हैलो दोस्तो आज फिर से हम आपके लिए एक interesting टॉपिक लेकर आए है। इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करें? वेसे इस टॉपिक को काफी सारे लोग सर्च करते रहते है। मे उन्हे आगाह करना चाहता हु की मेने चेक किया है।
Table of Contents
की जो लोग इसे सर्च करते है ओर गूगल मे जो उन्हे वैबसाइट दिखती है लोग उन्हे दबाकर पढ़ने लगते है। लेकिन मे बता दु बहुत सी एसी वैबसाइट है जो सिर्फ गुमराह करने की कोशिश करती है।
इस ब्लॉग पोस्ट मे आपको Genuine तरीका बताऊंगा। जिससे आप को सब कुछ आसानी से समज आ जाएगा। यहा मे 2 आसान तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप आसानी से किसी भी फोन की लोकेशन चेक कर सकते है।
मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करें?
फोन नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है। सारी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप तरीके से बताई हुई है जिसे आप ध्यान से पढे ओर समज कर फॉलो करे।
TrueCaller से फोन की लोकेशन कैसे निकाले?
ये तरीका सबसे आसान है इसके लिए हमने नीचे आसान प्रोसैस बताई हुई है जिसे आप देखे –
- सबसे पहले अपना PlayStore खोले।
- उसमे TrueCaller सर्च करे ओर Install करे।
- Truecaller को खोले।
- उसके बाद “Get Started” पर दबाये फिर TrueCaller पर Tick करे ओर set as default पर दबाये।
- उसके बाद Permissions को allow करे Continue पर दबाये।
- App पूरी तरह खुलते है उसके सर्च बार मे नंबर लिखे ( जिस नंबर की लोकेशन चाहिए )
- फिर सर्च करे।
- नंबर TrueCaller पर किस नाम से registered है ओर किस टेलीकॉम ऑपरेटर से जुड़ा है ओर साथ ही सिम किस स्टेट पर रजिस्टर हुई है उसकी लोकेशन लिखी हुई दिखाई देगी।
तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन देख सकते है। ये एक तरीका हो गया अब दूसरा तरीका बताते है जिससे आप बिना कोई app install किए mobile number se online kaise pata kare location तो चलिये देखते है अगली ट्रिक.
बिना App के Mobile no से location कैसे पता करे?
ये काफी आसान तरीका है इसमे आपको कोई भी app install करने की जरूरत नहीं है। इसमे बस आपको एक साइट की जरूरत होगी जिसकी हमने पूरी प्रोसैस बताई हुई है जो की निम्न है –
- सबसे पहले Trace.BharatiyaMobile.com की वैबसाइट पर जाए।
- उसमे मेनू बार से Mobile Phone सिलैक्ट करे ओर दबाये।
- उसके बाद नए पेज पर “Trace Indian Mobile Location” लिखा हुआ आएगा।
- Enter 10 digit indian mobile number मे अपने 10 डिजिट के मोबाइल नंबर लिखे।
- उसके बाद “Trace (खोज)” पर दबाये।
- ऐसा करते ही आपके सामने State लोकेशन ओर पुराने ऑपरेटर ओर नेटवर्क की जानकारी दिखाई देने लगेगी।
मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करें? ये आप समज गए होंगे। तो इस तरह से आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन आप देख सकते है। इसमे सिर्फ इतना ही होता है की आपको सिर्फ स्टेट लोकेशन ही पता चलती है
इसमे आपको live लोकेशन नहीं मिलती है। आप बिना मोबाइल नंबर के किसी भी मोबाइल की live location पा सकते है। उसका तरीका नीचे दिया गया है।
किसी मोबाइल की Live Location कैसे चेक करे?
ये तरीका काफी काम आने वाला है आपके यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाए या फिर आप अपने ही फोन की लोकेशन पता करना चाहते हो तो ये तरीका आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
- सबसे पहले अपने Playstore/ apple store से Google का Find My device App Install करे।
- उसे open करे।
- उसमे दो ऑप्शन आएंगे उसमे से आपको “Sign in As Guest” पर दबाना है।
- उसमे आपको उस मोबाइल की ईमेल ID डालनी है जिसे आप Track करना चाहते है।
- उस मोबाइल की Email ओर पासवर्ड डालकर “Sign In” पर दबाये।
- उसके बाद location की Permission के लिए Allow पर दबा दे।
- अब आपका मोबाइल पूरे वर्ल्ड मे जहा भी पढ़ा हो उसकी exact live location क्या है वो आपके मोबाइल मे दिखाई देने लग जाएगी।
तो Find my device Live लोकेशन कैसे पता करे ये सब आप सीख गए होंगे यदि आप ये करना चाहते है तो कुछ बातों का ध्यान रखे।
ये भी पढे – What is Web Browser & How it work, features, types – सारी जानकारी हिन्दी मे देखे
नोट – ये ट्रिक तभी काम करेगी जब मोबाइल का switch on हो ओर साथ ही Internet ओर GPS भी चालू हो।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करें? (How To Find location from mobile number) ओर साथ ही Google Device manager से mobile को कैसे track कर सकते है इसकी भी जानकारी बताई है। वेसे हम आपको बता दे की जिस तरह से Police किसी नंबर ओर मोबाइल को ट्रेस करती है वो बिलकुल अलग चीज है वो authority सामान्य लोगो के पास नहीं दी गई है।
इसीलिए ऐसे वैबसाइट से बच कर रहे जो दावा करते है की Live location मोबाइल नंबर से trace करने के तरीके बताते है। तो आज के लिए बस इतना है। फिर मिलते है नई जानकारी नए पोस्ट के साथ।
मोबाइल नंबर से कैसे पता करें की मोबाइल कहां है?
वेसे हमने यहा 3 ट्रिक्स बताई है जिसके जरिये आप जान सकते है की मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करें? हमने पूरी detailed जानकारी दी हुई है।
किसी भी नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
हमने इस लेख मे 2 तरीके बताए है जिसके जरिये आप आसानी से मोबाइल नंबर की लोकेशन पा सकते है। यहा से देखे पूरी जानकारी।