AI से Photo Edit कैसे करे? मोबाइल, लैपटॉप से 5 मिनट मे edit करे।

Hello दोस्तो, आज हम यहा बताएँगे की AI से Photo Edit कैसे करे? कितनी बार हुआ है कि आपने एक खास मौके पर फोटो खींची और फिर सोचा – “काश इसमें वो बैकग्राउंड न होता!” या “अरे! ये पास मे कोन आ गया बाकी फोटो ओर अच्छी लगती। या थोड़ा मोसम अच्छा होता तो मजा आ जाता।” और फिर क्या? हम फोटो को जैसा है, वैसे ही छोड़ देते हैं या उसमें थोड़ी-बहुत एडिटिंग करते हैं अपने फोन की ऐप्स में।

लेकिन, अगर मैं आपको बताऊं कि अब AI, यानी Artificial Intelligence, की मदद से आप अपनी फोटो को पूरी तरह से बदल सकते हैं, तो? हाँ, आप सही सुन रहे हैं। चलिए, इस Trick को और अच्छे से जानते हैं और समझते हैं कि AI से फोटो एडिट कैसे किया जाता है।

AI क्या है? (What is AI)

आजकल तो हर कोई ‘AI’ शब्द का जिक्र कर रहा है, है ना? चाहे वह टीवी पर एक Advertisement हो, या फिर आपके मोबाइल में उस नई एप्लिकेशन की बात। लेकिन, आखिरकार, यह ‘AI’ चीज़ क्या होती है? AI जिसे हम ‘Artificial Intelligence’ के नाम से जानते हैं, क्या वास्तव में हमारे जीवन को सरल और Safe बना रहा है?

अगर आपका जवाब हां है और आप इस ‘AI’ को और गहरे से जानना चाहते हैं, तो मैंने पहले ही इस विषय पर एक विस्तृत लेख तैयार किया है। आप यहां क्लिक करके वह लेख पढ़ सकते हैं। लेकिन, अब क्यों न हम आगे बढ़ें और जानें कि ‘AI’ से हम कैसे फोटो एडिटिंग कर सकते है।

AI से क्या क्या Editing कर सकते है?(AI Editing Features)

AI से Photo या image Editing काफी आसानी से कर सकते है। ये काफी सारे features देता है। यहा मे जो आपको AI के बारे मे बताने वाला हु। उस AI का use करके आप क्या क्या कर सकते है। यहा मेने पॉइंट वाइज़ बताया हुआ है।

  • फोटो को Artistic Style, Manga, kawaii, LOL, Chinese, Barbie, Classic Disney, Naruto, boss baby, Caricature Portrait, cartoon मे Convert कर सकते है।
  • Image को Water Color, oil Painting, Hollywood Cartoon, Realistic Painting व American comics portrait मे बदल सकते है।
  • Pictures को Simpson Portrait Creator ओर sketch style मे बदल सकत है।
  • अपनी इमेज का 3d Cartoon बना सकते है।
  • ये AI इतना advance है जिसके जरिये Age filter का use करके उम्र कम ओर ज्यादा बना सकते है।
  • इस tool के जरिये face swapping ओर gender change कर सकते है।
  • इमेज के लिए काफी फ़िल्टर available है।
  • एक शांत face को बोलते हुए या गाते हुए मे बदल सकते हो।
  • Glasses, beard generate कर सकते है।
  • AI Image Background Remove कर सकते है।
  • Head Swap, Sky Replacement, Portrait, Clothes Segmentation जेसे features देखने को मिलेंगे।
  • AI से Image को upscale याने बढ़ा करना, Photo enhancer, Portrait Enhancer, AI Color Grading, पुराने फोटो को नया बनाना(Old Photo Restoration) जेसे features मोजूद है।
  • Special Feature: एक ऐसा जिसके जरिये फोटो के अंदर कोई भी नई चीज add कर सकते है ओर remove कर सकते है।

AI से Photo Edit कैसे करे? (How to edit Photos using AI)

AI से फोटो एडिट करना काफी आसान है यहा जो हम AI Photo Editor बताने वाले है वो बिल्कुल फ्री है अब तक तो free है जब मे ये article डाल रहा हु लेकिन कितने टाइम तक फ्री रहेगा ये नहीं कह सकता हु। यहा मे दो AI tools बताने वाला हु एक काफी special है। जब तक फ्री है तब तक पूरा फायदा उठाए इसका। तो शुरू करते है स्टेप बाइ स्टेप प्रोसैस ओर जानते है की How to Edit image with AI.

