स्पैम कॉल से छुटकारा: Trai लायेगा कॉलर आईडी सिस्टम – नंबर के साथ नाम भी दिखेगा

Breaking News – Trai ने Truecaller जेसे थर्ड पार्टी ऐप जो कोलर का नाम बताने का काम करती है उनके टक्कर मे खुद का नया कॉलर आईडी सिस्टम लॉंच करने की बात कह दी है। ये आइडैनटिटि सिस्टम इतना सक्षम होगा की आने वाली हर स्पैम कॉल का ये पता लगा पाएगा ओर यूसर तक इसकी जानकारी दिखा पाएगा। इससे कोई भी साइबर फ़्रौड होने से पहले ही व्यक्ति सतर्क हो जाएगा। उसे पता चल जाएगा की उसे ऐसे फोन नही उठाने चाहिए।

TrueCaller से बेहतर: Trai ने इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे सबसे मुख्य वजह ये बताई है की सभी व्यक्तियों को थर्ड पार्टी ऐप से छुटकारा दिलाया जा सके क्यो की किसी भी प्राइवेट ऐप का भरोसा नहीं किया जा सकता है। उनमे डाटा लीक जेसी दीक्कते आती है ओर प्राइवसी का खतरा हमेशा मँडराता रहता है। अभी भारत मे बहुत तेजी से TrueCaller ऐप के यूजर्स मे बढ़ोतरी हो रही है। इससे पता चलता है की लोगो का इस तरह के features देने वाली ऐप मे ज्यादा रुचि है। तो ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India: TRAI) ने एसी सर्विस शुरू करने का फेसला कर दिया है जो की कुछ ही समय मे इंडिया मे लॉंच कर दी जाएगी।

स्पैम कॉल ओर साइबर फ़्रौड से राहत: आजकल भारत मे एक ट्रेंड बन चुका है सभी लोग कही न कही अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन सोशियल मीडिया पर डाल देते है जिससे स्केमर उन जानकारीयो का फायदा उठा कर साइबर क्राइम करते है। बहुत से लोग Cyber Fraud का शिकार मोबाइल कॉल से ही हो रहे है। Scammers निजी जानकारी का उपयोग करके कॉल लगाते है ओर बैंक ऑफिसर, दोस्त, लोन देने वाले आदि बन कर साइबर फ़्रौड करते है। ट्राई ने इस सर्विस को एस बनाया है की इसमे पता चल जाएगा की कोन कॉल कर रहा है। जिस तरह Truecaller मे स्पैम कॉल का feature है उसी तरह ये भी काम करेगा।

Read More – Google AI ने दी ChatGPT को टक्कर: इस तरह Google AI का उपयोग करे

थर्ड पार्टी ऐप से डाटा लीक होने की संभावना: अभी के ऑनलाइन मार्केट मे काफी सारे कॉलर आईडी चल रहे है जिनका मुख्य काम कॉल करने वाले का नाम बताना है लेकिन वो सारे ऐप को चलाने के लिए मोबाइल से काफी सारी permission देने की जरूरत पड़ती है। इससे डाटा चोरी होने की संभावना रहती है। इसिलिए ट्राई ने ये सर्विस लॉंच की है जो की सीधे मोबाइल सिस्टम मे अपडेट के जरिये integrate कर दी जाएगी। इससे जुड़ा सारा डाटा ट्राई की निगरानी मे रहेगा तो इसमे डाटा चोरी होने की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!