OnePlus कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G मोबाइल जो अभी हाल ही मे June महीने मे launch कीया गया था। सभी जानते है की OnePlus mobile के equipment की quality काफी अच्छी होती है
लेकिन Quality अच्छी होने की वजह से ये काफी महंगे भी होते है। इसीलिए काफी सारे लोग इसे खरीद नहीं पाते है।
तो उन लोगो के लिए खुश खबरी है। क्योकी OnePlus ने लगभग 16,000 हजार रुपये के करीब 5G मोबाइल रिलीस किया है। आज इस लेख मे हम इसी की जानकारी देंगे की वो मोबाइल कोनसा है ओर आप उसे कहा से खरीद सकते है ।
OnePlus का Cheapest 5G मोबाइल
वनप्लस ने अभी हाल ही मे Oneplus Nord CE 3 Lite 5G मोबाइल मार्केट मे उतारा है। ये smartphone काफी अच्छा flagship लेवेल का मोबाइल है। इसमे दो कलर आते है। एक Chromatic Gray ओर दूसरा Pastel Lime.
इस मोबाइल को आप amazon, flipkart ओर Oneplus की official वैबसाइट से खरीद सकते है। यदि आपको इसे खरीदना हो तो इसके अभी दो variant निकले हुए है।
8 GB RAM + 128 GB Storage ओर 8 GB RAM + 256 GB Storage इन दोनों variant की price 19999 से लगाकर 21999 तक है। यदि आप Oneplus की official वैबसाइट से खरीदते है तो आपको 3500 रुपये तक का benefit मिल जाएगा।
amazon ओर flipkart से खरीदेंगे तो कुल बैंक ओर credit card के offers को मिलकर आपको ये 16000 रुपये तक पड़ जाएगा। आप festival offer पर ही खरीदे जिससे आप को ओर भी ज्यादा benefit मिलेगा।
5000 mAh की battery मिलेगी
OnePlus Nord CE 3 lite 5G मे 5000 mAh की मिलेगी जिसे आप standby mode पर 2-3 दिन तक उपयोग मे ले सकते है। यदि आप heavy gamming ओर ज्यादा मोबाइल का उपयोग करते है तो आपको कम से कम एक दिन का battery backup मिल जाएगा।
30 मिनट मे मोबाइल चार्ज
इस मोबाइल मे 5000 mAh की battery है ओर 67 W का supervooc charger दिया गया है जो आपके मोबाइल को 30 मिनट मे चार्ज कर देगा।
मोबाइल का Camera 3x Zoom के साथ
मोबाइल का rear camera 108 मेगा पीक्सल का दिया गया है। ओर साथ ही EIS का भी support है। 2 MP Depth कैमरा ओर 2 MP Macro कैमरा दिया गया है। front कैमरा मे 16 MP दिया गया है।
Rear camera के 108 MP वाले lens से 3x Lossless ज़ूम किया जा सकता है।
Display ओर Processor
इस मोबाइल की Display 6.72 inches की FHD+ डिस्प्ले है ओर 120 Hz की refresh rate के साथ 550 nits brightness दी गई है। जिससे मोबाइल काफी smooth चलेगा ओर स्क्रीन bright दिखाई देगी।
इस मोबाइल मे Snapdragon 695 5G का Processor लगा हुआ है जो मोबाइल को काफी अच्छी स्पीड प्रदान करता है।
OnePlus का अब तक का सबसे सस्ती rate का अच्छा मोबाइल है। यदि आप इसे किसी festival पर buy करते है तो ये ओर भी सस्ता मिल जाएगा। ये अभी फिलहाल Oxygen OS Android 13.1 के ऊपर आ रहा है जो की भविष्य मे update होता रहेगा।