  • सबसे पहले Google पर सर्च करे “Wondershare AI Lab” ओर Open करे या यहा से सीधे खोल दे।
  • अपनी ईमेल आईडी डालकर Login करे।
  • इसके Home पेज पर काफी Editing के features दिखाई देंगे।(ऊपर AI Features मे बताए है वो सब)।
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार जो भी करना हो (Glasses जोड़ने हो, pictures को sketch मे बदलना etc.) उसे Select कर ले ओर आगे बड़े।
  • उसके बाद upload बटन पर दबा कर image upload करनी है।
  • upload होने के बाद कुछ ही देर मे image ready होकर सामने आ जाएगी।
  • फिर उसे आप Download कर सकते है।

तो ये एक AI जिससे आप आसानी से Photo को design ओर Edit कर सकते है लेकिन अब मे बताता हु एक Special AI जिसे अगर आप ध्यान से use करो ओर सही से command दो तो वो सारी चिजे ये एक अकेला AI कर सकता है।

ये पढे: AI से Animated विडियो कैसे बनाए – 5 मिनट मे बनाना सीखे

Special AI से Photo Edit कैसे करे?

आप इसे चाहे तो best ai photo editing tool या app कह सकते हो। ये भी free है फिलहाल तो लेकिन बाद मे फ्री रहे या नहीं उसकी कोई guarantee नहीं है। तो चलिये अब हम बताते है की कैसे आप AI की मदद से Image editing कर सकते हो।

  • सबसे पहले Adobe firefly लिखे ओर सर्च करके खोले। या यहा से सीधे वैबसाइट पर जाए।
  • अपनी Email id से register करके login करे।
  • यहा पर काफी सारे Options दिखाई देंगे (जेसे Text to image, Generative fill, text effects, generative recolor) इन मेसे हर एक feature अपने आप मे एक special editing है।
  • यहा Generative fill पर click करे ओर “Create with firefly” पर दबाये।
  • “upload image” बटन पर दबाकर अपना image अपलोड करे।
  • फिर आपको मिलेंगे कुछ Options:
    • Add (Picture मे जगह select करके इस feature से Picture मे कुछ भी जोड़ा जा सकता है( जेसे – cat, sun, flower etc हर चीज जोड़ सकते है।)
    • Subtract (इस feature के जरिये Picture से कोई भी Object हटाया जा सकता है)
    • Settings (इस Option से आप brush की size, hardness, ओर opacity मे बदलाव कर सकते है।)
    • Background (इस feature से picture का background remove ओर नया background जोड़ सकते है)
    • Invert ( इसके जरिये Picture को invert कर सकते हो)
  • edit करने के बाद Download बटन पर दबाकर image को download कर सकते हो।

तो इस तरह से आप किसी भी image या फोटो को edit कर सकते हो ये top android ai photo editing apps ओर वैबसाइट है ये trick आप mobile ओर laptop, desktop सभी मे इस्तेमाल कर सकते हो। ये trick सभी मे वर्क करेगी।

ये पढे: Free मे AI से Logo कैसे बनाये: सिर्फ 5 मिनट मे बनाए Professional logo

निष्कर्ष

यहा हमने बताया की Online free मे AI से Photo edit कैसे करे ओर साथ ही दोनों tools के खास features के बारे मे भी बताया है उम्मीद है article आपको पसंद आया होगा। यदि किसी चिज confusion हो तो नीचे comment मे जरूर बताए। तब तक के लिए Stay Curious, Stay Techy

Well अगर आपको practically समजना है की AI से Photo Edit कैसे करे तो यहा इस विडियो से समज सकते है।

1 thought on “AI से Photo Edit कैसे करे? मोबाइल, लैपटॉप से 5 मिनट मे edit करे।”

  1. Wow, wonderful blog structure! How long have
    you ever been blogging for? you made running a blog glance easy.
    The total look of your site is great, let alone the content material!

    Reply

Leave a Comment

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!