Microsoft ओर OpenAI ने launch किया नया AI – ORCA AI

Microsoft ने OpenAI के साथ मिल कर एक नया AI model launch किया है। इस AI मॉडल का नाम ORCA रखा गया है। इस मॉडल के बारे मे हाल ही मे कुछ updates बाहर निकल कर आई है। ORCA एक 13 billion parameter वाला AI model है, जो LFMS (Large foundation models) के विचार प्रक्रिया को अनुकरण करने की क्षमता रखता है।

ORCA AI का मुख्य उद्देश्य

इसका मुख्य AIM ये है की ये प्राकृतिक भाषा की समझ (natural language understanding) ओर reasoning को बेहतर तरीके से समज कर उसे उपयोग करना है। इस मॉडल के जरिये Microsoft को उम्मीद है की खासकर की language ओर रीज़निंग के Questions को आसानी से समझ पाएंगे ओर उसको करने प्रक्रिया को विस्तार से समझने बेहतर होगी।

Microsoft के अनुसार, ORCA AI model की सबसे बढ़िया खासियत ये है की ये बहुत सी भाषाओं को समझने ओर उसमे काम करने मैं सक्षम है। ये मॉडल भाषा की Grammar, Questioning, conclusion ओर अनेक अन्य task पर कार्य कर सकता है।

ORCA AI model को microsoft ने OpenAI के साथ मिलकर develop किया है। इसके जरिये microsoft इसे open source भी कर रहा है, जिससे अन्य researchers ओर developers इस मॉडल पर अधिक से अधिक development और improvement करते रहेंगे। Microsoft ने AI ओर machine learning के क्षेत्र में एक ओर बड़ा कदम उठाया है, जो शायद आने वाले समय में हमारे जीवन ओर प्रकृति के लिए ओर भी प्रभावशाली परिणाम देंगे।

ORCA के प्रस्तुतीकरण के साथ ही Microsoft ने एक घोषणा की है की वो आगे जाकर इस मॉडल के साथ साथ ओर भी अधिक Prosperous powerful शक्तियाँ develop करने की योजना रख रही है। वो आगे चलकर AI based solutions मे ओर भी बदलाव लाने की उम्मीद रख रही है, जो Problems का solution करते हुए सामाजिक ओर आर्थिक विकास मे सक्षम हो सके।

इस AI Model के प्रति विशेषज्ञों, शोधकर्ता, ओर विकासकों के लिए ORCA एक प्रगतिशील ओर प्रगति करने वाला कदम है। इसके इस्तेमाल से, भाषा समज, grammar, ओर तार्किक विचार मे एक नया स्तर प्राप्त किया जा सकता है ।

ये भी पढे – Infinix Note 30 5G लॉंच – 108 MP कैमरा – 15,000 से कम

AI के माध्यम से हमारी दुनिया मे बदलाव लाने के लिए, ORCA AI model माइक्रोसॉफ्ट ओर OpenAI के मिलाजुल का result है. ये एक positive process है जो आने वाले समय मे social, आर्थिक ओर वैज्ञानिक विकास मे बड़ा महत्व रखेगा।

आशा है की ORCA AI model के विकास से जुड़ी ये खबर आगे चल कर और भी लोगों तक पहुंचेगी, ओर हमारे देश में भी AI के क्षेत्र मे नया अविष्कारों ओर समृद्धि का दौर शुरू होगा।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!