ChatGPT से 5 मिनट मे Resume बनाए: मोबाइल – कंप्युटर से रिज्यूम कैसे बनाए?

आजकल हर इंसान घर पर बेठ कर अपना Resume बनाना चाहता है। काफी सारे Freshers ओर Job seekers होते जिन्हे नहीं पता होते है की आखिर resume मे लिखे क्या या फिर उनके पास कम्प्युटर नहीं हो या फिर उनके पास टाइम नहीं होता है इतना सब कुछ लिखने का लेकिन आज हम आपको ऐसा टूल बताएँगे जिसकी मदद से आपका Resume चंद मिनटो मे बनकर ready हो जाएगा।

जेसा की आप सोच रहे है… हम ChatGPT की बात कर रहे है। हा ChatGPT से भी Resume बनाया जा सकता है। आज हम इस article मे आपको Open AI के ChatGPT से Computer ओर mobile se resume kaise banaye in hindi ये बताएँगे ओर इसकी पूरी जानकारी देंगे।

रिज्यूम क्या होता है?

हम आपको एक quick overview दे देते जिन्हे नहीं पता की Resume kya hota hai? वो जान ले की Resume एक ऐसा document होता है जिसमे व्यक्ति की Eligibility, Work Experience, skills ओर talent के बारे मे जानकारी होती है। Resume का उपयोग तब किया जाता है

जब कोई व्यक्ति किसी company/ organization मे किसी job post के लिए interview देने या Apply करने जा रहा हो।

रेज्यूम मे अपनी educational qualification, work experience ओर skills की सम्पूर्ण जानकारी होती है। जिससे अपनी सपनों की नोकरी पाने मे काफी मदद मिलती है।

काफी लोग Resume को ही CV( Curriculum Vitae) कहते है। ओर search करते है की CV kaise banate hai? लेकिन हम बता दे की ये दोनों अलग अलग चीज है। तो फिर CV kya hota hai?

सीवी क्या होता है?

वेसे देखा जाए तो Resume ओर CV मे काफी कम फर्क होता है (Resume Vs CV) Resume अधिकतर एक page का होता है ओर CV generally 2-3 पेज का होता है। CV मे आपकी Detailed जानकारी होती है। इसमे आपकी शेक्षणिक ओर Profession, skills ओर Capability से जुड़ी विस्तृत जानकारी होती है।

आप ChatGPT से online Resume kaise banaye? इस लेख मे हम आपको Resume की जानकारी देंगे।

चैटजीपीटी क्या होता है?

वेसे आज के टाइम मे हर व्यक्ति जानता है की chatgpt kya hai? लेकिन यदि किसी को पता नहीं हो तो हम बता दे की chatgpt एक AI (artificial intelligence) based chatbot है। जो की काफी उपयोगी साबित हुआ है। इसकी ऊपर हमने पहले से article लिखा हुआ है वहा से आप chatGPT क्या है ओर ChatGPT kya kar sakta hai इसकी जानकारी ले सकते है।

मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाए?

क्या आपको पता है? mobile se resume kaise banate hai? नहीं, तो हम आपको बताएँगे की ChatGPT का उपयोग करके mobile से Resume kaise banaye. आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हमने यहा आसान तरीका बताया हुआ है उसे step by step फॉलो करे।

  • सबसे पहले Open AI Chat-GPT की Website खोले।
  • अपनी Email-ID डालकर sign in करे ओर यदि पहले Account नहीं create किया हो तो Gmail ID डालकर Register कर ले log in करे।
  • उसके बाद आप Chat GPT free Plan use करते है या फिर ChatGPT Plus Membar होतो उसका dashboard open करे।
  • उसमे new chat चलाये।
  • अब output language set करे यदि Marathi, Hindi Resume चाहिए या फिर English मे तो उसे अपनी इच्छा अनुसार select करे।
  • अब आप type करे।

“Write a resume for [job type], Name – [applicant name], Education – [Degree name year], Email – [email id], certifications – [additional certificates], Skills – [names]”

  • Example के लिए हम इसमे कुछ details भरते है आप नीचे देखे

Write a resume for Vikas Sharma, Education – BCA 2023, MLS University, Email – [email protected], certifications – Java & Python from Star Certifications, Skills – Web Develop, Excel Expert

  • इसके बाद पूरा Simple Resume आपके सामने आ जाएगा।
  • अब Google Playstore (Android Phone) या Apple store(iPhone device) से MS Word को Install करे।
  • अब सारी details को चैट जीपीटी से Copy करे ओर Word मे Paste करे।
  • अब आपकी इच्छा अनुसार यदि कुछ changes करने हो तो कर सकते है।
  • उसके बाद उस document को save करले।
  • यदि आप को hardcopy चाहिए हो तो Print कर वा दे अन्यथा उसे उपयोग करे।

कंप्यूटर मे रिज्यूम कैसे बनाए?

computer मे apna resume kaise banaye or PDF download kare? इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है। Step by Step हमने आसान स्टेप्स बताए हुए है। इन्हे फॉलो करे ओर ChatGPT से just 2 मिनट मे अपना free मे रिज्यूम तेयार करे।

  • सबसे पहले Open AI की official Website ओपेन करे।
  • उसमे ChatGPT Chatbot पर login करे।
  • अब New Chat पर दबाये ओर lanaguage select करे जिस भाषा मे आपको resume चाहिए हो।
  • अब simply आपको search box मे लिखना है:

“Write a resume for [job type], Name – [applicant name], Education – [Degree name year], Email – [email id], certifications – [additional certificates], Skills – [names]”

  • Example के लिए हमने कुछ details भरि है उन्हे देखे।

Write a resume for Vikas Sharma, Education – BCA 2023, MLS University, Email – [email protected], certifications – Java & Python from Star Certifications, Skills – Web Develop, Excel Expert

  • हमने जो ऊपर जानकारी दी है उसमे अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी add कर सकते है जेसे: References, work Experience, objective या Hospital के लिए बना रहे हो तो Hospital experience आदि अपने अनुसार add कर सकते है।
  • सारी information लिखने के बाद search पर दबाये ओर enter करे।
  • अब generate resume को आप ms word होतो उसमे paste करे या फिर online word open करे ओर उसमे paste करके resume को PDF मे download कर ले।
  • अब इस Resume को जेसे चाहे वेसे आप use कर सकते हो। चाहे offline हो या फिर online interview हो।

चैटजीपीटी Prompts से रिज्यूम कैसे बनाए?

आजकल ChatGPT काफी broad level पर उपयोग होने लगा है। काफी व्यक्ति search करते रहते है की ChatGPT Prompts का उपयोग करके Resume kaise banaye? इसे हर तरह के व्यक्ति उपयोग कर रहे है। जिसकी वजह से आम व्यक्ति की privacy खतरे मे है

चैटजीपीटी मे AIPRM नाम का Extension होता है। जिसके prompts का उपयोग करके आसानी से काफी कार्य कर सकते है। यहा हम ChatGPT Prompts for Resume बताएँगे। जिनका उपयोग करके resume ओर cover latter free मे ऑनलाइन बना सकते है।

  • सबसे पहले AIPRM वैबसाइट को ओपेन करे।
  • उसमे “Install AIPRM for ChatGPT” पर Click करे।
  • आप सीधा chrome web store पर पहुच जाएंगे उसमे AIPRM Extensions दिखाई देगा।
  • उस extension को Chrome मे download करके add कर ले।
  • एआईपीआरएम Extension को enable करे।
  • अब ChatGPT Open करे उसमे AIPRM Integration का Dialog box दिखाई देगा।
  • उसे allow कर दे ओर AIPRM को ChatGPT के साथ Integrate कर दे।
  • अब screen पर काफी सारे AIPRM Prompts दिखाई देंगे।
  • उसमे आपको search option पर दबाना है ओर टाइप करना है Resume.
  • वहा आपको 10-14 Prompts दिखाई देंगे जिसमे Cover letter creator ओर Resume generator दोनों शामिल होंगे।
  • उसमे से किसी एक Resume Builder पर click करे।
  • उसमे आपको कुछ basic details लिखनी होगी जेसे: summary, skills, job description, job posting, position आदि details लिखनी होगी।
  • ऊपर दी गई details जरूरी नहीं की आप यहि डाले आप Prompt का description पढे ओर समजे की actually मे वो किस चीज की जानकारी चाहता है। तो वो detail provide कर दे।
  • अब enter करे ओर कुछ ही seconds मे आपके द्वारा दी गई डिटेल्स के अनुसार Resume ready हो जाएगा।
  • आप रिज्यूमे को Word या फिर किसी अन्य writer software मे डालकर save कर सकते है ओर अपनी need के अनुसार उपयोग मे ले सकते है।

Conclusion

इस article मे हमने ChatGPT का उपयोग करके Computer मे ओर Mobile से रिज्यूम कैसे बनाए जाते है। इसकी पूरी जानकारी दी है यदि आप चाहे तो अंत मे Resume की soft copy का भी उपयोग कर सकते है या फीर Printer द्वारा उसकी प्रिंट निकाल सकते है।

यदि आपको article पसंद आया हो तो सभी के साथ share करे। ओर अपने दोस्तो ओर जरूरत मंद को भेजे। फिर मिलते है नए trick की साथ जय हिन्द।

जॉब रिज्यूम कैसे बनाते है?

जॉब रिज्यूम बनाने के लिए आपके पास smart device होना जरूरी है। mobile हो या laptop किसी से भी आप बना सकते है। हमने इस article मे ChatGPT के द्वारा रिज्यूम कैसे बनाए इसकी स्टेप बाइ स्टेप process बताई हुई है। जिसे आप पढ़ कर अपनी specific job के लिए ओर general resume बना पाओगे।

मोबाइल में रिज्यूम कैसे बनाते है?

मोबाइल मे रिज्यूम बनाना आसान है बस smartphone मे कुछ Apps होना जरूरी है जेसे Word या wps office जेसे apk apps होने आवश्यक है। ओर ChatGPT पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उससे जरिये बिना कुछ लिखे आसानी से resume बनाया जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी इस लेख मे दी गई है।

क्या चैटबॉट रिज्यूमे बना सकता है?

हाँ, ChatBot resume बना सकता है। आप ChatGPT का उपयोग करके Resume बना सकते है। हमने इस article मे पूरी Guide दी हुई है जिससे आप “Resume kaise banaye chatbot के जरिये ” ये सीख सकते है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK