ChatGPT से Youtube Video Transcribe करे – सिर्फ 2 मिनट में

आजकल Youtube ओर Blogging काफी चलन मे है। बहुत से व्यक्ति है जो Youtube video Transcribe करना चाहते है। तो Youtube Video Summary kaise nikale? ।इस Article मे हम ऐसी trick बताएँगे जिसका उपयोग करके आप Open AI के ChatGPT का उपयोग करके Youtube Video Transcript Online free मे generate कर पाओगे।

हम यहा Two Methods बताएँगे। जिसमे पहले तरीके मे एक tool बताएगे जो की Youtube Summary Generator की तरह वर्क करेगा ओर दूसरा तरीका बताएँगे जिसमे बिना किसी टूल के Youtube Video की Transcript generate कर पाएंगे। तो चलिये चैटजीपीटी (Youtube Summary with ChatGPT) के जरिये summary निकालना सीखे।

Youtube Video Transcribe क्या होता है?

यूट्यूब विडियो ट्रान्सक्राइब क्या है इसका सीधा सा मतलब है की विडियो मे बोले गए शब्द ( spoken words) को written text मे बदलना अर्थात Youtube video की Voice To text मे convert करना ही Transcribing of Video कहलाता है। ये काफी useful होता है।

उनके लिए जिनको सुनने मे दिक्कत आती हो(hearing problems & deaf), Transcript होने से SEO better हो जाता है searchability improve होती है, subtitle, translation, youtube video transcript to blog content या article create करने मे ओर अन्य काफी Youtube Video Summary के benefits है।

Generally, यूट्यूब विडियो की Transcribing manually कर सकते है। लेकिन उसमे काफी समय लग जाता है। इसीलिए speech recognition software का भी use करके इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। लेकिन इसमे भी समय अधिक लगता है।

इसीलिए हम आपको ऐसी technique बताएँगे जिसके जरिये सिर्फ 5 मिनट मे कितनी भी बढ़ी Youtube video transcript generate कर पाओगे।

Glasp AI क्या है?

Glasp एक tool है जिसकी मदद से किसी भी पेज ओर PDF file पर text को Highlight किया जा सकता है। इसका iPhone के safari browser के extension भी उपलब्ध है। इसका उपयोग करके आसानी से कॉपी paste करके नोट्स मे data save किया जा सकता है। इसका main feature की जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

हमने यहा Open AI (Artificial Intelligence) के ChatGPT ChatBot के बारे मे बताया हुआ है यदि आपको नहीं पता है इसके बारे मे तो हमने इसके ऊपर पहले से ही एक लेख लिखा हुआ है ChatGPT क्या है ओर इसे केसे उपयोग करे। यहा से आप जानकारी ले सकते है।

चैटजीपीटी-टूल के साथ: Youtube Video Transcribe

यहा हम एक टूल के बारे मे बतायंगे जिसके जरिये आप OpenAI ChatGPT 3 & 4 Chat की मदद से Youtube Video की Summary Download कर पाओगे। इसके लिए बस आपको नीचे दिये गए कुछ सिम्पल स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले Glasp AI : Social web highlighter या Youtube summary with ChatGPT का extension/Plugin download करना होगा। ओर अपने browser मे install करले।
  • ये Extension आप chrome web store ओर safari apple store से install कर सकते है।
  • अपनी Email ID डालकर कर registration करे ओर log in करके Extensions को Enable करे।
  • install करने के बाद आप Open AI ChatGPT Site पर जाकर registration करे ओर sign इन करे।
  • अब Youtube की official Website खोले।
  • जिस विडियो की voice to text summary चाहिए हो वो video open करे।
ChatGPT से Youtube Video Transcribe करे - सिर्फ 2 मिनट में
  • left side मे Transcript & Summary नाम पर click करे। वहा Transcript Summary दिखाई देगी। उसमे ChatGPT का Icon दिखाई देगा। उस पर दबाना होगा।
  • “View AI Summary” पर दबाते ही Browser मे New Tab open होगा।
ChatGPT से Youtube Video Transcribe करे - सिर्फ 2 मिनट में
  • इसमे उस विडियो का पूरा Youtube Video Transcript की summary show हो जाएगी।
  • उसे आप कॉपी कर सकते है जो चाहे वो कर सकते है।

तो इस तरह आप Grasp AI Summary tool का उपयोग करके Chat GPT App या Website के जरिये Youtube Video की Transcript Summary निकाल सकते है। अब हम आगे एक ओर Trick बताएँगे जिसके जरिये आप बिना किसी टूल की मदद से direct Transcript generate kaise kar sakte hai? इसकी जानकारी देंगे। ओर आपको पता है अब 5 मिनट मे ChatGPT से Resume banaye जा सकता है। यहा क्लिक करके जा न सकते है।

बिना किसी टूल के Youtube Video Transcribe

यहा पर हम एक method बताएँगे जिसका उपयोग करके आप बिना किसी टूल के Youtube Video की Summary / Transcript generate कर सकते है। बस आपको सीधे सीधे नीचे दी गई steps को फॉलो करना होगा। शुरू से end तक हमारे साथ बने रहिए।

  • सबसे पहले Youtube की official website को open करे।
  • अपनी ईमेल आईडी डालकर लोग इन करे अथवा Google Account Create करे।
  • जिस Youtube Video का Transcript चाहिए उसे Open करे।
ChatGPT से Youtube Video Transcribe करे - सिर्फ 2 मिनट में
  • जेसा की आप ऊपर फोटो मे देखे विडियो के just नीचे share के button के पास 3 dots का option है।
  • उसे क्लिक करे। उसके बाद Show Transcript पर दबाये।
  • आपके सामने उस video का Transcript (speech to text technology की तरह) show हो जाएगा।
  • उसे आप कॉपी कर के कही पर भी use ले सकते हो।

यदि आप mobile से Youtube Video Transcript/ summary चाहते हो तो आप सीधे Chrome Browser से Youtube website open करे ओर Right side top मे 3 dots पर click करे। उसके बाद Desktop Mode Option पर दबाये। उसके बाद जो ऊपर स्टेप्स दी गई है उन्हे फॉलो करे।

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने दो method बताए है जिसमे से एक मे किसी Tool की मदद से ओर साथ ही ChatGPT ChatBot की मदद से Youtube Video Transcribe किया जाने का तरीका बताया है ओर बिना किसी टूल के youtube video की summary केसे देख सकते है इसकी भी जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। जय हिन्द जय भारत।

Youtube Video Translate केसे करे?

Youtube Video Translator App की तरह ही वर्क करने वाली technique हमने इस article मे बताई है बस इस article मे दिये गए steps को follow करके आप Transcript को हासिल करे उसके बाद आप Google Translator मे सीधे उसे paste करे। ओर अपनी पसंदीदा language मे translate कर पाएंगे।

Is YouTube transcription free?

हा, यदि आप बताए गए तरीके का उपयोग करके Youtube Video के Transcript को generate करते है तो आप free मे online ऐसा कर पाएंगे। बस उसके लिए इस लेख मे दिये गए method को फॉलो करे।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK