महाराष्ट्र मे सियासी माहोल गर्म: अजित पवार 18 विधायको के साथ पहुचे राजभवन

महाराष्ट्र का राजनीति माहोल गरमा गया है। काफी बड़ी सियासी चिजे हो रही है। जी हाँ हम बात कर रहे है राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के नेता की जिनका नाम अजित पवार है। नेता अजित पवार 18 विधायको के साथ राजभवन जा पहुचे। उसके बाद सियासी माहोल ओर गरमा गरम हो गया। बताया जा रहा है के साथ गए हुए सभी विधायक उनको समर्थन करते है। लोगो का सोचना है की वो महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे वाली सरकार मे हो सकता है की शामिल हो जाए। साथ ही उसी समय एनसीपी ओर बीजेपी के नेता भी राजभवन आ पहुचे।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार यदि सरकार से जुड़ जाते है तो हो सकता है वो उपमुख्यमंत्री बनाए जाये। बाकी के उनके 9 विधायको को भी मंत्री बनाया जा सकता है। आपको बता दे की देवेंद्र फड़णवीस जो की उपमुख्यमंत्री है वो भी राजभवन पहुचे। कुछ समय से एनसीपी पार्टी मे काफी प्रॉब्लेम्स हो रही थी। शरद पवार ने मंच से अपना इस्तीफा देने तक का ऐलान कर दिया था। काफी विवाद एनसीपी मे चल रहे थे। लेकिन अचानक से बिलकुल इसका उल्टा हो जाने किसी को पता नहीं था सब सोच मे पड गए थे। चोक गए थे की ये केसे हो सकता है।

ये पढे – Gadar 2 Release Date – “उड जा काले कावा” Song पर एक दिन मे 15 मिलियन Views

एकनाथ शिंदे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है वो भी राजभवन आ पहुचे। उसके कुछ ही समय मे शपथ ग्रहण समारोह होने वाला था। यदि आपको पता नहीं तो बता दे की 2019 मे राजभवन मे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री ओर देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। हालांकि देवेंद्र फड़णवीस वाली सरकार चल नहीं पाई थी। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है की छगन भुजबल को मंत्री बनाया जा सकता है। राजभवन जाने से पहले अजित पवार के निवास स्थान पर एक बेठक हुई थी जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ओर प्रफुल्ल पटेल शामिल थे। इसके बाद ये सभी राजभवन चले गए।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!