What is Speed Post in Hindi – कैसे करे, कितने दिन लगते है? कितना खर्चा आएगा, ट्रैक कैसे करे

आज हम इस article मे बताएँगे की Speed Post क्या है। ओर Speed Post कैसे भेजा जाता है। साथ ही स्पीड पोस्ट को कितने दिन लगते है भेजने मे। स्पीड पोस्ट को भेजने के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है उसकी भी जानकारी देंगे ओर साथ ही भेजे गए ओर आने वाले पोस्ट को कैसे ट्रैक किया जाता है इसकी पूरी जानकारी यहा बताई जाएगी।

स्पीड पोस्ट एक Courier सर्विस की तरह काम करती है। जो Commercial ओर Personal दोनों फील्ड मे ग्राहको को सर्विस प्रदान करती है। स्पीड पोस्ट क्या है उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Speed Post क्या है?

स्पीड पोस्ट क्या है? ये एक सर्विस है। जो इंडियन पोस्ट ऑफिस के द्वारा निकाली गई है। India Post एक Government authorized Organization है जो की सरकार के under मे आती है। इस Organization मे काफी सारे कार्य किए जाते है जिसमे से सबसे मुख्य सामान को भेजना ओर receive करना है। सामान को भेजने से जुड़े कार्य सारे Speed Post नाम की Service के under आते है।

इस सर्विस को घरेलू Speed Post के नाम से जाना जाता है। इस सर्विस मे व्यावसायिक ओर Individual तोर पर सर्विस दी जाती है। इस सर्विस का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर कोई भी वस्तु पोस्ट ऑफिस के नियमानुसार भेज सकता है।

इस सर्विस का मुख्य काम यही है की ये एक जगह से किसी भी प्रकार का Envelope या पार्सल दूसरी जगह पर deliver करने का कार्य करती है। item डेलीवर करने के लिए Post Master आता है। सिर्फ वही सभी जगह पर items को उसके सही पते पर डेलीवर करके आता है।

Speed Post kya hai? इस प्रश्न का जवाब आपको मिल चुका होगा अब आगे बडते है। आगे हमने बताया हुआ है की Speed Post कैसे किया जाता है।

स्पीड पोस्ट कैसे भेजा जाता है?

स्पीड पोस्ट भेजना काफी आसान है हम यहा आपको Speed Post भेजने का आसान तरीका बताएँगे।

  • सबसे पहले अपने पार्सल/ documents को किसी envelope या डब्बे मे pack करे।
  • उस पर To, ओर from मे भेजना है जिसका ओर अपना एड्रैस लिखे साथ ही मोबाइल नंबर भी लिखे।
  • उसमे बड़े अक्षरो मे “SPEED POST” लिखे।
  • पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर पैकेज दे ओर शुल्क का भुगतान करे।
  • वहा से रसीद प्राप्त करे।

तो इस तरह आप स्पीड पोस्ट से कोई भी item भेज सकते है। Speed post से पार्सल भेजने का detailed article हमने पहले से लिखा हुआ है। Speed Post भेजने का आसान तरीका, वजन ओर address कैसे लिखे इससे संबन्धित पूरी जानकारी यहा से देख सकते है।

स्पीड पोस्ट का कितना खर्चा आता है?

स्पीड पोस्ट सर्विस के जरिये कोई भी item जो भेजा जाता है उसका शुल्क दूरी ओर वजन के आधार पर लिया जाता है। speed post के charges संबन्धित Tariff structure की सारी जानकारी नीचे दी गई है।

वजनशुल्क200 km के अंदर201 से 1000 km के अंदर1001 से 2000 km के अंदर
0 – 50 gm तक15 रुपये35 रुपये35 रुपये35 रुपये
51 – 200 gm तक25 रुपये35 रुपये40 रुपये60 रुपये
201 – 500 gm तक30 रुपये50 रुपये60 रुपये80 रुपये
500 gm से ज्यादा( प्रत्येक दिये गए वजन के आधार पर)10 रुपये15 रुपये30 रुपये40 रुपये

यदि आपको Proof of delivery चाहिए हो तो इसमे आपको Proof of delivery के 10 रुपये extra per article पर लगेंगे।

स्पीड पोस्ट कितने दिन मे Deliver होता है?

Speed Post क्या है? ये तो आपको पता चल गया लेकिन स्पीड पोस्ट मे किसी item को भेजने का समय उसके दूरी के आधार पर निर्भर करता है। साथ ही एरिया किस तरह का है उस आधार पर भी समय ज्यादा ओर कम लगता है। इसमे कोई fix समय नहीं कहा जा सकता है।

अधिकतर थोड़ा बहुत कम या ज्यादा टाइम लग जाता है। लेकिन India Post ( डाक विभाग ) की standard guidelines के आधार पर Average समय दिया गया है जो की निम्न है।

  • एक ही शहर मे (local) – 1 से 2 दिन लग सकते है।
  • Metro शहर से मेट्रो शहर मे – 1 से 3 दिन तक लग सकते है।
  • किसी राज्य की राजधानी से दूसरे राज्य की राजधानी तक – 1 से 4 दिन तक लग सकते है।
  • एक ही राज्य मे – 1 से 4 दिन तक लग सकते है।
  • देश की अन्य जगहो पर – 4 से 5 दिन तक लग सकते है।

वेसे बताया गया समय डाक विभाग के स्टैंडर्ड guidelines के हिसाब से है। इसमे बहुत सी बार बताए गए समय से ज्यादा ही समय लगता है। तो अब आपको समज आ गया होगा की एक स्पीड पोस्ट के पार्सल को कही भी भेजने मे या फिर आने मे कितना समय लग सकता है।

अब आपको बताते है की How To Track Speed Post (स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे?) इसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।

Speed Post को कैसे ट्रैक करे?

स्पीड पोस्ट को ट्रैक करना काफी आसान है। आप अपने पार्सल को ट्रैक करके उसकी live स्थिति जान सकते है की वो कहा तक पहुचा है। Track करने की स्टेप by स्टेप प्रोसैस नीचे बताई गई है।

What is Speed Post in Hindi - कैसे करे, कितने दिन लगते है? कितना खर्चा आएगा, ट्रैक कैसे करे
  1. सबसे पहले Speed Post के Tracking Page पर जाए।
  2. इसमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक Consignment ओर Ref number.
  3. इनमे से Consignment नंबर पर tick करना है।
  4. नीचे बॉक्स मे अपने रसीद या एसएमएस द्वारा प्राप्त Consignment नंबर लिखने है।
  5. उसके बाद नीचे Captcha दिखाई देगा उसे solve करके बॉक्स मे लिखना है।
  6. अंत मे “Track Now” पर दबाना है।

तो इस तरह आप Speed Post को ट्रैक कर सकते है। ट्रैक now पर दबाते है पार्सल की सारी shipment details सामने show हो जाएगी। उसमे आप देख पाएंगे की आप का Envelope या पार्सेल कहा तक पहुचा ओर कब तक आ सकता है।

तो अब तक आपने Speed Post क्या है ओर इसे कैसे भेजा जाता है ये सब समज लिया होगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने Speed Post क्या है, इसे कैसे ट्रैक कर सकते है ओर स्पीड पोस्ट के charges कितने लगते है व अन्य जरूरी जानकारी बता दी है। यदि इससे जुड़ी कोई भी समश्या आए तो आप हमसे social media अकाउंट पर बात कर सकते है। आपकी प्रोब्लेम को हम 24 hrs के अंदर solve कर देंगे। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे।

स्पीड पोस्ट कैसे काम करता है?

स्पीड पोस्ट की काफी आसान सी प्रोसैस है। इस article मे हमने बताया हुआ है की स्पीड Post कैसे काम करता है। ओर स्पीड पोस्ट करते समय क्या क्या सावधानीय रखनी चाहिए। सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट से ले सकते है।

स्पीड पोस्ट का कितना खर्चा आता है?

स्पीड पोस्ट का खर्चा 15 रुपये से लेकर 80 रुपये तक आता है। लेकिन ये खर्चा वजन ओर दूरी के आधार पर लिया जाता है। दूरी ओर वजन के लिए इस article मे हमने सारणी के माध्यम से बताया हुआ है की कुल कितना खर्चा हो सकता है। यहा आप जानकारी ले सकते है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!