Xiaomi ने लॉंच किया Redmi Buds 4 Active जो की 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे के लगभग चलेगा। इस Earbuds के फीचर्स को देख कर मार्केट मे नई क्रांति आ गई है। इतने कम रुपये मे इतने फीचर्स अभी तक देखने को नहीं मिले थे। Redmi Buds 4 active की sale जून 20 को शुरू होगी। ओर आने वाली 23 जून को खत्म हो जाएगी। इस समय अंतराल मे आपको बहुत ही जबर्दस्त ऑफर देखने को मिलेगा। आइये इसकी पूरी जानकारी यहा बताते है।
Redmi Buds 4 Active की Price
Xiaomi ने Redmi Buds 4 की Price भारत मे 1399 रुपए रखी है। इसमे आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे। ये Android 6.0, IOS 14.0 ओर उसके बाद के जीतने भी versions है उन सब पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से वर्क करेगा। कंपनी ने एक ऑफर निकाला है यदि इस प्रॉडक्ट को 20 जून से 23 जून के बीच कोई खरीदता है तो उसे ये डील 1199 रुपये की पड़ेगी। याने की 1199 रुपये मे आप इस earbuds को बताई गई तारीख के बीच मे खरीद सकते है ये sale सिर्फ 4 दिनों तक चलेगी।
Redmi Buds 4 Active की battery
Redmi buds active 4 के Charging Case की battery life 28 घंटे की दी गई है। इसके प्रत्येक bud की battery life 5 घंटे की रहेगी। इसमे आपको 28 घण्टे की ultra long battery लाइफ देखने को मिलेगी। ये earbud फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है यदि इसे आप 10 मिनट भी चार्ज लगाते है तो ये 110 मिनट (लगभग 2 घण्टे) का battery backup देगा। उसमे आप 110 मिनट तक music सुन सकते है।
Redmi Buds 4 Active के अन्य फीचर्स
Redmi Buds 4 Active, Bluetooth 5.3 Version की latest technology के साथ आता है। इसमे कॉलिंग के लिए Noise Cancellation की technology प्रोवाइड की गई है। Bluetooth की लेटैस्ट technology होने की वजह से आपको इसमे low latency mode देखने को मिलेगा जो की आपको smooth gaming experience देगा। इसमे आपको IPX4 water resistance की Protection देखने को मिलेगी।
इस earbud को कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल दिये गए है जिसमे Tap three times, tap twice ओर Press and Hold पर various टास्क Perform कर सकते है। इसके साथ ही इसमे आपको 12 mm का dynamic driver देखने को मिलेगा जिससे आपको Powerful bass का experience मिलेगा।
ये भी पढे – BSNL का आकर्षक ऑफर – Unlimited Calling, 90 दिनों के लिए
Redmi Buds 4 Active TWS earbud को बहुत ही फास्ट तरीके से Google Fast Pair के जरिये कनैक्ट कर सकते है।