सनी देओल ओर अमीषा पटेल जो की पुरानी फिल्म गदर मे एक साथ काम किया था। इनकी आने वाली फिल्म Gadar 2 जो की सिक्वल मूवी है। इसके रिलीज होने की तारीख 11 अगस्त को रखी गई है। इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा था की इनकी पुरानी फिल्म गदर 1 का गाना “उड़ जा काले कावा” गुरुवार को रिलीज़ होगा जो की हो चुका काफी पोपुलर बन चुका है। यूट्यूब पर इस गाने के व्यूस एक ही दिन मे 15 मिलियन से अधिक चले गए है।
इस मूवी के फेंस इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। उसके पहले अनिल शर्मा ने इस गाने का टीजर शेयर किया था। जिसमे अमीषा पटेल ओर सनी देओल दिखाई दे रहे था। इस टीजर मे दोनों ही एक पुराने अंदाज मे दिखाई दे रहे थे। बिलकुल पुरानी वाली गदर एक प्रेम कथा मूवी मे था जेसा दिखाई दे रहा था। इसी टीजर के कैपशन मे लिखा हुआ था के “समय को रोकने वाली लव स्टोरी के लिए तेयार रहे”।
ये पढे – मोबाइल की Live Location कैसे पता करे – 3 आसान तरीके
पहली गदर मूवी के सीक्वल को स्वतंत्रता दिवस के मोके पर रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो मे देख पाएंगे। गदर 2 का उड़ जा काले कावां गाने को 29 जून को रिलीज किया गया था। जो की काफी पोपुलर बन चुका है इस गाने के सिंगर का नाम उदित नारायण है जो पहले से ही काफि गाने बना चुके है।
ये पढे – Apple का लेटैस्ट Version वॉच Stickers – Yoga Day Challenge
उदित नारायण ने ही पुरानी फिल्म गदर एक प्रेम कथा का गाना गया था। वेसे काफी रुमोर्स थे की इस नए गाने मे ज़ुबिन नोटियाल गाने वाले है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। “गदर 2 द कथा कंटीन्यू” के निर्देशक अनिल शर्मा है व इस फिल्म मे आपको सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कोर, लव सिन्हा, गोरव चोपड़ा ओर मनीष वाधवा देखने को मिलेंगे। उम्मीद है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी ओर फेंस का दिल जीत लेगी।