अभी हाल ही मे Truecaller की तरफ से बहुत ही बढ़ी खबर निकल के सामने आ रही है।Truecaller ने Microsoft के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके जरिये यूजर्स अब अपनी Digital Voice बना सकेंगे। ये फीचर Truecaller के AI असिस्टेंट के साथ जोड़ दिया गया है। यह नया फीचर AI तकनीक पर आधारित है, जो यूजर्स को उनकी खुद की आवाज में कॉल का जवाब देने की सुविधा प्रदान करता है। तो चलिये देखते आखिर पूरा मामला क्या है।
Truecaller AI डिजिटल वॉइस
इस नए फीचर के जरिए Truecaller यूजर्स एक विशेष AI असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हैं, जो उनकी आवाज की नकल करता है और कॉल का जवाब देता है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो व्यस्त होने के कारण सभी कॉल्स का जवाब नहीं दे पाते हैं। ये फीचर सिर्फ प्रीमियम कस्टमर ही उपयोग कर पाएंगे।
इस फीचर का उपयोग केसे करे?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर के पास Truecaller होना आवश्यक है। ये अभी हाल ही मे नया फीचर आया है इसीलिए यूजर को Truecaller को अपडेट करना होगा। उसके बाद यूजर को Truecaller के प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा, खरीदने के बाद App के होम पेज पर AI असिस्टेंट दिखाई देगा।
वहा से AI के सेटिंग्स मे जाना है उसके बाद अपनी आवाज को रिकॉर्ड करे ओर अन्य जानकारी को सही से चुने। उसके बाद पूरी setup करने के बाद उस Digital Voice को आप भी उपयोग कर पाएंगे।
Truecaller और Microsoft की इस साझेदारी से AI तकनीक के उपयोग में एक नया आयाम जुड़ गया है। यह फीचर उन सभी के लिए लाभकारी साबित होगा जो व्यस्त दिनचर्या के कारण सभी कॉल्स का जवाब नहीं दे पाते हैं। Truecaller का यह कदम Artificial Intelligence की दुनिया मे बहुत बढ़ा साबित होगा है।