AI से Animated विडियो कैसे बनाए – 5 मिनट मे बनाना सीखे

आजकल AI काफी प्रचलित हो गया है जहा देखो वहा AI का उपयोग किया जा रहा है। आज हम एक बहुत ही खास टॉपिक पर बात करने वाले है “AI से Cartoon Video कैसे बनाए” जी हां आपने सही सुना अब बिना किसी professional designer के आप घर बेठे AI Cartoon विडियो को बना सकते है।

इन Cartoon Video को Anime Videos, Animations Videos भी कह सकते है। इन विडियोज का काफी उपयोग होता है। अधिकतर Youtubers इन videos का use करते है। काफी सारे youtubers जो face नहीं दिखाना चाहते है, business मे या फिर animation videos के जरिये कुछ explain करना चाहते है तो ये trick उनके लिए काफी मददगार साबित होगी।

ये trick देखने के बाद आप ये नहीं पूछोगे की AI से animation video कैसे बनाए? क्योकि इस को देखने के बाद आपकी सारी छानबिन यही खत्म हो जाएगी। हमने सारा कुछ डीटेल मे बताया हुआ है आपको कही ओर जाने की जरूरत नहीं है। तो चलिये शुरू करते है बिना टाइम गवाए अपने मैन टॉपिक की तरफ बढ़ते है।

AI से Cartoon Video कैसे बनाए

यहा हम बताएँगे की How To make Animated Videos using AI. यहा हमने स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस बताई हुई है। इसे फॉलो करने से पहले आप अपनी script तेयार रखे। यहा video script की जरूरत पडेगी। यहा जो वैबसाइट बताई गई है उसमे sample script test करने के लिए मिल जाएगी ओर चाहे तो आप ChatGPT को Use करके भी script तेयार कर सकते है उसके पहले ChatGPT का उपयोग कैसे करे यहा से देख ले। तो शुरू करते है:

  • सबसे पहले Google पर सर्च करे Steve AI ओर पहले लिंक को खोले।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • वैबसाइट खुलने पर Sign Up पर दबाये ओर अपने Email ID ओर अन्य जानकारी डालकर details भरे या पहले से ID हो तो login करे।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • logged In होने के बाद “Text To Animation” के box पर लेकर जाए फिर start पर click करे।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • नए page पर Auto Generate Script का एक box आएगा यदि आप test script का use करना चाहते है तो Video का type, ratio, category ओर title को set करके Create Sample Script पर दबाये। यदि आप खुद की script से बनाना चाहते है तो इस box को close कर दे।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • नए पेज पर Scene 1, 2, 3, 4, 5 आएगा जितनी ज्यादा बढ़ी स्क्रिप्ट बनायेंगे ओर slides जोड़ेंगे उतने ही ज्यादा scenes बढ़ते जाएंगे। इन Scenes मे Line by line अपनी Script लिखे।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • Script लिखने के बाद अपनी विडियो की category लिखनी है की video किस बारे मे है, Video का Type चुनना है, ओर Source को select करना है।
  • उसके बाद मे तीन option दिखाई देंगे
    • पहला Auto Highlight – यदि विडियो मे text को automatic highlight करना हो तो इसे tick मार्क करे।
    • दूसरा Add Voice Over – इसे tick मार्क जरूर करे इसी feature के जरिये script को आवाज मे बदला जाएगा। इसे दबा कर आप अपनी इच्छा अनुसार language, gender etc चुन सकते है। इसी से आप विडियो मे बोली जाने वाली आवाज को बदल सकते है।
    • तीसरा Music – इस feature के जरिये आप विडियो मे कोई भी music लगा सकते है चाहे तो background music लगा कर आवाज भी कम कर सकते है। इसे अपनी इच्छा अनुसार on/ ऑफ कर सकते है।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • आखरी मे Next बटन पर दबाना है।
  • अगले पेज पर Choose Video Size and Style लिखा हुआ आयेगा यहा से आप विडियो की Design Style को चुन ले।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • नए पेज पर आते है left साइड मे Scene Settings दिखाई देगी जिसमे आप Change Layout, Change Color, Transition, Scene Timer etc जेसी settings को customize कर सकते है।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • पेज के middle मे voice over, music settings को customize कर सकते है ओर साथ ही Video के character पर दबाकर नया Character चुन सकते है।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • पेज के bottom मे सारी slides दिखाई देगी जिन्हे आप edit ओर customize कर सकते है।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • आखरी मे Page के टॉप पर Download बटन पर दबाये।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे
  • अगले पेज पर Video Title, size ओर type सेट करे फिर Download button पर दबाये।
AI से Animated विडियो कैसे बनाए - 5 मिनट मे बनाना सीखे

तो इस तरह से आप आसानी से AI tools का उपयोग करके anime video बना सकते है। जो users पूछ रहे थे की एआई से कार्टून विडियो कैसे बनाते हैं?, AI से Anime कैसे बनाएं या AI से free मैं कार्टून विडियो कैसे बनाए? I Hope इन सब सवालो के जवाब उन्हे इस article मे मिल गए होंगे।

ये भी पढे: How to Make Free Image using AI: आसान तरीका – मनचाही फोटो बनाए

यहा जो टूल बताया गया ये फ्री trial version है यदि इसके full version को Use करना है तो आप को इसके paid version को use करना होगा। वेसे ये एक email id पर 3 credit देता है तो आप तीन Cartoon character video free मे बना सकते है। इसके लिए आपको बस अपनी email ID का use करना होगा। AI का use करके आप 3D animation बना सकते है। ओर free मे विडियो बना सकते है।

निष्कर्ष

बहुत से users के सवाल थे की AI से Cartoon Video कैसे बनाए आज हमने यहा इस article मे पूरा समझाने की कोशीश की है i hope की आपको article पसंद आया होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे ओर कोई इस भी इससे related problem होतो नीचे comment मे जरूर बताए।

क्या एआई कार्टून वीडियो बना सकता है?

जी हां, मार्केट मे अभी ऐसे काफी सारे AI Tools मोजूद है जिसकी मदद से AI Cartoon Video बनाई जा सकती है। यहा इस article मे हमने उन्ही tools मे से सबसे best tool के बारे मे बताया है की AI से Cartoon Video कैसे बनाए।

क्या एआई 3d एनीमेशन बना सकता है?

बहुत से ऐसे टूल्स available है जिनकी मदद से 3D anime Video बना सकते है बस ये थोड़ा आपके लीये कॉम्प्लेक्स रहेगा as compare to normal AI video बनाने से।

Leave a Comment

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK