हैलो दोस्तो मे आज आपको सबसे interesting trick बताने वाला हु। ChatGPT से App कैसे बनाए? क्या आप ChatGPT से App बना सकते है? आइये जानते है। आजकल ChatGPT काफी trend मे चल रहा है।
बहुत से लोग इसके बारे मे सर्च कर रहे है की android app कैसे बनाए। ऐसा app जो बनने के बाद आपके मोबाइल मे चल सके। यहा मे एक एसी ट्रिक बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप आसानी से ChatGPT से mobile software बना पाओगे।
Table of Contents
शुरू करने से पहले हम आपको एक छोटा सा ChatGPT का intro दे देते है ये उनके लिए है जो इसके बारे मे नहीं जानते है।
ChatGPT क्या है?
ChatGPT एक AI Chatbot है जो OpenAI के द्वारा बनाया गया है। ये NLP ओर machine learning पर based है। इसके बारे मे हमने detail article लिखा हुआ है जो आप यहा से ChatGPT क्या है ओर इसे Use केसे करे? – यहा से जाने देख सकते है।
हम यहा जो ट्रिक बताने जा रहे है उसमे एक software का उपयोग करेंगे जिसका नाम Android Studio है। इसके बारे मे कुछ जानकारी बता देता हु।
Android Studio क्या है?
android studio को Google ने develop किया था। इसके जरिये android apps बना सकते है। ये एक official integrated development environment(IDE) है। ये Intellij IDEA के platform पर based है ओर खास तोर पर android development के लिए tailored है।
तो चलिये शुरुआत करते है। हमने यहा android studio ओर ChatGPT के बारे मे कुछ basic जानकारी दे दी है। अब हम अपने main topic की तरफ बढ़ते है।
ChatGPT से App कैसे बनाए
Apps वेसे देखा जाए तो दो types के होते है एक static ओर दूसरा dynamic इसमे dynamic वाले apps को बनाना थोड़ा Complex होता है ओर static को बनाना आसान होता है। मे यहा ChatGPT से App कैसे बनाए उसके लिए Quiz App Create करने के लिए बताने जा रहा हु। यहा हम java language का उपयोग करने वाले है आपको जावा language आती हो या ना आती हो उससे कोई लेना देना नहीं है क्योकि सारा काम ChatGPT करेगा।
हमने यहा एक Quiz App बनाने का मेथड बताया है इसी method का use करके आप काफी सारे अलग अलग android apps make कर सकते हो। यही strategy use करनी है ओर app create करना है। अब हम नीचे step by step process बताने जा रहे है उसे पढे ओर समजे:
- सबसे पहले ChatGPT को Open करे, यदि नहीं आता हो तो यहा से सीखे।
- उसके msg बॉक्स मे लिखे:
- English – “How to make ‘App Name’ in android studio, provide step by step process with program code”
- Hindi – ” Android Studio me quize app banane ka program code batao or easy step by step complete process batao”
- इसके आगे आप comma(,) लगा कर ओर भी चिजे लिख सकते हो जो आपको app मे चाहिए हो वो add कर सकते हो।
- इसमे आपको “Layout” ओर “Activity” का code मिलेगा।
- अब Android Studio की वैबसाइट पर जाकर software को Download करे ओर install करे अपने PC मे।
- Android Studio software को खोले।
- उसमे “start a new android studio project” पर दबाये।
- Project Template मे “Empty Activity” चुने।
- प्रोजेक्ट Name मे अपने software का नाम लिखे ओर फिर finish पर दबाये।
- अब आपको Layout Coding के लिए – activity_main.xml खोले(Project Pane फ़ोल्डर Expand करे- res > layout > activity_main.xml )
इस फ़ाइल मे ये code डाले –
“
<?xml version=”1.0″ encoding=”utf-8″?>
<LinearLayout
xmlns:android=”http://schemas.android.com/apk/res/android”
android:layout_width=”match_parent”
android:layout_height=”match_parent”
android:orientation=”vertical”
android:padding=”16dp”
android:gravity=”center”>
<TextView
android:id=”@+id/questionTextView”
android:layout_width=”wrap_content”
android:layout_height=”wrap_content”
android:text=”Question?”
