Jawan Movie Photo leaked – नयनतारा का लूक सोशल मीडिया पर वाइरल

पूरे देश के लोगो के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान की आने वाली फिल्म “जवान” के लिए उनके फेंस काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। उनके फेंस काफी समय से इंतेजार कर रहे है फिल्म के रिलीज़ होने का। फिल्म का निर्देशन एलटी कर रहे है। जो की साउथ की काफी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। इस फिल्म की अभिनेत्री की बात करे तो इसमे आपको नयनतारा देखने को मिलेंगी। अभिनेत्री नयनतारा भी साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है। शाहरुख ओर नयनतारा पहली बार एक साथ फिल्म बना रहे है इसी को देख कर लोगो ने आने वाली फिल्म को काफी प्यार दिखाया है। ओर इसके रिलीज़ होने को लेकर काफी एक्साईटेड है।

जवान फिल्म नयनतारा की तस्वीर लीक

फिल्म जवान लेकर एक बड़ी न्यूज़ निकल कर आई है। फिल्म मे मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली नयनतारा की तस्वीर लीक हो गई है। इस तस्वीर मे देखे तो नयनतारा एक पिंक कलर का सूट ओर रेड कलर का शर्ट पहने हुए है इसी के साथ उनके आगे यैलो कलर के फूल पड़े हुए है ओर एक रूम मे केमरे के सामने दिखाई दे रही है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फिल्म के फेंस का कहना है की ये तस्वीर जवान फिल्म की शूटिंग के सेट का है। ये पढे: Salman Khan व लीला भंसाली के साथ बातचीत – नई अपकमिंग फिल्म

नयनतारा की तस्वीर की सच्चाई

लेकिन हम बता दे की फिल्म के निर्माता ने अभी तक ऐसी कोई भी तस्वीर जारी नहीं की है। ये तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की गई है कोई नयनथरा फेन अकाउंट के नाम के अकाउंट से ट्वीट की गई ठी। उसके केपशन मे “Leaked, Nayanthara’s first look from #Jawan” लिखा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर फिल्म जवान के सेट की नही है बल्कि एक AI से जेनेरेट की गई तस्वीर है। ये तस्वीर असली नहीं है। ओर ना ही जवान फिल्म से जुड़ी हुई है।

Jawan Movie Photo leaked - नयनतारा का लूक सोशल मीडिया पर वाइरल
source: twitter – nayanthara fan account

जवान फिल्म मे 15 से भी ज्यादा स्टार्स

जवान फिल्म मे आपको शाहरुख ओर नयनतारा के साथ 18 ओर भी स्टार्स दिखाई देंगे। जिसको जाने के बाद शाहरुख खान के फेंस इस फिल्म को लेकर ओर भी ज्यादा एक्साईटेड हो जाएंगे। हम बता दे की इस फिल्म मे योगी बाबू जो की एक कोमेडियन है ये, लहर खान, अशलेशा ठाकुर आलिया कुरेशी, रवि राज ओर विलेन के किरदार मे विजय सेतुपति नजर आएंगे। इसके साथ ही रिद्धी डोगरा, संगय, जाफ़र, रवि राज व अन्य अलग अलग किरदारो मे दिखाई देंगे ओर फेंस का फिल जीत लेंगे।

🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK Sony’s : Latest Tech AI Detector For Real and Fake Photos!