How to Make Free Image using AI: आसान तरीका – मनचाही फोटो बनाए

आज की डिजिटल युग में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारे जीवन के कई fields में बहुत ही बदलाव ले आया है, और यह अब इमेज क्रिएशन में भी उपयोग हो रहा है। क्या आप जानना चाहेंगे कि AI से Photo कैसे बनाए बिना किसी Professional Graphic डिजाइनर को hire करे। इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप AI की मदद से आसानी से इमेज बना सकते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि आप खुद बिना किसी डिज़ाइन एक्सपर्ट की मदद से भी सुंदर Picture बना सकते हैं? आपकी मदद करने के लिए हम आए हैं! आपने शायद सुना होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपके image को edit भी कर सकता है। ओर इमेज बनाने में भी मदद कर सकता है। तो चलिए, जानते हैं कि AI से इमेज बनाने का यह कमाल कैसे करता है!

वेसे ऑनलाइन मार्केट मे काफी सारे ऐसे टूल मोजूद है जेसे Canva, Pixlr, और Fotor etc. जो आपके Free मे AI से Photo कैसे बनाते हैं इस question को fulfill कर देंगे। लेकिन अधिकतर टूल्स फ्री नहीं है सभी मे कुछ न कुछ limitations है जिससे आप इन्हे ज्यादा Photo create करने मे use मे नहीं ले सकते है लेकिन यहा मे जो आपको trick बताऊँगा जिसका use करके आप आसानी से AI से free मे image create कर सकते है।

AI से Photo कैसे बनाए

AI से image make करना ओर photo editing करना दोनों अलग अलग चीज है यहा मे AI से image बनाने का तरीका बताने वाला हु ओर जो image generate होगा उसे edit कैसे कर सकते है ये बताऊँगा। इसके लिए बस आपको नीचे दी गई ट्रिक को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है। तो चलिये शुरू करते है।

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र मे bing image creator लिखे ओर सर्च करे।
How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए
  • सबसे पहले लिंक पर दबाये या यहा से भी एक्सैस कर सकते है।
  • यहा आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे जिस तरह की picture चाहिए उसके बारे मे लिखे – जेसे मेने लिखा “Ship on the road”।
  • अब Join & create पर दबाये(यदि पहले से logged in होंगे तो सिर्फ create का बटन आएगा)
How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए
  • यदि microsoft की ID से login न हो तो login कर ले बाकी बटन दबाते ही कुछ ही मिनट्स मे इमेज create हो जाएगा।
  • बहुत सारे images आपको screen पर दिखाई देंगे उन मेसे किसी पर भी दबाये फिर last मे 3 dots पर दबाना है ओर image download कर सकते है।
How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए

तो इस तरह से free मे AI से Photo बनाया जा सकता है। अब बताएँगे की आप उसे edit कैसे कर सकते है। Bing image creator AI Dall- E से Powered ही है इससे आपको बेहतरीन ओर फ्री मे इमेज generate करने मे आसानी होगी।

ये पढे: How To Create Android App From ChatGPT – जाने हिन्दी मे

AI से Image edit कैसे कर सकते है?

AI से photo create करने के बाद उसे एडिट करना उतना ही आसान है जितना उसे create करना है।

  • जब आप फोटो create करेंगे उस समय आपको browser बंद नहीं करना है।
  • वो window on ही रखनी है जहा फोटो generate करने के लिए command दिये थे।
  • उस box मे जो text लिखा है उसके साथ उस फोटो मे जो एडिट करना है वो लिख दे ओर फिर से create पर दबाये।
  • इस तरह से edited photo generate हो कर आ जाएगी।

– जेसे: box मे text लिखा = ship on the road (ये फोटो create किया)

How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए

– इसी text मे जो edit करना है वो जोडे = ship on the road, ship color = white

How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए

– ship on the road, one man running front of ship

How to Make Free Image using AI: आसान तरीका - मनचाही फोटो बनाए

बस इस तरह से आप AI की मदद से Photo editing कर सकते है। ये बहुत ही आसान तरीका है इसे पूरा पढे ओर समझे इसमे बस आपको खुद को creative बनने की जरूरत है यदि आप खुद ज्यादा सोच पाएंगे तो ओर भी बेहतर तरीके से AI से फोटो बना पाएंगे ओर उसे edit कर पाएंगे।

यदि आप चाहे तो नीचे दी हुई Youtube video से AI से फोटो बनाना सीख सकते है। हालांकि हमने यहा बता दिया है AI से Photo कैसे बनाए लेकिन फिर भी article के लास्ट मे विडियो का लिंक दिया गया है।

ये पढे:- Free AI Video कैसे बनाए: सिर्फ 10 मिनट मे | मोबाइल -कंप्यूटर

निष्कर्ष

AI से इमेज बनाना आजकल काफी सरल हो गया है। आप बिना किसी पेशेवर डिज़ाइनर की मदद के भी आकर्षक और अपीलिंग इमेज्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको उपलब्ध ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करना होगा और AI की मदद से आप विभिन्न फ़िल्टर्स, टेक्स्ट, और कैप्शन का उपयोग करके इमेज्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।

तो हमने यहा फ्री मे Ai से Photo कैसे बनाए ओर AI से photo को edit कैसे कर सकते है। इन दोनों की जानकारी यहा दे दी है इसे आप पढे ओर समजे ओर फिर स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करे ये काफि आसान ट्रिक है। यदि हमारा article पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे।

AI Photo क्या है?

AI एक artificial intelligence सॉफ्टवेर है जो मशीन लर्निंग techniques के जरिये Photo को build कर सकता है। जब कोई AI को फोटो बनाने के लिए command देता है तो AI मशीन learning के जरिये दिये गए command के अनुसार फोटो के तेयर कर लेता है। यही photos AI के फोटो कहलाते है।

क्या AI इमेज जनरेटर फ्री है?

वेसे अधिकतर AI फोटो generators फ्री नहीं है उन मे कुछ न कुछ limitations जरूर होती है। यदि आप उस लिमिट मे रह कर उसे use करते हो तो image create कर सकते है। यहा इस article मे मेने एक trick बताई है जिसके जरिये आप आसानी से free मे AI create कर सकते है।

Leave a Comment

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!