Google AI Bard क्या है: Bard vs ChatGPT – सब कुछ जाने

हैलो दोस्तो इस बार हम एक ओर नए विषय पर चर्चा करने के लिए आ गए है। क्या आपने सुना है OpenAI के ChatGPT की तरह Google भी अपना खुद का AI Chatbot Launch कर दिया है। हम इस article मे आपको Google AI Bard क्या है?(google bard kya hai) व ये केसे काम करता है ओर साथ ही क्या ये ChatGPT को टक्कर दे पाएगा। इन सभी सवालो पर चर्चा करेंगे बने रहिए हमारे साथ शुरू से अंत तक, चलिये शुरु करते है।

Google AI Bard क्या है?

गूगल एआई बार्ड क्या है (What is Google AI Bard)। Bard एक Artificial Intelligence based Chatbot है जो की machine learning techniques के जरिये human की तरह conversation करने की क्षमता रखता है। Google का पुराना LaMDA Conversation Project जो की 2017 मे invent किया गया था। उसी technology के द्वारा Bard चलाया गया है।

इसे Neural network architecture मे BERT(Bidirectional Encoder Representations from Transformers) ओर GPT 3(Generative Pre-Trained Transformer 3) की तरह Transformer पर build किया गया है। ये Large language models पर work करती है। जीनमे next generation language ओर conversation capabilities जेसी क्षमताए है।

गूगल एआई बार्ड केसे काम करता है?

आप ने ये तो जान लिया की Google AI Bard क्या है लेकिन क्या आप जानना चाहते हो की आखिर How does Google bard AI work? ये काम केसे करता है। हम बतादे ये फिलहाल Experimental Conversation AI service है जिस पर अभी भी work चल रहा है। Google bard, LaMDA पर based है जिसे Language Model (Dialogue Applications) कहा जाता है।

ये Machine learning techniques ओर Natural Language Processing (NLP) के जरिये बातों को समज कर ओर सीख कर उनका जवाब इंसानों की तरह देता है(response)। अर्थात humans की तरह conversations करते है ओर fresh data provide करते है।

How To use Google Bard?

बहुत से लोग ये जानना चाहते है की गूगल एआई बार्ड का उपयोग केसे कर सकते है?(use of AI Bard) तो मे आपको बता दु की अभी फिलहाल Google ने Bard Experimental service सिर्फ limited beta testers के लिए निकाल रखी है। यदि आप tester हो तो आप भी गूगल bard का use कर सकते हो।

इसे Google search के अंदर direct integrate किया जाएगा। इसे आप Google App के द्वारा use कर सकते हो। ये completely error less बन जाएगा तब Google के CEO Sundar Pichai इसे जल्द से जल्द launch करेंगे।

ChatGPT vs Google AI Bard

ChatGPT क्या है ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है वेसे बहुत से लोग ChatGPT ओर Bard का comparison करने लगे है। इसमे क्या अंतर है? लेकिन हम आपको बतादे news के मुताबिक फिलहाल comparison करने का मतलब नहीं है क्योकि Bard अभी तक under testing चल रहा है।

ChatGPT भी starting मे काफी गलती करता था उसकी भी limitations है ओर वो अभी भी कुछ कुछ सवालो पर गलत जवाब दे देता है। ओर दुसरी तरफ Google का Bard AI अभी भी testing मे चल रहा है ओर testing के दोरान उसने भी गलत गलत जवाब(wrong answer) दिये है। ओर दे भी रहा होगा।

लेकिन अगर मे अपना opinion (review) दु तो Google के पास काफी broad (well data science researched detailed) डाटा मोजूद है क्यूकी गूगल इस पर काफी समय से work कर रहा है। दूसरी तरफ तरफ ChatGPT (चेटजीपीटी) फिलहाल सही वर्क कर रहा है लेकिन Google जेसा database उसके पास मोजूद नहीं है। जेसे अभी (recent) UPSC मे ChatGPT से mistake हो गया था।

लेकिन जब Google Bard AI का Final Version निकलेगा तो सोचो वो कितना well researched response करेगा। गलतिया दोनों से हो रही है। ओर ये धीरे धीरे fix भी हो जाएगी। बस अब stable release होने का wait करते है ओर फिर देखते है real comparison features के साथ।

Conclusion

हमने इस Article मे Google AI Bard क्या है ओर ये केसे काम करता है। साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे बता दी है। यदि इस जानकारी से संबन्धित कोई भी doubt हो तो आप contact us page का उपयोग करके हमसे conversation कर सकते हो। हम आपके सवाल का within 24 hrs के response करेंगे।

गूगल बार्ड कब रिलीज होगा?

गूगल बार्ड फिलहाल under review मे चल रहा है। उसके beta version पर testers द्वारा testing की जा रही है। Google’s machine learning के check होने के बाद फ़ाइनल रिलीज किया जाएगा। Google के CEO ने Release के लिए कुछ जानकारी दी है जो की ब्लॉग पोस्ट मे बताई हुई है।

Google का नया एआई क्या है?

गूगल के old project LaMDA द्वार अभी recent मे Bard नामक AI Introduce किया गया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे दी गई है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK