Google AI ने दी ChatGPT को टक्कर: इस तरह Google AI का उपयोग करे

कुछ ही समय पहले Google ने अपना AI ChatBot launch किया था। Google ने इस AI का नाम Google Bard AI रखा है। इस एआई Chatbot को ChatGPT को टक्कर देने के हिसाब से launch किया गया था। वेसे तो ये AI बहुत पहले से ही किसी ओर technology के नाम से वर्क कर रहा था लेकिन ChatGPT के आने से इसे Upgrade करके launch कर दिया गया है। इस Bard AI को अभी फिलहाल testers उपयोग कर रहे है।

आप केसे इसका उपयोग कर सकते है इसकी जानकारी हम यहा पर देंगे। Google AI Bard की सबसे मुख्य खासियत ये है की ये इंसानो की तरह बात तो कर सकता है लेकिन उसके साथ ही ये Current समय होने वाले events की जानकारी भी रखता है।

Google AI को उपयोग करने का तरीका

Google AI bard फिलहाल अभी beta testing मे चल रहा है। इसमे थोड़ी बहुत गलतिया आ सकती है। लेकिन अभी तक इसका final stable version नहीं आया है। Google AI को उपयोग करने के लिए सबसे पहले इस प्रोसैस को फॉलो करे।

  • सबसे पहले https://bard.google.com/ इस लिंक को कॉपी करे ओर Browser मे खोले।
  • वैबसाइट के Home Page पर “Try Bard” दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आप अपनी Google Account के पासवर्ड ओर ईमेल डाल कर Login करे।
  • Login करते ही आपके सामने Google AI Bard का Agreement Open होगा उसे Agree करे।
  • उसके बाद आपको Bard Experiment का dashboard दिखाई देगा उसे आप उपयोग कर सकते है।

तो इस तरह से आप गूगल AI Chatbot का उपयोग कर सकते है ये अभी as a experiment के लिए platform प्रदान कर रहे है आने वाले समय मे बहुत जल्द Google इसे Global लेवेल पर Stable version launch कर देगा।

ये भी पढे – 199 मे पाये Unlimited Calling ओर Data: एयरटेल ने निकाला सबसे सस्ता broadband Plan

Google AI Bard मे आपको Reset Chat, Bard Activity, Faq ओर Light/Dark mode जेसे features दिखाई देंगे। जिनका उपयोग करके आप Google AI के साथ अपना Experience को ओर भी ज्यादा अच्छा कर सकते है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!