WhatsApp ने निकाले 4 नए फीचर्स: सिर्फ इन Users को मिलेंगे – यहा देखे

WhatsApp की तरफ से निकले 4 बड़े features. WhatsApp एक instant messaging app है जो की दिनो दिनो पोपुलर होता जा रहा है। इस Messenger के कस्टमर एक साथ कहि फीचर्स का उपयोग कर सकते है। WaBetaInfo के अनुसार WhatsApp मे 4 बड़े फीचर निकाले गए है। जो की काफी उपयोगी है। इन नए फीचर मे unknown caller silent मोड़, community मे groups mention, मैसेज एडिटिंग, ओर community एंट्री points फीचर्स शामिल है। ये सारे फीचर IOS users ओर android के beta version के लिये available है।

WhatsApp New Features

WhatsApp मे Unknown Caller Silent का फीचर निकाला है इसमे यदि आपको कोई ऐसा व्यक्ति कॉल लगता है। जो आपके contact लिस्ट मे न हो। उसे आप इस फीचर द्वारा silent मोड पर डाल सकते है। इसके लिए आपको सेटिंग्स के अंदर प्राइवसी ऑप्शन मे जाकर इस फीचर को शुरू कर सकते है। WhatsApp का दूसरा नया फीचर community announcement groups के लिए निकाला गया है इस फीचर के जरिये admin अब कम्यूनिटी मे groups को mention कर सकता है उसे Highlight के तोर पर डाल सकता है।

WhatsApp का तीसरा बड़ा फीचर जो अब तक लगभग सभी users को प्राप्त हो चुका है ये फीचर Edit sent message के लिए निकाला गया है इस फीचर के जरिये भेजे मैसेज को 15 मिनट के अंदर अंदर वापस आप एडिट करके मैसेज पुनः भेज सकते है। ये फीचर सिर्फ मैसेज को correct करने के लिए निकाला गया है। चोथा ओर आखरी फीचर जो की community से related हि है इसमे कम्यूनिटी announcement ग्रुप मे टॉप पर एक बटन जोड़ा गया है जिससे आप direct कम्यूनिटी गग्रुप्स को खोल सकते है।

ये भी पढे – Instagram लॉंच करेगा ChatGPT जेसा AI Chatbot – दोस्त बनाएगा , मैसेज लिखने मे मदद करेगा

WhatsApp Update for New Feature

दिये गए फीचर्स मे से कुछ फीचर WhatsApp के अपडेट के जरिये सभी को मिल चुके है। लेकिन इन मे से कुछ फीचर ऐसे भी है जो सिर्फ IOS users के लिए जारी किए गए है ये फीचर अभी android के beta users के लिए नीकाल दिये गये है। यदि आप को ये फीचर अभी भी नहीं मिले है तो आप अपने Google PlayStore/ Apple appstore मे जाकर अपने WhatsApp को लेटैस्ट वर्शन पर अपडेट कर दे जिससे आपको ये फीचर्स तुरंत मिल जाएंगे।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!