predictive Suggestions देता है।
– ये bot NLP के जरिये हर Question का answer करता है।
– शुरुआत मे Free ticket के जरिये analysis book कर सकते है।
– इस Platform के Pricing Plans Website पर दिये गए है।
– Small businesses के लिए ये काफी अच्छा tool साबित हो सकता है। इसलिये इसे best ai chatbots की list मे 7 वें नंबर पर रखा गया है।
8Cleverbot AI Chatbot– Cleverbot का उपयोग Entertainment ओर मनोरंजन के लिए किया जाता है।
– Cleverbot AI ओर Machine learning पर work करता है। जिससे conversation की quality increase होती है।
– यह सिर्फ एंटर्टेंमेंट के तोर पर बात करने के लिए useful है।
– Best AI chatbots की लिस्ट मे दूसरा सबसे अच्छा companion entertainment chatbot है।
9IBM Watson Chatbot– IBM Watson Chatbot एक Computer System का Question Answering assistant है।
– जो की Watson’s Natural Language Processing के जरिये लोगो को समज कर queries को हल करता है।
– इस Chatbot को Industries के आधार पर Customize किया जा सकता है।
– Generally इसे Customer service, Healthcare ओर finance field मे उपयोग लिया जाता है।
– ये Processed तथा unprocessed data को समज कर natural language मे जवाब दे सकता है।
– IBM Watson assistant, AI based होने के साथ काफी अच्छा conversational AI होने की वजह से इसे Best AI chatbots की लिस्ट मे जोड़ा गया है।

Note:- हाल ही मे Android 14 तथा Chat GPT AI bot काफी सुर्ख़ियो मे आ रहा है काफी लोग ChatGpt App को download करना चाहते है हम आपको बता दे Open AI का ChatGpt bot का official App जारी नहीं किया गया है। आप free मे chatgpt के अंदर email id से login करके उपयोग मे ले सकते है।

Conclusion

इस blog post मे हमने 9 Best AI chatbots के बारे मे बताया है। जो की अलग अलग कार्यो को करने मे सक्षम है। प्रत्येक Chat bot का Specific कार्य होने के कारण वो quality work प्रोवाइड करते है। तथा दिये गए chatbots कुछ तो free है तथा कुछ paid सर्विस प्रदान करते है।

प्रत्येक Chatbot मे अनेक तरह के features available है। User अपनी आवश्यकता के अनुसार Chatbots को select करके उस chatbot का उपयोग कर सकता है।

Which AI chatbot is the best?

हमने यहा 9 best AI Chatbots की list बताई हुई है। जिनमे से अपनी आवश्यकता के अनुसार chatbot का selection करके उपयोग मे ले सकते है। तथा ब्लॉग पोस्ट के अंत मे हमने अपनी राय बताई है जिसके अनुसार आप Good AI Chatbot को चुन पाएंगे।

What is the best AI chatbot free?

हमने ऊपर Paid तथा free दोनों तरह के Chatbots को बताया है। लेकिन free ओर paid से पहले ये जानना जरूरी है की आपको किस work के लिए AI Chat robot की जरूरत है। हमने ऊपर Chatbots से संबधित सारी जानकारी साझा कर रखी है। उसे पढे ओर समझे।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK