Mission Impossible 7 मे उड़ाई गई ट्रेन असली – इसमे कितनी सच्चाई

Mission Impossible फिल्म टॉम क्रूज के नाम से जानी जाती है। अभी हाल ही मे एक न्यूज वाइरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है की मिशन इंपोसिबल 7 मे एक सीन के दोरान असली ट्रेन को उड़ा दी गई थी तो इस बात मे कितनी सच्चाई है ओर इस सीन का पूरा मामला क्या है ये इस लेख मे हम आपको बताएँगे। जेसा की सभी जानते है की mission impossible फिल्म टॉम क्रूज के स्टंट ओर एक्शन की वजह से काफी चर्चा मे बनी रहती है।

टॉम क्रुज़ की अपकमिंग फिल्म मिशन इंपोसिबल का 7 पार्ट कुछ ही दिनो मे रिलीज होने वाला है भारत मे इस फिल्म की पहले से एडवांस बूकिंग भी चलने लगी है। इसी फिल्म मे एक ट्रेन वाला सीन फिल्माया गया है उसी को लेकर खबर वाइरल हो रही है तो चलीये जानते है आखिर सच क्या है।

एमआई 7 फिल्म मे अधिकतर स्टंट खुद टॉम क्रूज करते है ओर उनका धमाकेदार एक्शन ओर स्टंट इतना हेरतअंगेज़ होता है की लोग इनके फेन हो चुके है। इसी वजह से मिशन इंपोसिबल के सारे पार्ट को इनके फेंस के द्वारा बहुत प्यार दिखाया गया। इसी के चलते टॉम क्रूज के फेंस की संख्या दिनो दिन बढ़ती है जा रही है अब तो ओर भी ज्यादा इनके फेंस मे बढ़ोतरी हुई है जिस तरह से एमआई 7 की फिल्म के लिए लोग एक्साईटेड है उससे लगता है की लोगो मे काफी जोश मे ओर उम्मीद लगाए बेठे है की कब फिल्म आए ओर कब फिल्म देखने जाए। ये पढे: Youtube का धमाकेदार फीचर: ऑनलाइन गेम्स की टेस्टिंग शुरू

मिशन इंपोसीबल 7 का ट्रेन वाला स्टंट

वेसे आपको पता नहीं हो तो हम बता दे की अब तक के एमआई के जीतने भी पार्ट्स उसमे अधिकतर स्टंट टॉम क्रूज ने खुद ने किए है। इसी बात की वजह से फेंस इन्हे पसंद करते है। Mission Impossible – Dead Reckoning Part One मे एक द्रश्य फिल्माया गया है जो की ट्रेन का है। इस ट्रेन वाले सीन की शूटिंग के विडियो को टॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही बताया के “ये ट्रिकी था , लेकिन इस पूरे शूट के बाद जो परिणाम सामने आया वो इसे बेहतरीन ओर बेशकीमती बनाता है”

ये लिख कर टॉम ने शूटिंग की विडियो टिवीटर हेंडल पर शेयर कर दी। अगर वीडियो मे देखे तो एक चलती हुई ट्रेन के ऊपर टॉम ओर एसाई मोरालेस आपस मे फाइट कर रहे थे। ये शूट एक ट्रेन के ऊपर हो रहा था। हम बताड़े की ये ट्रेन कोई VFX से बनाई गई नहीं है बल्कि इसे बनाया गया था इस शूटिंग के दोरान ताकि इसे बाद मे उड़ा दिया जाए। ये पढे: Salman Khan व लीला भंसाली के साथ बातचीत – नई अपकमिंग फिल्म

एमआई 7 के डाइरेक्टर ने बताई ट्रेन की सच्चाई

मिशन इंपोसिबल 7 फिल्म के डाइरेक्टर “क्रिस्टोफर मेक्वायर” ने BTS विडियो के जरिये कहा की “इस सीन को ओर भी बेहतरीन बनाना चाहते थे इसके लिए उन्हे एक ट्रेन की जरूरत थी लेकिन ऐसी ट्रेन उन्हे कही मिली नही ओर टाइम को बर्बाद नहीं करते हुए उन्होने इस ट्रेन को खुद से ही बनवा दिया जो ट्रैक पर चल सके”। ये पढे: बॉलीवुड बादशाह अजय देवगन ने खरीदी नई प्रॉपर्टी जानें किमत

आने वाली फिल्म Mission Impossible 7 की रिलीज़ 12 जुलाई 2023 को रखी गई है। उम्मीद है की इस दिन उनके फेन टॉम को उनके जबर्दस्त एक्शन ओर स्टंट के साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!