Infinix Note 30 5G लॉंच – 108 MP कैमरा – 15,000 से कम

Infinix कंपनी का एक धांसु मोबाइल लॉंच हो चुका है। इसे चार्जिंग Technology मे next revolution कहा जा रहा है। Infinix Note 30 5G लॉंच हो चुका है इसकी सेल flipkart पर 22 जून से शुरू हो रही है। ये मोबाइल 15,000 रुपये से भी कम का है लेकिन काफी जबर्दस्त features के साथ निकला है। साथ ही ये मोबाइल 5जी सपोर्ट करता है इस Price range मे ये बढ़ी बात है अभी तक लगभग जगहो पर 5जी की शुरुआत हो चुकी है।

यदि आप भी budget smartphone ढूंढ रहे है तो आपका इंतेजार खत्म होता है। ये मोबाइल काफी budget friendly होने के साथ साथ काफी अच्छी quality के साथ मिल रहा है ओर 5जी भी मिल रहा है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं क्यो की अब 5जी मोबाइल की जरूरत है। तो अब इसके सारे features ओर Price की जानकारी बताते है।

Infinix Note 30 5G के Specifications

Infinix के इस मोबाइल मे सबसे ज्यादा highlight इसकी चार्जिंग टेक्नोलोजी हो रही है। इसमे आपको 45 W की Fast Charging के साथ 5000 mAh की मेगा बैटरि देखने को मिलेगी। इस मोबाइल मे FHD+ स्क्रीन के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ ही इसमे 120 Hz की Dynamic Screen Refresh Rate है। जिससे मोबाइल ओर भी ज्यादा Smooth Perform करेगा। इसमे Up to 16 GB RAM (8+8) ओर 256 GB Storage का Variant दिया गया है।

इसके अन्य specification की बात करे तो इसमे आपको निम्न चिजे मिलेगी-

  • इसमे 6nm Dimensity 6080 5जी प्रॉसेसर Chipset दी गई है। उसी के साथ Android 13 version आएगा।
  • इसमे 108 MP का rear कैमरा साथ 2 MP + AI CAM भी शामिल है। इसमे ट्रिपल कैमरा setup है। 16 MP का selfie कैमरा दिया गया है।
  • Dual Speaker सेटअप देखने को मिलेगा जो की JBL & Hi-Res रहेंगे।
  • Dual 5G सिम सपोर्ट दिया गया है साथ ही Reverse Charge फ़िचर भी देखने को मिलेगा।

इसमे ओर भी काफी उपयोगी फीचर्स दिये गए है जेसे IP 53 Protection के साथ NFC भी दिया है। इस Price Range मे NFC मिलना बहुत ही बढ़ी बात है।

तो ये थे कुछ इसके Specification. यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित होंगी। अब बात कर लेते है की ये आपको कितने रुपये तक पड़ेगा ओर कहा से खरीद सकते है।

Infinix Note 30 5जी की Price

इस मोबाइल की sale 22 जून से शुरू होने वाली है इसे आप सीधे flipkart से खरीद सकते है या फिर अन्य ecommerce site(यदि आएगा तो) से buy कर पाएंगे। यदि आप Flipkart से खरीदते है तो Axis Bank के ऑफर के जरिये 1000 रुपये का instant discount पा सकते है। flipkart से आप इसे 14,999 रुपये मे खरीद सकते है। अभी फिलहाल यही price बताई गई है हो सकता है आने वाले समय मे ये price घट या बढ़ सकती है।

ये भी पढे – Xiaomi ने लॉंच कीया Redmi Buds 4 Active – सिर्फ 1200 रुपये मे

ये मोबाइल infinix ने बिल्कुल flagship लेवेल का निकाला है इसमे आपको लगभग हर चीज देखने को मिल जाएगी जो की मोबाइल मे होनी चाहिए। ये 15,000 रुपये के हिसाब से देखे तो काफी अच्छा budget फोन है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!