How To check Airtel Sim balance: डाटा पैक, एसएमएस , Main balance – Step by Step प्रोसैस

एयरटेल की सिम मे रीचार्ज करवाना हो या महीने का अंत तब बस एक ही खयाल आता है की कितना बैलेन्स बचा हुआ है। इसी के लिए आज हम बताएँगे की Airtel का Balance कैसे चेक करे।

इसके साथ ही इस इसके डाटा pack, कितनी एमबी या जीबी बची है, वैलिडिटि कितनी बाकी है, कॉलिंग talk time कितना बाकी है इन सब को आप कैसे चेक कर सकते है उसके लिए यहा मे तीन तरीके बताएँगे जो की USSD, वैबसाइट, SMS ओर App का उपयोग करके आप Airtel सिम का बैलेन्स कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकारी बताएँगे।

Airtel का Balance कैसे चेक करे

बहुत से व्यक्ति है जो सर्च करते है की Airtel ka balance kaise check karen लेकिन आज मे उन सभी को ऐसी आसान ट्रिक बताऊंगा जो इसे समझ कर अप्लाई करेगा वो वापस कभी सर्च नहीं करेगा की एयरटेल मे बैलेन्स कैसे चेक करे। तो चलिये शुरू करते है यहा मेने हर ट्रिक के अंदर स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस बताई है जो की निम्न है।

USSD code से एयरटेल का बैलेन्स कैसे चेक करते है?

  • Main बैलेन्स के लिए डायल करे – *121*2# ओर *123#
  • यदि 2G डाटा Pack का रीचार्ज हो तो डायल करे – *123*10#
  • 3G का बैलेन्स करवाया हुआ हो तो डायल करे – *123*11#
  • 4G रीचार्ज की जानकारी के लिए डायल करे – *121*8# ओर *125*1531#

ऊपर दिये गए नंबर को dialer खोल कर उसमे लिखे ओर कॉल पर दबाये। जिससे आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा उसमे आपके नेट बैलेन्स ओर Main बैलेन्स की सारी जानकारी वहा दिखाई दे देगी।

नोट:- ऊपर बताए गए नंबर एयरटेल की साइट से लिए गए है जो की 2 साल पुरानी लिस्ट थी। हो सकता है इनमे से कुछ USSD नंबर न चले यदि ऐसा होता है तो आप दूसरे तरीके का उपयोग करे।

SMS के द्वारा एयरटेल balance कैसे check करे?

SMS के द्वार एयरटेल सिम का tariff plan की डिटेल्स आसानी से देखी जा सकती है सिर्फ एक मैसेज से आपकी सिम के पूरे talk time की जानकारी मिल जाएगी।

  • SMS टाइप करे – “BAL”
  • 121 नंबर पर भेज दे।
  • उसके बाद रिप्लाइ मे भाषा के लिए 1 चुने।
  • बैलेन्स की जानकारी के लिए 3 लिखे ओर भेज दे।

ऐसा करते ही आपको एसएमएस के द्वारा सिम के पूरे रीचार्ज प्लान की वैलिडिटि, इंटरनेट बैलेन्स, current plan की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा Airtel का Balance कैसे चेक करे?

ये तरीका सबसे ज्यादा अच्छा लगता है मुझे क्यो की ये काफी आसान है ओर इसमे सिर्फ एक ऐप के जरिये सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है।

  • Airtel Thanks App खोले यदि install नहीं हो तो Google Playstore/ apple app store से install करे।
  • उसमे अपने एयरटेल के नंबर डाले।
  • फिर एक ओटीपी आएगी उसे बॉक्स मे लिखे।
  • फिर अंत मे submit करके अपने नंबर से login हो जाये।

एयरटेल मोबाइल नंबर से लॉगिन होते है आपको main पेज पर ही बचा हुआ आज का डाटा बैलेन्स ओर टोपअप, current pack की सारी जानकारी दिखाई देगी।

वैबसाइट के जरिये airtel balance कैसे चेक करें?

यदि आप एसएमएस, App ओर USSD जेसे तरीको का उपयोग नहीं करना चाहते इन नंबर ओर एसएमएस के जंझट मे नहीं पडना चाहते है तो ये तरीका सबसे बेस्ट तरीका है इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।

  • सबसे पहले Airtel Website पर जाए।
  • उसमे लॉगिन करने के लिए अपने एयरटेल नंबर डाले।
  • उसके बाद मैसेज द्वारा आई हुई OTP डाले।
  • अंत मे सबमीट कर दे।

ऐसा करते ही आपके सामने आपको main balance, SMS balance, data बैलेन्स ओर अन्य बाकी Current Plan की सारी डिटेल्स दिखाई देगी।

Read More: What is Firewall in Hindi: 5 मुख्य प्रकार, Types of Firewall – जाने हिन्दी मे

नीचे के दोनों तरीके सबसे अधिक कारगर है क्योकि एयरटेल company के बैलेन्स चेक करने के नंबर आदि बदलते रहते है लेकिन वैबसाइट ओर ऐप मे बदलाव काफी कम chance मे होता है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने बताया की Airtel का Balance कैसे चेक करे ओर साथ ही इसके 4 आसान तरीके बताए जिसके जरिये आप आसानी से main balance, data balance, एसएमएस पैक, ओर current pack की जानकारी ले सकते है।

यदी आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे social media पर share करे बस आज के लिए इतना ही जय हिन्द जय भारत।

Airtel का रीचार्ज पैक कैसे चेक करे?

एयरटेल का रीचार्ज पैक जानने के लिए Airtel thanks App का उपयोग करे उसमे आप आसानी से पोपुलर plans की जानकारी ले सकते है।

अपना बचा हुआ डाटा कैसे चेक करे?

Airtel thanks app के जरिये आप अपना बचा हुआ डाटा चेक कर सकते है उसमे बताएगा की आज का डाटा कितना बाकी है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!