अब Disney + Hotstar अपने प्लैटफ़ार्म पर Live TV का फीचर वापस लाने वाला है। वापस लाने वाला है इसका मतलब ये है की एक समय पहले Hotstar पर पहले से Live TV ओर HBO के कंटैंट मोजूद थे लेकिन धीरे धीरे किसी कारणवश ये सारी सर्विसेस इस ओटीटी प्लैटफ़ार्म से हट गई। हटने की वजह से इस Platform के subscribers मे काफी गिरावट हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के अक्टूबर माह से लगभग 8 मिलियन से भी ज्यादा इसके ग्राहको मे गिरावट देखने को मिली है। शायद इसीलिए कंपनी ने फिर से Live TV की सर्विस शुरू करने की सोची है।
Disney+ Hotstar ग्राहको मे गिरावट: इस प्लैटफ़ार्म पर जुलाई 2021 से पहले Live TV की streaming चलती थी। लेकिन भारत सरकार ने ओटीटी प्लैटफ़ार्म को सेंसर करने के लिए आईटी नियम 2021 लागू किया गया। जिसकी वजह से Hotstar ने Live TV ओर न्यूज़ की स्ट्रीमिंग हटा दी। इसी साल एचबीओ ओर वॉर्नर ब्रदर्स ने Disney + Hotstar से अपना कंटैंट हटा लिया था। पिछले साल मे Hotstar का नाम बदल कर Disney + Hotstar रखा गया था जिसकी वजह से IPL की स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ोर्म से हटा दी गई थी। इन सभी कारणो की वजह से Disney + Hotstar के काफी ग्राहको ने इस ओटीटी प्लैटफ़ोर्म को छोड़ दिया ओर दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ चले गए।
Disney + Hotstar मे Live TV की स्ट्रीमिंग: अभी हाल ही मे एक Redit यूजर ने पोस्ट share की उसमे Star के चेनल्स शामिल थे। जिसमे स्टार स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, मूवीज ओर न्यूज़ के चैनल भी शामिल थे। Disney+ Hotstar अपने प्लैटफ़ोर्म पर Live TV की स्ट्रीमिंग फिर से शुरू करने जा रहा है। अभी इस समय अगर ऐप या वैबसाइट पर देखे तो कुल 21 Live चैनल दिखाई दे रहे है। उनमे अधिकतर Star के चैनल है। लेकिन उन पर दबाने से वो अभी बिल्कुल नहीं चल रहे है। अभी फिलहाल Live Streaming की सर्विस शुरू नहीं हुई है लेकिन शायद हो सकता है की ये सर्विस जल्दी ही शुरू होगी आने वाले समय मे।
Read More – Jio Cinema का Premium Plan सिर्फ इन लोगो को फ्री मे मिलेगा
इससे Disney+ Hotstar को काफी फायदा होगा क्यो की काफी सारे लोग अभी भी Live Streaming मे दिलचस्पी रखते है। तो हो सकता है की फिर Disney+ Hotstar के कस्टमर की संख्या बढ़ने लग जाए ओर कंपनी के subscribers की गिरावट मे सुधार आ जाए।