What is ChatGPT? केसे काम करता है, Plus Plan, GPT 4 – Earn Money

हैलो दोस्तो, आज हम आपको इस blog post मे OpenAI’s के ChatGPT के बारे मे बताएँगे। ओपेन एआई Machine learning Based Program है। जो की इंसानों की तरह बात करता है। आज इस आर्टिकल मे हम बताएँगे की What is ChatGPT OpenAI Chatbot in Hindi? ( चेट जीपीटी क्या है?) ओर ये केसे काम करता है साथ ही केसे इसका use कर सकते है। तो बने रहिए हमारे साथ शुरू से आखिर तक ओर जानिए इस Artificial Intelligence (AI) Chatbot के बारे मे चलिये शुरू करते है।

What Is ChatGPT?

ChatGPT क्या है? Open AI’s Chat GPT एक Power Language model है जो की machine learning का use करते हुए। Humans की तरह natural language मे बात करता है ओर response देता है। ये एक ऐसा AI Based bot है। जो की इंसानों की बात समज कर उसे वापस response देता है। उनसे humans की तरह conversation कर सकता है। इसे Open AI नामक Company ने बनाया है। इसका database काफी wide है इसीलिए इससे किसी भी topic पर पूछा जा सकता है।

History of ChatGPT Open AI – ChatGPT एक Advanced AI language model है जो की Open AI के द्वारा developed की या गया था। Tech leaders ओर Elon Musk के द्वारा Open AI का निर्माण हुआ था। इसी Project मे इंसानों के लिए Beneficial ओर safe AI बनाने का mission भी था।

Open AI’s GPT 3(full form: Generative Pre-trained Transformer 3) Architecture के part के रूप मे ChatGPT को पहली बार june 2020 मे introduce किया गया। जो की Natural Language Processing (NLP) & Machine Learning Technology का use करके conversation करता है। ChatGPT को November 2022 मे Launched किया गया।

तो आखिर आपको समज आ गया होगा की ChatGPT kya hai तो चलिये आगे बढ़ते है।

ChatGPT काम केसे करता है?

क्या आपको पता है की चैटजीपीटी काम केसे करता है। यदि आपने ये जान लिया की आखिर What is ChatGPT तो फिर आपके लिए आसान हो जाएगा ये जान ना की How does ChatGPT work? चेट जीपीटी Generative Pre-trained transformer के architecture पर आधारित है ये एक Neural Network पर trained model है जिसमे internet से massive database को खिचने की क्षमता है।

ChatGPT Largest language model है। ये Reinforcement learning techniques, NLP & machine learning का use करके खुद ही सीखता, समजता ओर human की तरह conversation करता है।

ChatGPT से क्या कर सकते है?

ये तो जान लिया की What is ChatGPT? लेकिन यहा आप जानेंगे की ChaGPT के क्या फायदे है? (What are the benefits of using ChatGPT?) इसे केसे उपयोग कर सकते है (How to use ChatGPT) व इससे क्या क्या कर सकते है? क्या आप जानते है इन सवालो के जवाब यदि नहीं तो हम बताते है आपको शुरू से start करते है।

How To Use ChatGPT?

क्या india मे chatgpt use कर सकते है… हाँ आप इंडिया मे इसका उपयोग कर सकते है बस कुछ कुछ जगह पर इसे banned कर दिया गया है। तो हम simple steps मे बताते है की आप chatgpt को access/उपयोग केसे कर सकते है।

  • किसी Browser मे ChatGPT Open AI की official website खोले।
  • उसमे Email ओर Password डालकर registration करे।
  • Browser के अनुसार विभिन्न AIPRM for ChatGPT जेसे extension का use कर सकते है।
  • ID से login करके आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी topic पर वहा से conversation start कर सकते है।

नोट:- ChatGPT काफी सारी Indian languages को understand कर सकता है ओर support करता है।

Benefits of Using ChatGPT?

अब आते है main point की तरफ – ChatGPT के उपयोग से आपको क्या फायदे या लाभ मिल सकता है। इससे क्या क्या कर सकते है। चलिये एक एक करके जानते है:-

  • Efficient Communication: 24/7 time के लिए किसी भी समय कोई भी बात कर सकता है। ओर जानकारी ले सकता है।
  • Multilingual Support: ChatGPT काफी भाषाओ मे बात कर सकता है व समज सकता है including hindi.
  • Broad Data: ChatGPT के पास काफी बड़ा database है ओर techniques है जिससे किसी भी topic के सवालो के जवाब या जानकारी दे सकता है। जेसे: Gaming, Programming, Business, Companies, Reading & Solving, Technical आदि से संबन्धित field की जानकारी ले सकते है।
  • Easy Accessibility: ChatGPT को काफी माध्यमों (Chatbots, messaging apps, websites etc.) से आप access कर सकते हो।

What are the limitations of ChatGPT?

आप को ये तो पता चल गया की What is ChatGPT ? (chat gpt kya hai) ओर इससे क्या क्या कर सकते है। लेकिन आपको पता है की इससे क्या नहीं कर सकते है इसकी भी काफी सिमाए है। ये एक open source AI & machine learning based मॉडल है।

  • Limited Knowledge: इसमे limited knowledge है ये दुनिया की हर बात नहीं जानता है। अभी अभी कुछ जानकारी बाकी है (Niche) जो की इससे मालूम नहीं है।
  • Lack of empathy: इसमे emotions या empathy या sensitivity नहीं है ये सिर्फ एक मशीन की तरह work करता है।
  • Inability to reason: इसे जिस तरह trained किया गया है उसी तरह ये किसी question का जवाब देता है बल्कि उससे हट कर उसके पीछे के reason को नहीं समज ओर देख पाता है।
  • Security Concerns: Open AI के stock (डाटा) मे किसी भी तरह के malicious actors का attack हो सकता है। इसके जरिये codex मे खराबी (vulnerable) करके गलत या harmful content दिखया जा सकता है।

नोट:- मे ChatGPT का review दु तो ये ज़्यादातर तो सही content पेश करता है लेकिन कभी कभी गलत तरह से कंटैंट दिखा देता है जो की सही नहीं होता है।

ChatGPT से पेसे केसे कमाए?

यहा हम बताएँगे की आप Chatgpt का use करके money earn केसे कर सकते है। ओर ChatGPT का business मे केसे use कर सकते है।

  • ChatGPT से content लेकर आप blogs लिख सकते हो, Website kaise banaye ये सीख सकते हो ओर blogging के through paise kama सकते हो।
  • अपने business के लिए ChatGPT से Various types के ideas ले सकते हो ओर अपने business को बढ़ा सकते हो।
  • Freelancing जेसी websites से projects लेकर ChatGPT के जरिये Projects को complete कर सकते हो ओर money earnings कर सकते हो।
  • ChatGPT के द्वारा किसी skill/ techniques को सीख कर youtube ओर blogging के द्वारा पेसे कमा सकते हो।

ChatGPT Plus & GPT 4

हाल ही मे अभी OpenAI ने अपना Plus Plan launch किया है जिसमे ChatGPT की speed (turbo) ओर भी बढ़ जाएगी ओर काफी सारे new features भी डाले गए है। कुछ समय पहले GPT 3 के बाद GPT 4 launch की बात की गई है जो की इसकी release 2023 मे first quarter मे हो सकती है।

Conclusion

ChatGPT का कोई App नहीं निकाला हुआ है इसके web version को download कर सकते हो। हमने यहा ChatGPT से सबंधित पूछे जाने सारे सवालो(जेसे: what is ChatGPT) के जवाब ओर जानकारी यहा दे दी है यदि इस जानकारी से जुड़ा कोई भी doubt या question हो तो बेजीजक आप contact us page के जरिये पुछ सकते है। अब आपसे अलविदा चाहते है। फिर मिलते है नई जानकारी ओर नई tech news के साथ जय हिन्द।

चेट जीपीटी 3 का क्या मतलब है?

OpenAI का फिलहाल Chatbot GPT 3 technology पर work कर रहा है। जो की हाल ही मे announce हुआ है इसे upgrade करके GPT 4 आने वाला है।

Is ChatGPT free?

हा, ChatGPT free Available है साथ ही इसका Plus version भी उपलब्ध है। इसमे कुछ nominal charges लगेंगे। जो की faster version है ओर turbo के नाम से जाना जाता है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK