What is Firewall in Hindi: 5 मुख्य प्रकार, Types of Firewall – जाने हिन्दी मे

आज के दोर मे Cyber Security एक अहम मुद्दा बन चुका है। हर जगह इंटरनेट का उपयोग बढ रहा है। इससे Scammers की तादात भी हर दिन बढ़ते जा रही है। जिससे डाटा ओर नेटवर्क को Cyber attacks का सामना करना पड रहा है।

इसीलिए तकनीक निकाली गई जिसका नाम फाइरवॉल है आखिर Firewall क्या है (Firewall kya hai) ओर इसके प्रकार क्या है (What is Firewall in Hindi and its types in computer network) इसकी पूरी जानकारी आज हम यहा देने वाले है।

Firewall क्या है?

फायरवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा उपकरण है जो इंटरनेट ओर नेटवर्क के बीच एक दीवार की तरह लेयर बनाता है। ये एक दीवार की तरह काम करती है जो unauthorized ओर unauthenticated व्यक्तियों को कंट्रोल करती है। Firewall निर्धारित नियमो के आधार पर पेकेटों को स्कैन करता है। उसके बाद जो नेटवर्क के लिए harmful हो उन्हे अंदर नहीं आने देता है ओर सही को आने देता है।

फ़ायरवॉल शब्द अंग्रेजी के firewall से लिया गया है। जो आग से बचाने वाली दीवार की तरह काम करती है। फ़ाइरवॉल क्या होता है ये तो जान लिया लेकिन Firewall ka kya kaam hota है ये बताते है।

फ़ाइरवॉल का क्या काम है?

Firewall का सबसे मुख्य काम ये है की पूरे नेटवर्क को सुरक्षित कैसे करे उसके लिए वो निम्न कार्य करता है।

  • नियमो के आधार Traffic को allow ओर disallow करता है।
  • बाहर से आने वाले unauthorized एक्सैस को रोकता है।
  • वाइरस ओर malwares जेसे बेकार कारको से बचाता है।

फ़ाइरवॉल user को गलत जगह पर जाने से रोक कर नेटवर्क को सुरक्षित करने मे मदद करता है ओर साथ ही साइबर हमलो से बचाता है।

फ़ाइरवॉल कितने प्रकार के होते है?

फ़ाइरवॉल के काफी सारे प्रकार मोजूद है। जो security लेवेल ओर uses के आधार पर अलग अलग होते है। नीचे कुछ मुख्य Firewall के types बताए गए है।

1 – Packet Filtering Firewall (पेकेट फिल्टेरिंग फ़ाइरवॉल):

पैकेट फिल्टेरिंग फ़ाइरवॉल नेटवर्क के स्तर पर कार्य करता है। जो की Incoming ओर outgoing packets को तय नियमानुसार कंट्रोल करता है। ये पैकेट के header मे शामिल जानकारी को चेक करता है ओर तय नियमानुसार अनुमति देता है या अस्वीकार करता है।

2 – Stateful Firewall (स्टेटफूल फ़ाइरवॉल):

स्टेटफूल फ़ाइरवॉल एक high security firewall है जो पैकेट filtering के आधार पर कार्य करता है। लेकिन ये नेटवर्क की स्थिति ओर कनैक्शन की जानकारी का भी उपयोग करता है। ये incoming ओर outgoing पैकेट को जोड़कर कनैक्शन बनाता है। ओर उसे मॉनिटर करता है।

3 – Personal Firewall:

पर्सनल फ़ाइरवॉल को आवासीय याने Residential firewall भी कहा जाता है। ये नेटवर्क के अंतर्गत काम करता है। ओर नेटवर्क की security को बढाता है। ये Personal Computer ओर नेटवर्क की सुरक्षा के लिए उपयोग होता है ओर Restricted services के उपयोग पर कंट्रोल करता है।

4 – High Security Firewall ( उच्च सुरक्षा फ़ाइरवॉल):

इस firewall का उपयोग मुख्य रुप से कंपनीया या organization करती है। ये उन्हे बड़ी मात्र मे traffic को manage करने ओर cyber attack से बचाने मे मदद करता है। यह outgoing ओर incoming पैकेटो को चेक करता है ओर इसके लिए advance तकनीकी rules को follow करता है।

5 – Application Firewall ( एप्लिकेशन फ़ाइरवॉल):

एप्लिकेशन फ़ाइरवॉल application के स्तर पर कार्य करती है। ये एप्लिकेशन के ट्रेफिक को manage ओर monitor करती है। ये special application के लिए सुरक्षा policies की पालना करते है। ओर unauthorized application का पता लगाकर उसे block करता है।

application फ़ायरवॉल का उदाहरण antivirus software है जो computer पर अनेक प्रकार के वाइरस को रोकता है ओर सिस्टम को बचाता है।

Read More: जियो Sim का बैलेन्स कैसे चेक करते है? Prepaid ओर Postpaid की आसान ट्रिक्स

तो ये है types of firewall in hindi ये 5 मुख्य प्रकार है जो काफी जगह काम आते है। ऊपर बताए गए types ओर Firewall क्या है ये सभी Computer Networking से जुड़े topics है जिन्हे आसान भाषा मे यहा बता दिया है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने Firewall क्या है ओर its types in hindi बताए है। ऊपर बताई गई जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा share करे ओर इससे जुड़ी कोई भी दिक्कत आए तो हमारे social media हेंडल पर मैसेज करे हम 24 hrs मे आपकी प्रोब्लेम को solve कर देंगे आज के लिए बस इतना है जय हिन्द जय भारत।

कंप्यूटर मे फ़ायरवॉल क्या है?

Computer मे Firewall विंडोज की तरफ से आता है जो application firewall के अंतर्गत कार्य करता है जो की computer को harmful viruses ओर malwares से बचाता है। इससे संबन्धित पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे दी गई है।

फ़ायरवॉल कितने प्रकार के है?

Firewall के काफी सारे टाइप्स मोजूद है हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे 5 मुख्य प्रकार बताए हुए है यहा से आप उनकी जानकारी ले सकते है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK