SatyaPrem ki katha फिल्म ने मचाया धमाल – पहले दिन का Box office कलेक्शन

सत्यप्रेम की कथा मूवी का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार बकरा ईद होने के वजह से फिल्म के कलेक्शन मे काफी मदद मिली है। दूसरी तरफ आदिपुरुष की फिल्म मे गिरावट दर्ज की गई है उससे कही ज्यादा कमाई सत्यप्रेम की कथा मूवी करती हुई दिखाई दे रही है। कार्तिक आर्यन ओर कियारा आडवाणी की मूवी सत्यप्रेम की कथा काफी पोपुलर बनती जा रही है ये इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है क्यो की उम्मीद से ज्यादा ही कलेक्शन दर्ज किया गया है।

सबको लग रहा था की फिल्म शहजादा की तरह 6 से 7 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाएगी लेकिन ईद होने की वजह से पहले ही दिन मूवी ने 9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। कहा जा रहा है की पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से वीकेंड पर फिल्म की कमाई मे ओर बढ़ोतरी हो सकती है। दूसरी तरह आदिपुरुष फिल्म की कमाई मे दिनो दिन गिरावट होती दिखाई दे रही है। बुधवार को फिल्म ने डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई की थी वही उसके अगले दिन रिपोर्ट अनुसार 0.90 करोड़ की कमाई ही हो सकी थी।

ये पढे – अवैध जलसंयंत्रों का जलमग्नता पर प्रभाव: पृथ्वी की धुरीय गति हुई विचलित

आदिपुरुष मूवी ने कुल कारोबार 281 करोड़ का कर लिया है अब तक वेसे ऐसे ही चलता रहा था मूवी का कारोबार 300 करोड़ भी नहीं पहुच पाएगा। लेकिन देखा जाये तो सत्यप्रेम की कथा फिल्म लोगो को ज्यादा आकर्षित कर रही है। लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। अब देखना यह है की सत्यप्रेम की कथा फिल्म एंड मे बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाएगी। जिस तरह का मार्केट मे महोल चल रहा है उससे लगता है की विवाद ओर विरोध के कारण आदिपुरुष फिल्म की कमाई ओर भी घटती जा रही है ओर सत्यप्रेम की कथा मूवी आने से मूवी मे ओर भी ज्यादा गिरावट हो सकती है।

आखरी मे देखना यही है की सत्यप्रेम की कथा मूवी कितनी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है ओर क्या आदिपुरुष फिर से सामान्य स्तर पर आ पाएगी। ये सब आने वाले समय मे पता चल पाएगा। हम यहा अपडेट देते रहेंगे।

🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK Sony’s : Latest Tech AI Detector For Real and Fake Photos!