Sim Card के नए नियमों को भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) ने 1 दिसंबर, 2023 से लागू कर दिये है। चाहे नई Sim Card को खरीदना हो, Replacement करना हो या फिर Sim Card को बेचना हो ये नए नियम सभी पर लागू होंगे। कुछ पुराने नियमों में काफी सारे बदलाव किए है यहाँ तक की अब सिम खरीद पर लिमिट भी लग गई है आप ज्यादा सिम नहीं खरीद पाएंगे।
E-kyc: को अनिवार्य किया गया
यदि नए सिम कार्ड खरीदते है या फिर रिप्लेस कर वाते है तो उस समय अब ई-केवाईसी यानी डिजिटल केवाईसी करवानी जरूरी है। कस्टमर का आधार ओर Demographic Data लेना अब अनिवार्य कर दिया है। पहले सिर्फ आधार की कॉपी देने से काम चल जाता था लेकिन अब काफी सख्त कर दिया है इसमे सारा Demographic डाटा भी लिया जाएगा। यह कदम व्यक्तिगत पहचान और सुरक्षा को मजबूत करेगा।
Bulk Sim Card खरीदने पर सीमा
अब एक व्यक्ति केवल एक ID पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही खरीद सकता है। यदि कोई telecom operator है तो वो अपनी बिज़नस आईडी से ज्यादा सिम कार्ड खरीद सकता है। लेकिन वो डीलर अधिकृत होना चाहिए। इससे अवैध गतिविधियों और धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।
अब डीलर्स पर रहेगी निगरानी
अब से सिर्फ अधिकृत telecom operators ही सिम कार्ड जारी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हे एक सख्त वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। यदि इन नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते है तो 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इससे अवैध सिम कार्ड बेचने में कमी आएगी।
साथ ही 30 नवंबर तक विक्रेताओ ने पंजीकृत नहीं किया तो उन्हे संभावित 10 लाख तक जुर्माना देना पढ़ सकता है या फिर जेल की सजा भी हो सकती है।
सिम कार्ड का Replacement
Inactive सिम कार्डों के लिए 90 दिनों की अवधी सेट की गई है इस बीच इन नंबर्स को किसी नए कस्टमर को जारी नहीं किए जाएंगे। जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने नंबर को फिर से एक्टिव करने का मौका मिलता है। यदि कस्टमर सिम एक्टिव नहीं करता तो इसी 90 दिनों में सारे ओटीपी रजिस्ट्रेशन में नए नंबर जुड़वा सकता है इन 90 दिनों किसी भी नए कस्टमर को ये नंबर प्रदान नहीं किए जाएंगे जिससे काफी ओटीपी के जरिये होने नुकसान से बचा जा सकेगा।
Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit, but other than that, this is fantastic blog. A great read. I’ll certainly be back.
Simply desire to say your article is as surprising. The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the gratifying work.