How to Download ChatGPT App? चैटजीपीटी यहा से डाउनलोड करे।

आजकल OpenAI’s का AI ChatGPT काफी सुर्ख़ियो मे है। जो बिलकुल इंसानों की तरह बात(conversation) करता है। बहुत से लोग है जो ChatGPT के बारे मे सर्च करते रहते है की चैट जीपीटी केसे डाउनलोड करे या ChatGPT App मोबाइल मे कैसे install करे। सारी जानकारी यहा पर बताई जाएगी। यहा मे आपको बताऊंगा की ChatGPT App कैसे download करे android ओर ios डिवाइस मे।

ChatGPT software के बारे मे बताने से पहले मे आपको एक Quick Overview दे देता हु। की आखिर Chat GPT क्या है। ताकि जो नहीं जानते है उन्हे पता चल जाए की ये क्या है।

Chat GPT क्या है?

चैट जीपीटी एक ऐसा एआई (Artificial Intelligence) चैटबोट (chatbot) है। जो इंसानों की तरह( like humans) बात करता है(conversations)। ये Natural Language Processing ओर machine learning का उपयोग करके बातचीत करता है(conversational bot)। हर बात को समज कर अपने ज्ञान मे वृद्धि(learn) करता है। याने खुद से सीखता रहता है।

अब आप समज गए होंगे की चैटजीपीटी क्या है लेकिन इसका उपयोग android mobile ओर IOS(apple iPhone) smartphones मे केसे करे ChatGPT App केसे install करे। चलिये जानते है।

ChatGPT App Download केसे करे?

क्या Android mobile, IOS/ Windows desktop/laptop, Apple iPhone आदि मे software ओर app download या install कर सकते है? इसका जवाब है हां अब आप install कर सकते है। चलिये देखते है। कैसे install करे।

  • सबसे पहले Android users को Google Playstore खोलना ओर apple IOS device users को Apple apps store खोलना है।
  • उसमे type करेंगे ChatGPT App ओर search करेंगे।
  • वहा पर ChatGPT App का Official App दिखाई देगा उस पर click करना है।
  • उसके बाद Install पर दबाना है।
  • फिर App Install करने के बाद मे आप उसे use कर सकते है।

यदि आपको किसी apps store मे ये ChatGPT नाम से कोई अन्य Apps दिखाई दे तो उन्हे install ना करे वो सारे fake है ओर वो real chatgpt का app नहीं है। हम आपको सलाह देंगे की ऐसे apps से बच कर रहे। Official App हमेशा ऊपर ही दिखाई देंगे ओर उस पर click करने के बाद app के description पर click करे ओर check करे की वो real है या नहीं वही पर सारे official documentation मिल जाएंगे।

तो उम्मीद है की आप सभी चैट जीपीटी ऐप केसे डाउनलोड करे(ChatGPT app kaise download kare) ये समज गए होंगे ओर इसके चक्कर मे कोई गलत app install ना करे जिससे आपका data चोरी भी हो सकता है। तो हमेशा ध्यान रखे की आप अपने मोबाइल device के official apps store से ही app को install करे।

ChatGPT Web App केसे install करे

अब चैटजीपीटी का official app तो है ही लेकिन अब इसका उपयोग सीधे web browser (google chrome, opera, safari) के जरिये कर सकते है। बस सर्च बार मे ChatGPT की official website लिखनी है ओर सर्च करके visit करनी है ओर ChatGPT features का लुफ्त उठा सकते है। लेकिन इसे वेब application केसे बनाए चलीये जानते है।

  • सबसे पहले वेब ब्राउज़र ओपेन करना है।
  • उसके बाद Open AI website search करनी है ओर खोलनी है।
  • अब browser के right side मे ऊपर कोर्नर मे 3 dots पर दबाना है।
  • उसमे add to home screen नाम का option होगा।
  • उसे click करना है ChatGPT का Web Application होम स्क्रीन पर बन जाएगा।
  • तो ChatGPT के App की तरह home screen पर उसका icon दिखाई देगा।
  • यदि आप उसे खोलोगे तो वो बिलकुल android app ओर iphone app की तरह चलेगा।

निष्कर्ष

इस Blog Post मे हमने बताया की android ओर IOS मोबाइल users अपने मोबाइल के लिए Chatgpt App को कैसे install कर सकते है? उम्मीद है आपको यहा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि इससे जुड़ा कोई भी doubt हो तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।यदि Chat GPT App से जुड़ी कोई भी अपडेट आती है तो हम इस ब्लॉग के द्वारा आपको बता देंगे।

क्या आईओएस के लिए कोई चैटजीपीटी ऐप है?

जी हा, आप इसे apple store से install कर सकते है।

क्या चैट जीपीटी ऐप भारत में उपलब्ध है?

हा ChatGPT का App india मे उपलब्ध है। ChatGPT को Playstore ओर Apple store से install कर सकते है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK