Instagram लॉंच करेगा ChatGPT जेसा AI Chatbot – दोस्त बनाएगा , मैसेज लिखने मे मदद करेगा

अब Instagram भी अपना AI Chat launch करने वाला है जेसा की आपने टाइटल मे पढ़ा होगा। AI तकनीक आजकल काफी ज्यादा प्रचलन मे आ गई है जहा देखो वहा AI से काम करा जा रहा है चाहे वो पढ़ाई हो या entertainment. गूगल ने भी अपना Bard AI chatbot लॉंच किया था वेसे ही Open AI ने अपना ChatGPT करा था। अभी के समय मे हर इंसान अपने काम को आसान बनाना चाहता है।

इसके लिए वो ऐसी Automatic तकनीक का उपयोग करते है सबसे दिलचस्प बात ये है की AI Chatbot इतने एडवांस होते है की खुदसे सारा काम कर सकते है। वो एक दोस्त की तरह टीचर की तरह ओर स्टूडेंट की तरह behave करता है। इसी वजह से आजकल AI चैटबोट इतना फ़ेमस हो गया है।

इसी को देखते हुए instagram मे भी अब AI Chatbot लाया जा सकता है। जिस तरह Snapchat मे My AI नाम का एआई चेटबॉट है जो की traveling planning ओर occasion पर gift का सुजाव देना आदी कार्य कर सकता है। माइ एआई बहुत से मैटर मे पहले से ही काफी controversy मे पड़ चुका है। वेसे ही Instagram AI Chatbot मे भी काफी सारे ऐसे फीचर डाले जाएंगे जो काफी उपयोगी होंगे।

Instagram AI Chatbot

इंस्टाग्राम मे एआई Chatbot के खोजकर्ता Alessandro Paluzzi है। उन्होने ने Instagram के कोड को reverse-engineer करने मे ओर AI chatbot को खोजने मे कामयाब हुए। Paluzzi ने अपने twitter हैंडल पर एक ट्वीट करके कहा की इंस्टाग्राम AI agents पर काम कर रहा है जिससे आपकी chat को ओर भी ज्यादा मजेदार बनाया जा सके ओर आपके अनुभव को ओर भी ज्यादा अच्छा बना सके।

Instagram AI Chatbot features

twitter पर Paluzzi ने ट्वीट करके इस AI agent chatbot के फीचर की जानकारी दी। की कोन कोन से मुख्य फीचर इसमे आने वाले है।

  • ये एआई चैटबॉट आपके सवालों के जवाब देगा ओर पूछने पर suggestions भी देगा।
  • इसमे 30 AI के Characters मिलेंगे उन मेसे आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है।
  • ये AI Agent बताएगा की आप अपने आप को कैसे एक्सप्रेस करे।
  • आपको मैसेज लिखने मे मदद करेगा।
  • ये बिल्कुल दोस्त की तरह बात करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार ये सारे features आपको AI Agents याने एआई चैटबॉट के द्वार दिये जाएंगे।

ये भी पढे – OnePlus ने निकाला 5G मोबाइल 8 GB RAM, 108 MP कैमरा के साथ

Instagram AI Agent Launch

Instagram/ मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने AI characters के बारे मे भी जिक्र किया था। वो पहले ही advertisement ओर Instagram filter को बेहतर करने के लिए AI का उपयोग कर रहे है। अभी तक Instagram की तरफ से कोई भी पेशकश नहीं की गई है। अभी तक नहीं बताया गया है की AI Agent (Chatbot) को कब तक launch किया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही ये फीचर इंस्टाग्राम के users को मिलेगा।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK