BSNL का आकर्षक ऑफर – Unlimited Calling, 90 दिनों के लिए

BSNL जो एक Public Sector है जो की Ministry Of Communications, भारत सरकारके अंदर आती है। ये काफी रिजनेबल Price मे सर्विसेस उपलब्ध करवाती है। अभी हाल ही मे बीएसएनएल( भारत संचार निगम लिमिटेड) ने एक प्लान लॉंच किया है। जो की काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस प्लान की कीमत 439 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटि 90 दिनों की है।

ये प्लान उन लोगो के लिए है जिनको इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती या फिर वो सिर्फ अपनी सिम को एक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करवाना चाहते हो। आइये जानते है की इस प्लान मे आपको क्या क्या मिलेगा।

BSNL का 439 के प्लान मे ये सब मिलेगा

यदि आपके पास बीएसएनएल की सिम है ओर आप उसे सिर्फ एक्टिव रखना चाहते है या फिर कॉलिंग के लिए उपयोग करना चाहते है तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इस प्लान मे आपको 90 दिन प्लान की वैलिडिटि दी जाएगी। साथ ही आपको इसमे 300 एसएमएस (SMS) फ्री मे दिये जाएंगे। इस प्लान के एक्टिव होने पर आप unlimited Calling कर सकते है। ये प्लान सिर्फ Prepaid users के लिए है। इसमे कोई भी Data बैलेन्स नहीं दिया जाएगा।

इस प्लान मे सिर्फ कॉलिंग बेनेफिट्स मिलेंगे आपको जिनको कॉलिंग के लिए specially रीचार्ज करवाना हो तो वो ये रीचार्ज करवा सकते है।

ये भी पढे – Disney+ Hotstar वर्ल्ड कप ओर एशिया कप फ्री मे Live स्ट्रीम करेगा

यदि इस प्लान से आपको रीचार्ज करना होतो आप Paytm, PhonePe आदि जेसे App का उपयोग करके रीचार्ज कर सकते है।

🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK Sony’s : Latest Tech AI Detector For Real and Fake Photos!