जियो Sim का बैलेन्स कैसे चेक करते है? Prepaid ओर Postpaid की आसान ट्रिक्स

हैलो दोस्तो आज हम आपको इस लेख मे बताएँगे की चाहे आपके पास postpaid हो या प्रीपैड कनैक्शन आप अपने Jio का Balance कैसे चेक करे? (How to check balance in jio sim) जियो के बैलेन्स चेक करने का आसान तरीका हम आज यहा आपको बताएँगे। जियो सिम के net balance ओर टॉप अप बैलेन्स को चेक करने के काफी सारे तरीके मोजूद है हम आपको सारे तरीके स्टेप बाई स्टेप बताएँगे।

सबसे पहले हम आपको जियो के Postpaid सिम का बैलेन्स कैसे check करें उसकी जानकारी देंगे।

पॉस्टपेड जियो सिम का बैलेन्स कैसे चेक करें?

पॉस्टपेड कनैक्शन का डाटा बैलेन्स ओर main balance को चेक करने के काफी सारे तरीके है ये सारे तरीके हमने स्टेप बाई स्टेप नीचे बताए हुए है जिन्हे आप एक एक करके पढ़ सकते है।

1 – SMS के द्वारा Postpaid बिल ओर बैलेन्स कैसे check करे?

  • अपने मोबाइल का एसएमएस बॉक्स खोले।
  • मैसेज टाइप करे “BILL”
  • नंबर के बॉक्स मे “199” लिखे
  • ये मैसेज भेज दे।

कुछ ही समय मे एक reply मे मैसेज आएगा उसमे आपके पॉस्टपेड सिम का balance दिखाई दे देगा। तो इस तरह आप SMS के द्वारा जियो की पॉस्टपेड सिम का डाटा ओर बैलेन्स संबन्धित जानकारी ले सकते है।

2 – My Jio ऐप के जरिये Data Balance कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले माइ जियो ऐप को खोले।
  • अपने पॉस्टपेड नंबर डालकर लॉगिन करे।

मुख्य Home Page पर आपको आपकी Jio Postpaid सिम का talk time, data balance ओर साथ ही bill generate की सारी जानकारी दिखाई देगी।

3 – कॉल के जरिये कैसे जियो पॉस्टपेड का बैलेन्स चेक करे?

ये सबसे आसान तरीका इसमे आपको अपने मोबाइल से “1800889999” या “1991” पर कॉल लगाना है। उसके बाद आपको आपकी tariff plan संबन्धित सारी जानकारी मिल जाएगी।

प्रीपैड Jio का Balance कैसे चेक करे? (Jio Phone)

प्रीपैड जियो सिम का main balance चेक करने के काफी सारे रास्ते है। यहा हम आपको सबसे आसान ओर जिसमे सबसे कम टाइम लगे वो ट्रिक्स बताएँगे। जो लोग पूछते है की jio phone मे balance कैसे चेक कर सकते है? वो सभी users भी इन ट्रिक्स का उपयोग करके अपनी सिम का balance जान सकते है।

#1 – SMS के द्वारा जियो मे बैलेन्स कैसे चेक करे?

ये trick सबसे आसान है ये जानने के बाद आप ये नहीं कहोगे की Jio ka balance kaise check karen? क्यो की ये सबसे आसान trick है ओर बिना internet के jio sim का balance check करना इसी से possible है।

  • Balance ओर data check करने के लिए – SMS टाइप करे “BAL” ओर 199 नंबर पर भेज दे।
  • कुछ ही समय मे आपको आपकी बैलेन्स ओर डाटा pack की जानकारी एसएमएस के द्वारा मिल जाएगी।
  • Tariff Plan चेक करने के लिए – SMS टाइप करे “MY PLAN” ओर 199 पर भेज दे।
  • इससे जो आपने recharge करवाया हुआ है उस प्लान की पूरी जानकारी SMS से मिल जाएगी।

तो इस तरह आप बिना net के जियो का balance check कर सकते है।

#2 – Official वैबसाइट से जियो का बैलेन्स कैसे चेक होता है?

  1. सबसे पहले अपने browser मे Jio.com की वैबसाइट खोले।
  2. उसमे अपने नंबर डाले ओर Send OTP पर दबाये।
  3. ओटीपी को डाले ओर sign in करे।

main होम पेज पर आपको अपने जियो सिम की Plan की details दिखाई देगी। उससे आप अपने internet Plan की कितनी MB या GB बची है सारा कुछ देख सकते है ओर साथ ही plan की validity ओर balance भी देख सकते है।

#3 – Call करने के नंबर से jio का recharge कैसे चेक करे?

जियो मे बैलेन्स चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका अगर माना गया है तो इसको माना गया है क्यो की इसमे ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस एक कॉल लगा ना होता है ओर कुछ ही seconds मे आपके पास आपके बैलेन्स की जानकारी मिल जाती है।

  • #1 – इस नंबर “1299” पर कॉल करे – इससे आपको SMS के द्वारा Balance की जानकारी मिल जाएगी( Rs Plan, Plan Expiry, Data, SMS)
  • #2 – 1991 पर कॉल करे – इससे आपको कॉल के द्वार बैलेन्स की सारी जानकारी दी जाएगी।

Read More: – Speed Post क्या है: कैसे करे, कितने दिन लगते है| Charges, ट्रैकिंग

#4 – My Jio App से Jio का Balance कैसे चेक करे?

ये तरीका सबसे सिम्पल है इसमे बस आपके पास इंटरनेट होना आवश्यक है। इस trick का उपयोग आप अपने Jio Phone, android phone, ओर यहा तक की iPhone मे भी कर सकते है। ये सबसे आसान तरीका है Jio सिम का balance check करने का।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मे My Jio App ओपन करे।
  • यदि माइ जियो नहीं हो तो Google Play store, App store(जियो फोन) ओर apple App store से install करे।
  • App को खोले।
  • उसमे अपने जियो सिम के नंबर डाले।
  • उसके बाद OTP डाले ओर sign in करे।
  • My Jio के Home Page पर आपको अपने नंबर दिखाई देंगे।
  • वहा आपको Jio सिम के Plan की सारी details दिखाई देगी।

वहा से आप अपनी जियो सिम का balance चेक कर सकते है देख सकते है की कितने रुपये का रीचार्ज करवाया हुआ है। ओर Recharge की Validity कितनी है कब तक Recharge चलेगा। Jio Sim के प्लान से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आप My Jio app से ले सकते है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने “Jio का Balance कैसे चेक करे” उसके लिए काफी तरह के आसान तरीके बताए है। यदि आपको बताई गई ट्रिक्स अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को Social Media पर Share करे। बस अभी के लिए इतना है जय हिन्द जय भारत।

जियो का बैलेन्स चेक करने के क्या नंबर है?

Jio का Balance कैसे चेक करे इसके लिए दो नंबर दिये गए है जिसमे से पहले नंबर से आपको कॉल लगाने पर एक sms प्राप्त होगा जिसमे आपके बैलेन्स की जानकर मिलेगी ओर दूसरे से आप कॉल के समय ही सारी जानकारी दी जाएगी। ये दोनों नंबर इस Blog पोस्ट मे दिये गए है।

जियो का ऑफर कैसे चेक करे?

जियो के ऑफर चेक करने के लिये My jio app मे जाए। उसमे Recharge वाले ऑप्शन पर दबाये। उसके बाद आपको Popular Plans की tab मे सारे Offers दिखाई दे ने लगेंगे।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK