Kia Seltos Facelift : 4 जुलाई को लॉंच – धमाकेदार फीचर्स ओर लूक

Kia कंपनी की गाड़ियो का आने वाला है एक नया मॉडल जो काफी अलग होने वाला है। कंपनी ने बताया है की वो Seltos फेसलिफ्ट को लॉंच करने वाले है। इस मॉडल को 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है की ये बिलकुल नए फीचर्स के साथ आएगी ओर काफी सारे इसमे बदलाव देखने को मिलेंगे।

Kia Seltos Facelift मॉडल

ये मॉडल मीडियम साइज़ का है। एसयूवी सेगमेंट मे मीडियम साइज़ के मॉडल काफी प्रचलित है। ये सबसे पहले 2019 मे लॉंच की गई थी। कंपनी ने शुरुआत मे डेढ़ लाख के करीब seltos को विभिन्न मार्केट मे भेजा था। उस समय कंपनी ने काफी स्टॉक दुनियाभर के मार्केट मे भेजा था। लेकिन अब कंपनी ने इस नए मॉडल की घोषणा की है। इस नई seltos फ़ेसलिफ्ट को कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार 4 जुलाई तक लॉंच करेगी।

कंपनी का कहना है की इस मॉडल मे काफी बदलाव किए गए है। काफी रूमर्स के मुताबिक ये मॉडल मारुति सुजुकी ग्रेंड ओर हूँडई क्रेटा को टक्कर दे सकती है। उसके टक्कर मे रहेगा ये मॉडल। कंपनी ने इस आने वाले मॉडल का एक टीजर जारी किया है। जिसमे देखेंगे तो मॉडल की आगे का पूरा नया लूक दिखाई दे रहा है बिलकुल नई डिजाइन मे देखने को मिला है। इससे लगता है की इस मॉडल मे काफी कुछ बदलाव किया गया है।

कंपनी की जारी की गई जानकारी के अनुसार Kia Seltos फ़ेसलिफ्ट 2023 मॉडल मे आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ओर 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा। काफी लोग कह रहे है की इसमे 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजिन भी शामिल किया जाएगा। इस मॉडल के हार्डवेर लूक को काफी अपग्रेड किया गया है इसमे नए टेललाइट्स दिखाई दे सकती है ओर साथ ही नए हेडलेंप्स भी आ सकते है।

ये पढे – ब्रेकिंग न्यूज़ – बैंक से पेसे खाली, नया तरीके – ऐप के जरिये ठगी

वेसे तो काफी सारे बदलाव दिखाई देंगे इस मॉडल मे लेकिन उन मे खास आपको एलईडी डीआरएल, बड़ी ग्रील्स, ओर नया बम्पर देखने को मिल सकता है। अगर गाड़ी के अंदर की बात करे तो इसमे जो डेशबोर्ड ओर कैबिन है इनको नए लूक मे देख पाएंगे।

Kia Seltos फ़ेसलिफ्ट मॉडल फीचर्स

यदि फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंट सिस्टम मिलेगा जिससे अन्य फीचर को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इस सिस्टम के साथ आपको ऑटोमैटिक एसी, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल ओर स्टॉप एंड गो जेसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।

ये थे कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जो आपको इस मॉडल मे देखने को मिलते यदि हम इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको एबीएस, ईबीडी, वीएसएम, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडीएएस, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ओर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जेसे फीचर्स देखने को मिले सकते है। साथ ही इस मॉडल मे 6 एयरबेग्स आएंगे जो सेफ़्टी के लिए काफी उपयोगी है।

ये पढे – WhatsApp ने बंद किया ये फीचर – अब यूजर्स इस वर्जन को Use नहीं कर पाएंगे

बहुत से लोग इस मॉडल का इंतेजार कर रहे थे ओर काफी लोग इसे खरीदने का सोच रहे है तो उनका इंतेजार करने का समय अब खत्म होता है क्यो की आ कुछ ही दिनो मे ये मॉडल लॉंच हो जाएगा। उसके बात ही पता चलेगा की आखिर गाड़ी का परफॉर्मेंस कितना है। ओर क्या ये गाड़ी हूंडाइ क्रेटा को टक्कर दे पाएगी ये आने वाला समय ही बताएगा तब तक सेफ रहे सुरक्षित रहे।

🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK Sony’s : Latest Tech AI Detector For Real and Fake Photos!