ChatGPT से आपकी Privacy खतरे में: Dark Side of ChatGPT

AI चैटबॉट जैसे की ChatGPT आज कल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। एक सामान्य सवाल से लेकर बिजनेस सबंधित कार्य सब इस टूल की मदद से संभव हो गया है। ऐसे ai चैटबोट के काफी फायदे (Ai chatbot ke fayde) हैं।

इसकी हेल्प से हम किसी भी question का answer सिर्फ कुछ गिनती के सेकंड्स में प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इस chatgpt की वजह से आपकी प्राइवेसी, security और safety भी खतरे में है। जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हो,

ChatGPT आपको खतरे में डाल सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम कैसे chatgpt से आपकी प्राइवेसी खतरे में हैं के बारे में बात करेंगे। और साथ ही यह भी समझेंगे की ऐसे चैटबॉट से खुद को safe कैसे रखें। आइए जानते हैं।

चैटबॉट क्या है – ChatGPT क्या है

चैटबॉट एक बोट या रोबोट है, जो यूजर से ह्यूमन (Human) जैसी ही बातचीत कर प्रश्न का सॉल्यूशन देता है है। ऐसा ही एक chatbot हैं चैटजीपीटी। यह एक Ai based चैटबॉट है, जो natural language processing (NLP) पर कार्य करता है, और हमारे साथ ह्यूमन जैसी ही बातचीत (chat) कर सकता है।

यह Ai टेक्नोलॉजी इन दिनों बहुत लोकप्रिय हो रही है और इसका उपयोग लोगों के दैनिक जीवन में बहुत ही आम हो गया है। लेकिन यह ai Tool जितने फायदेमंद है उतने ही नुकसान कारक भी। OpenAI’s Chat-GPT क्या है? , इस पर हमने already आर्टिकल लिखा हुआ है, उसे पढ़ सकते हैं।

ChatGPT से खतरा (ChatGPT Dangerous for life)

ChatGPT जितना यूजफुल है उतना ही dangerous भी, यह आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी को खतरे में डाल सकता है। AI हमारे personal data को store कर, अपने प्रॉफिट के लिए इसका use अलग अलग हेतु के लिए कर सकता है।

AI chatbot हमारे ऑनलाइन एक्टिविटीज को ट्रैक करके, हमारी हमारी पर्सनल और फाइनेशियल information का exposure हो सकता है। ऐसे ही ChatGPT भी हमारे मैसेजेस और conversations को रिकॉर्ड कर सकता है, जिससे प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है।

ChatGPT से प्राइवेसी और सुरक्षा का खतरा – Safety Risk

ChatGPT एक शक्तिशाली टूल है, जिसके शाप और अभिशाप दोनों पहलू हैं। पहले लोगों के मन में ChatGPT रिलेटेड एक ही सवाल था, की क्या ChatGPT लोगों की जॉब खा जाएगा ? लेकिन दुख की बात यह हैं, जैसे जैसे ChatGPT का उपयोग बढ़ रहा है, वैसे वैसे उसके वीक पॉइंट भी लोगों के सामने आने लगे हैं।

कुछ ऐसी घटनाएं घटी हैं, जहां ChatGPT से लोगों को नुकसान हुआ हो। इसकी वजह से ChatGPT पर कोर्ट कैस (ChatGPT court case) भी चल रहा है। हम आपको ऐसे पॉइंट्स बताने वाले बताने वाले हैं, जिनसे ChatGPT की वजह से लोगों को नुकसान हो सकता है।

Data Breaches – AI के use के साथ हमारा पर्सनल और फाइनेशियल डाटा स्टोर किया जाता है। अगर यह डाटा ब्रीच हो जाए हो जाए और किसी हैकर्स के हाथ लग जाए तो इससे हमारा बहुत नुकसान हो सकता है, यहां तक कि हमारी जान को भी खतरा हो।

Phishing Scams – Cybercriminals ने ChatGPT का उपयोग करके चैटबॉट्स बनाए हैं, जो देखने मे किसी असली कम्पनी जैसे की बैंक जैसी ही दिखती है। यह लोगों से ऐसे बात करते है जिससे लगता कोई बैंक से ही बात कर रहा है। और आपसे आपका पासवर्ड्स इत्यादि डिटेल्स हासिल कर लेते हैं।

Social Engineering Attacks – ऑनलाइन हमलखोर चैटबॉट से आपके सवाल हिस्ट्री से संबंधित, आपके पसंद का msg के साथ कोई लिंक भेज आपकी पर्सनल इन्फोर्मेशन चुरा सकते हैं।

Fake News फैलाना – ChatGPT एक सवाल–जवाब प्रकार का टूल है, जो लोगो को किसी भी सवाल का जवाब couple of seconds में दे देता है। लेकिन जरूरी नहीं है, chatgpt जो जवाब दे रहा है, वो सही है। काफी बार यह जवाब गलत भी हो सकता है। ऐसे में अगर हम ChatGPT से कोई न्यूज़ आर्टिकल या कोई ऐसी जानकारी लिखवाते हैं जो लोगो की सुरक्षा, किसी समाज या धर्म के विरुद्ध या किसी राजनीतिक मुद्दे पर हों और उसे बिना जांच किए की ये सही है या गलत इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं। तो आपको जैल भी हो सकती है।

AI ke आधारित Algorithms – ChatGPT के जवाब में बेस और भेदभाव हो सकता है। Chatgpt भी इन्टरनेट से ही डाटा उठाता है, वो ऐसी पक्षपात संबधित माहिती से प्रभावित होकर आपको जवाब देता है, इससे लोगों में भी पक्षपात की भावना का उद्भव होती है।

प्राइवेसी के खतरों से जुड़े कुछ Chatbot

यहां कुछ ऐसे चैटबॉट के Example दिए गए हैं, जिससे लोगों की प्राइवेसी और सुरक्षा खतरे में और इन चैटबोट से लोगों का डाटा भी breach हुआ है। इस लिए ख़ुद को ऐसे चैटबोट से बचाए, हो सकता है इस लिस्ट में अगला नाम ChatGPT का हों।

  1. Facebook Messenger chatbot
  2. Tay.ai chatbot
  3. Zoom.ai chatbot

AI और ChatGPT के खतरे से कैसे बचें

ChatGPT के खतरो से बचने के लिए हमें कुछ सावधानीयाँ रखने की जरुरत है। यहां हमने कुछ पॉइंट्स बताए हैं, जिसकी हेल्प से आप खुद को ChatGPT से बचा (safe) सकते हों।

  • अपने पर्सनल डाटा जैसे name, address, phone number, और बैंकिंग सबंधित जानकारी को safe रखने के लिए उसे ऐसे चेटबॉट पर ऑनलाइन शेयर करने से बचें। जितना हो सके इन्फोर्मेशन को आप तक ही सीमित रखें।
  • Strong Password use करें। पासवर्ड में special characters, numbers, और uppercase letters का यूज करें और साथ ही ध्यान रहें, Chatgpt से ai tool पर और कोई जगह used password use न करें।
  • किसीभी Ai tool का use करने से पहले उसके Privacy Policies और उसकी नीति नियमो को अच्छे से पढ़ ले। अगर किसी प्रकार का कोई unsafe लगे तो उसका उपयोग न करें।
  • किसी भी ai tool या ChatGPT के साथ अपने weak point को शेयर न करें और अपने पसंद ना पसंद भी शेयर न करें।

Ai और AI चैटजीपीटी के खतरों से बचने के लिए बातों का ध्यान रखें। और अपने आप ऐसे सिक्योर रखें।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की, कैसे चैटजीपीटी आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहा है। ये Ai टेक्नोलॉजी (ChatGPT) आपकी बातचीत और पर्सनल इंफॉर्मेशन को रिकॉर्ड कर सकता है, और हैकर्स के लिए भी डाटा चुराने का एक जरिया बन सकता है।

आपको ChatGPT की privacy policies को समझना चाहिए और इसका उपयोग करते समय बहुत सावधान बरतनी चाहिए। अगर आपको इस लेख से कोई वैल्यूबल इन्फोर्मेशन (Valuable Information) मिली हों, तो अपने यार–दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें।

बाकी आप इस ChatGPT से human Privacy को खतरा के बारे में क्या सोचते हों, हमें कॉमेंट मैं जरूर बताएं। और ऐसी ही ChatGPT से सबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हों वं हमारे साईट को बुकमार्क जरूर से कर ले।

चैटजीपीटी को लेकर प्रतिबंध क्यो लगाया जा रहा है?

ChatGPT Banned करने का मुख्य कारण ये है की काफी देश इसे लेकर चिंतित है। इसमे गोपनियता (Privacy) ओर आम आदमी की confidential information को leak होने की संभावना है व कम secure होने के कारण यह करा जा रहा है।

किन देशों ने चैटजीपीटी पर प्रतिबंध लगा दिया?

अभी हाल ही मे Italy जो की एक western country है उसने Privacy को लेकर ChatGPT पर banned लगा दी दिया है। दूसरी तरफ China, Iran, North Korea ओर Russia जेसे देशो मे पहले से ही इसे block करा हुआ है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!