अभी हाल ही मे जियो ने अपना Premium subscription निकाला है। ये Premium subscription कुछ ही चुनिन्दा users को 6 माह के लिए फ्री मे दिया जाएगा। अब तक Jio Cinema ने 2023 तक फ्री मे IPL की live स्ट्रीमिंग दिखाई थी। लेकिन अब Jio ने जियो सिनेमा ott प्लैटफ़ार्म पर कुछ Paid content (जेसे shows, series, movies etc) को जोड़ा है।
वो Paid content अधिकतर Voot ओटीटी से लिए गए है। जिसके बाद जियो ने अपना Premium Plan निकाला है। Voot ओटीटी के users काफी नाराज थे इस बात से लेकिन Jio ने एक ऑफर निकाल कर उन्हे भी राहत दी है। वेसे आने वाले दिनो मे Jio Cinema ओर Voot OTT पूरी तरह Merge हो जाएगी ओर हो सकता है की Jio Cinema की Rebranding हो कर Jio Voot हो जाए।
Jio Cinema Premium: जियो सिनेमा बहुत समय से अपनी सर्विस मुफ्त मे दे रहा था लेकिन अब Jio ने अपना 999 रुपये का सालाना प्लान निकाल दिया है। इस प्लान के अंदर आप को 12 महीनो की validity मिलेगी। इसको आप किसी भी डिवाइस पर लॉगिन करके स्ट्रीम कर सकते है। अधिकतम 4 डिवाइस मे simultaneously देख सकते है। इसका सबसे बेहतरीन ऑफर ये है की आप Promo Code लगा कर इस सालाना Price मे discount पा सकते है।
Jio Cinema free मे पाए: Jio Cinema का प्रीमियम subscription आप 6 महीने के लिए फ्री मे पा सकते है। ये ऑफर सिर्फ Voot ओटीटी प्लैटफ़ार्म के users के लिए ही है। जो कोई भी Voot का पहले से Paid Subscriber है वो अपनी invoice दिखा कर जियो सिनेमा का फ्री मे 6 महीने तक premium plan का लुफ्त उठा सकता है।
प्रीमियम प्लान फ्री मे क्लैम करने का तरीका: यदि आप Voot OTT प्लैटफ़ार्म के पहले से user है तो Voot के Paid Subscription की invoice bill पहले मोबाइल मे रख ले। उसके बाद Jio Cinema को खोले। उसमे Report an Issue के लिए Cinema Help Center मे जाए। वह अपना Voot Subscription का ईमेल ओर मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद voot के बिल की सारी जानकारी भरनी है। ओर भेज देनी है।
ये भी पढे: – Jio लाया है Jio AirFiber अब बिना किसी Wire के 1 Gbps की इंटरनेट स्पीड पाये
कुछ ही समय मे आपको ईमेल मिलेगा उसमे Jio Cinema के Premium Plan का Promo Code मिलेगा जो की आपको Jio Cinema Premium buy करते समय डालना है। उससे आपको जियो सिनेमा 6 महीने के लिए फ्री मे मिल जाएगा।