बिज़नस ओर वैबसाइट को Grow करे – WhatsApp के Channel फीचर से

WhatsApp लाया है एक ओर नया फीचर जिसका नाम है “Channel” जो की काफी उपयोगी साबित हो सकता है। Meta कंपनी के सीईओ “मार्क जुकरबर्ग” इस फीचर की घोषणा WhatsApp Blog पर ओर instagram पर कर दी है। ये फीचर बहुत समय से काफी सुर्ख़ियो मे चल रहा था लेकिन मेटा ने ये फीचर लॉंच कर दिया है। चैनल नाम का फीचर पहले से ही इंस्टाग्राम मे मोजूद है ये फीचर भी बिल्कुल इससे मिलता जुलता है ही है लेकिन WhatsApp इंस्टाग्राम से काफी अलग तरह से उपयोग होता है क्यो की ये मेसेंजिंग ऐप जॉब्स के, बिज़नस के आदि फील्ड मे उपयोग होने लगा है instagram का उपयोग अधिकतर entertainment के लिए होता रहा है।

WhatsApp का Channel फीचर

WhatsApp का चैनल फीचर काफी useful होने वाला है। इस फीचर के जरिये कोई भी यूसर किसी भी organization से सीधे अपडेट पा सकेगा। उदाहरण के लिए न्यूज देखने के लिए लोग न्यूज़ टीवी, या पेपर को देख कर सारी खबरों की अपडेट लेते है उसी तरह इस चैनल फीचर को बनाया गया है इसमे WhatsApp की तरफ से directory बनाई जा रही है जिससे लगभग प्रत्येक फील्ड से जुड़ी जानकारी यूसर इस चैनल के माध्यम से ले पाएगा। User जिस चैनल को फॉलो करेगा उसी चैनल की अपडेट उसे मिलेगी।

WhatsApp का Channel आप भी बना सकते है

यदि आप कोई बिज़नस चलाते हो, न्यूज़ agency हो, स्पोर्ट्स, लोकल खबरे, मेडिकल फील्ड की जानकारी देते हो, या वैबसाइट run करते है इसी तरह काफी सारे ऐसे काम है जो लोग अपनी daily life मे करते है ओर बहुत से ऐसे लोग है जो अपने ideas को या बिज़नस को चाहे वो किसी भी फील्ड का हो उसे बढ़ाना चाहता है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना चाहता है। उसके लिए WhatsApp चैनल सबसे अच्छा प्लैटफ़ार्म साबित हो सकता है। इसका उपयोग करके यूसर अपना चैनल बना सकता है उसमे टेक्स्ट, फोटो, विडियो, स्टिकर ओर Poll आदी भेज सकता है जिससे रुचि रखने वाले व्यक्ति उसके कंटैंट तक पहुच सकते है।

WhatsApp चैनल की Privacy follower ओर admin के लिए

WhatsApp Channel सबसे प्राइवेट broadcast सर्विस है। जिसमे एडमिन ओर फॉलोअर की जानकारी निजी रखी जाएगी। इसमे Admin के मोबाइल नंबर ओर प्रोफ़ाइल फोटो को followers को दिखाई नहीं देगी है। ओर दूसरी तरफ यदि कोई user किसी चैनल को फॉलो करता है तो उसके मोबाइल नंबर admin ओर दूसरे followers नहीं देख पाएंगे। हर चैनल की history WhatsApp के सर्वर पर सिर्फ 30 दिन तक सेव रहेगी उसके बाद डिलीट हो जाएगी।

admin चाहे तो अपने चैनल से स्क्रीनशॉट्स ओर भेजे गए मैसेज को ब्लॉक कर सकता है। Admin अपने चैनल मे ओर भी प्राइवसी लगा सकता है जेसे की उसके चैनल को कोन कोन फॉलो कर सकते है या फिर सर्च करने पर directory मे उसका चैनल दिखाई देना चाहिए या नहीं ऐसा काफी सारी सेटिंग्स Admin के हाथ मे होगी वो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सेट कर सकेंगे।

ये भी पढे – WhatsApp ने निकाले 4 नए फीचर्स: सिर्फ इन Users को मिलेंगे – यहा देखे

वॉट्सअप चैनल फीचर की लॉंच डेट

वेसे तो इस फीचर को अन्य कुछ देशो मे लॉंच कर दिया गया है। इसे कोलंबिया ओर सिंगापूर मे लॉंच कर दिया गया है। उन देशो मे एक तरह से टेस्टिंग के तोर पर काम किया जा रहा है जब भारत मे लॉंच होगा तब तक इस फीचर को ओर भी ज्यादा अच्छा बना दिया होगा ओर नई सेटिंग्स को जोड़ दी गई होगी। वेसे Meta के सीईओ ने कहा है की ये फीचर अन्य देशो मे याने की भारत मे भी कुछ ही महीनो मे लॉंच कर दिया जाएगा ओर इस पर चैनल बना भी सकेगा ओर फॉलो भी कर पाएगा।

🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK Sony’s : Latest Tech AI Detector For Real and Fake Photos!