जेसा की आप सभी जानते है की कृति सेनन एक बॉलीवुड अभिनेत्री है उन्होने ने अपने प्रॉडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट की है। अनाउंसमेंट करते हुए इसका लोगो शेयर किया। जिससे लोगो मे इस पर काफी कमेंट किए ओर आपस मे चर्चा करने लग गए। कुछ फेंस को कमेंट को देखने के बाद लगता है की कृति ने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया है।
सुशांत सिंह को ट्रिब्यूट
कुछ यूजर्स ने कहा की सुशांत सिंह राजपूत अपने हर केपशन ब्लू बटरफ्लाई इमोजी का उपयोग करते थे। सोशल मीडिया पर ये बात काफी चर्चा मे चल रही है। एक यूजर ने सुशांत सिंह के पुराने कमेन्ट का स्क्रीनशॉट साजा करते हुए एक यूजर को बटरफ़्लाइ इमोजी का मतलब बता रहा था। ये पढे: Ranveer Singh विडियो Viral: दीपिका, राम चरण, तृषा एक साथ दिखे
Netflix पर रिलीज “दो पत्ती” फिल्म
नेटफ्लिक्स पर आने वाली “दो पत्ती” फिल्म मे कृति सनन के साथ राइटर कनिका ढिल्लो, काजोल इस फिल्म मे दिखाई देगी। कृति ने अपनी पहली फिल्म जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है उसका अनाउंसमेंट किया। उसमे कनिका ढिल्लो को-प्रोड्यूसर रहेंगी। इस फिल्म से पहले कृति ओर काजोल ने एक साथ दिलवाले फिल्म मे काम किया था जो की 2015 मे रोहित शेट्टी के द्वारा रिलीज़ की गई थी। इसको तकरीबन 8 साल हो गए है तो 8 सालो के बाद काजोल ओर कृति सनन एक साथ एक फिल्म मे काम करेगी।
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म दो पत्ती के लिए बुधवार को कृति ने बताया था ओर इसकी जानकारी अपने फेंस को दी थी।