android:textSize=”18sp”/>
<Button
android:id=”@+id/option1Button”
android:layout_width=”wrap_content”
android:layout_height=”wrap_content”
android:text=”Option 1″
android:layout_marginTop=”8dp”/>
<Button
android:id=”@+id/option2Button”
android:layout_width=”wrap_content”
android:layout_height=”wrap_content”
android:text=”Option 2″
android:layout_marginTop=”8dp”/>
<!– Add more options as needed –>
<TextView
android:id=”@+id/scoreTextView”
android:layout_width=”wrap_content”
android:layout_height=”wrap_content”
android:text=”Score: 0″
android:textSize=”18sp”
android:layout_marginTop=”16dp”/>
</LinearLayout>
“
Note :- ये Code Quiz App के लिए है। इस जगह पर आपको जो ChatGPT मे Layout मे जो code मिला वो डालना है।
- Activity के लिए – MainAcitivity.java को खोले(Project पेन folder expand करे – Android > java > MainActivity.java )
इस फ़ाइल मे ये कोड़ कॉपी करे:
“
package com.example.quizapp;
import androidx.appcompat.app.AppCompatActivity;
import android.os.Bundle;
import android.view.View;
import android.widget.Button;
import android.widget.TextView;
public class MainActivity extends AppCompatActivity {
private TextView questionTextView, scoreTextView;
private Button option1Button, option2Button;
private String[] questions = {“What is the capital of France?”, “Which planet is known as the Red Planet?”};
private String[][] options = {{“Berlin”, “Paris”}, {“Mars”, “Earth”}};
private String[] answers = {“Paris”, “Mars”};
private int currentQuestionIndex = 0;
private int score = 0;
@Override
protected void onCreate(Bundle savedInstanceState) {
super.onCreate(savedInstanceState);
setContentView(R.layout.activity_main);
questionTextView = findViewById(R.id.questionTextView);
scoreTextView = findViewById(R.id.scoreTextView);
option1Button = findViewById(R.id.option1Button);
option2Button = findViewById(R.id.option2Button);
option1Button.setOnClickListener(new View.OnClickListener() {
@Override
public void onClick(View v) {
checkAnswer(options[currentQuestionIndex][0]);
nextQuestion();
}
});
option2Button.setOnClickListener(new View.OnClickListener() {
@Override
public void onClick(View v) {
checkAnswer(options[currentQuestionIndex][1]);
nextQuestion();
}
});
setQuestion();
}
private void checkAnswer(String answer) {
if (answer.equals(answers[currentQuestionIndex])) {
score++;
}
}
private void nextQuestion() {
currentQuestionIndex++;
if (currentQuestionIndex < questions.length) {
setQuestion();
} else {
scoreTextView.setText(“Score: ” + score);
option1Button.setEnabled(false);
option2Button.setEnabled(false);
}
}
private void setQuestion() {
questionTextView.setText(questions[currentQuestionIndex]);
option1Button.setText(options[currentQuestionIndex][0]);
option2Button.setText(options[currentQuestionIndex][1]);
}
}
“
Note:- यहा आपको ChatGPT मे जो Activity के लिए Code मिला वो paste करेंगे, अन्यथा हमने यहा Quiz App के लिए code दिया हुआ है।
- Green Play बटन मे ‘Run App’ लिखा होगा उसे दबाये।
- check करे की App सही से काम कर रहा है या नहीं।
- सही नहीं चल रहा हो तो Debugger का use करके problem fix करे या फिर जो problem आ रही है वो problem उसी conversation मे chatgpt मे लिखे जहा App बनाने को लेकर conversation किया हो। ChatGPT उस problem को fix करके वापस नया code देगा उसे कॉपी करना ओर android studio मे Paste करना।
- App को Complete Check करने के बाद Toolbar पर ‘Build’ नाम का ऑप्शन होगा उसे दबाये।
- उसमे ‘Build APK’ या ‘Build Bundled APK’ बटन दिखाई देगा उसे दबाये।
- ऐसा करते ही आपको Android का APK याने App बन कर generate हो जाएगा।
Generate हो कर जो mobile App आएगा उसे आप आसानी से मोबाइल मे डालकर install करके चला सकते है। यहा जो मेने जो बताया वो सिर्फ guide के purpose से था उन लोगो के लिए जो की सर्च कर रहे थे की ChatGPT से App कैसे बनाए।
अब इसमे आपके ऊपर depend करता है की आपको कोनसा App चाहिए। आपको बस simply ChatGPT मे command देना जेसा मेने ऊपर बताया है ओर Android Studio ओर ChatGPT का use करके आप बेहतरीन App बना सकते है।
इसमे आप आपका app कैसा दिखना चाहिए, कैसी डिज़ाइन होनी चाहिए, क्या चीज कहा होनी चाहिए, कितने features होने चाहिए ये सब आप ChatGPT मे लिखे उसके बाद ChatGPT उन सभी का Program Code बना का दे देगा।
स्मार्ट वर्क करोगे तो smart output मिलेगा आप हिन्दी का भी use कर सकते हो chatgpt मे बस सही लिखो तो सही मिलेगा यहा मेने एक छोटा सा Quiz App का module बताया है। आप लिखते समय कोमा(,) लगाकर ओर भी चिजे ओर बहुत सारे modules को जोड़ सकते हो ओर आखिर मे सभी का code बनवा सकते हो।
निष्कर्ष
यहा मेने ChatGPT से App कैसे बनाए उसके लिए easy trick बताई है बस इसे ध्यान से पढे ओर पूरा पढे तभी ही आप एक App बना पाओगे बाकी नहीं बना पाओगे। यहा बताई गई trick यदि आपको As a Youtube Video देखनी हो तो नीचे कमेंट करके बताए मे Youtube Video भी लेकर आ जाऊंगा। यदि ChatGPT जुड़ी कोई ओर जानकारी चाहिए हो तो कमेंट मे बताए हम उसका जल्द ही जवाब देंगे।
यदि आपको हमारी post पसंद आई होतो ज्यादा से ज्यादा से share करे। अब मिलते है अपने next article मे तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत।
क्या मैं चैटजीपीटी से ऐप बना सकता हूं?
नहीं आप ChatGPT से App directly नहीं बना सकते है ChatGPT को आप Guide की तरह लेकर App Create कर सकते हो इस article मे हमने बहुत ही आसान तरीका बताया है जिसके जरिये आप आसानी से ChatGPT का उपयोग करके Android App बना सकते है।
कौन सी चैट जीपीटी ऐप फ्री है?
ChatGPT का अभी तक कोई भी Official App नहीं है। अभी तक ChatGPT सिर्फ वेब form मे ही available है। ओर जानकारी के लिए यहा देख सकते है: How to Download ChatGPT App? चैटजीपीटी यहा से डाउनलोड करे।