हाल ही मे हुई घटना के अनुसार पुलिस ने बताया की अब स्केमर्स कुछ ऐसे ऐप्स का उपयोग ले रहे है जिससे उपयोगकर्ता के मोबाइल या कम्प्युटर का पूरा एक्सैस किसी हैकर, स्केमर के पास चला जाता है। इसका उपयोग करके स्केमर किसी का भी मोबाइल ओर कम्प्युटर दूर कही बेठ कर इस्तेमाल कर सकता है। इससे स्केमर यूपीआई ओर बैंक की जानकारी हासिल करके लोगो के अकाउंट से पेसे खाली करते जा रहे है। ये काफी लोगो के साथ हो चुका है अभी हाल ही मे आई खबर मे पोलिस की पूरी टीम ने एक गिरोह को पकड़ा ओर उनके पास मे से बहुत से मोबाइल को बरामद किया। पोलिस ने सलाह ने बताया के वो कुछ स्पेशल ऐप का उपयोग कर रहे थे।
ये भी पढे – Jio Phone 5G की Release date, Images leak, Specification जारी
रिपोर्ट के अनुसार, उस ऐप या सॉफ्टवेर का नाम Anydesk है। ये ऐप ऐसा है की जिससे किसी भी इंसान को आपके मोबाइल ओर कम्प्युटर का एक्सैस दिया जा सकता है वो इंसान चाहे 2000 की.मी भी दूर क्यू न बेठा हो फिर भी वो चाहे तो इस ऐप के जरिये अपना मोबाइल ओर कम्प्युटर का उपयोग कर सकता है। इस ऐप को अच्छे काम के लिए निकाला गया था लेकिन अब इसका काफी गलत उपयोग होने लगा है।
इस ऐप का उपयोग ठगी करने के लिए स्केमर कुछ इस तरह से करते है। की आपको पहले एक लिंक भेज देंगे या फिर कॉल करेंगे ओर किसी भी तरह का लालच देकर उस लिंक पर दबाने को कहेंगे ओर ऐप को इन्स्टाल करने को कहेंगे। यदि आप इन्स्टोल करते है तो आप से उस ऐप को खोलने को बोला जाएगा ओर खोलते ही उस मे एक कोड आता है जो तकरीबन 7-10 नंबर का होता है वो बताने को कहेंगे यदि आप ऐसा करते है तो आपके मोबाइल का सारा कंट्रोल स्केमर के पास चला जाएगा।
ये पढे – Google Album Archive बंद होने वाला है – अपने डाटा का backup जरूर ले
इसी तरह से आपको कोईसा भी लालच देकर ये सॉफ्टवेर डाउनलोड ओर इन्स्टाल करने के लिए उकसा या जाएगा जिससे आप का काफी नुकसान हो सकता है आपकी प्राइवेट जानकारी बैंक की जानकारी ओर भी काफी कोन्फ़ीडेंशल जानकारी स्केमर के पास चलि जाएगी जो की आपके लिए बहुत गलत साबित हो सकती है।
वेसे Anydesk सॉफ्टवेर काफी उपयोगी है इसे अगर समज कर ओर सावधानी से उपयोग मे लिया जाये तो ये काफी उपयोगी साबित होगा। बस ध्यान से उपयोग करना होगा इसमे आईडी नंबर होते है जो किसी के साथ शेयर न करे सेफ रहे ओर सुरक्षित रहे।
ये भी पढे – Titanic: टाइटन Submarine, लापता यात्री, अद्भुत गहराई का रहस्य