Website Kaise Banaye: डिज़ाइन केसे करे – पेसे कमाए घर बेठे

हैलो दोस्तो, अब घर बेठे आप अपने business, school, professional, personal blog या अन्य के लिए website बना सकते है। हम आपको इस ब्लॉग मे बताएँगे की केसे आप फ्री मे या फिर professional वैबसाइट घर बेठे बना सकते है (Website kaise banaye)। हम दोनों तरीके इस blog पोस्ट मे बताएँगे।

शुरू से अंत तक हमारे साथ बने रहिए हम हर छोटी से छोटी जानकारी इस blog मे बताएँगे। ओर website बनाने मे कितना investment करना होगा इसकी सारी जानकारी यहा देंगे। शुरू से अंत तक इस article को पढे ओर समजे यदि कोई confusion होतो contact us page के जरिये हमसे contact करे। हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे।

वैबसाइट क्या होती है?

वैबसाइट बनाने का तरीका जानने से पहले हमे ये जानना जरूरी है की आखिर What is website? वैबसाइट क्या है? वैबसाइट एक Web pages का Group होता है जो आपस मे internally connect होते है। ये सभी एक web server पर hosted होते है जिनमे text, images, videos ओर multimedia से संबन्धित content होता है। जिनको Web Browser (जेसे- Google Chrome, Mozilla Firefox, Opera Browser, Safari, Brave Browser etc.) द्वारा access किया जाता है।

वैबसाइट बनाने का उद्देश्य क्या है?

वैबसाइट बनाने के क्या क्या फायदे है? इसका main purpose क्या है? किसी specific type की information provide करने के लिए, Products या services sell करने के लिए, Company, business या organization की branding ओर Promotion करने के लिए, ideas sharing के लिए, लोगो से जुडने के लिए (Connecting Peoples), पेसे कमाने (Generating revenue) के लिए Website Build की जाती है।

ज़्यादातर Personal Bloggers Money earn(कमाने) करने के लिए blogging किया करते है। आगे हम बताएँगे की free मे website kaise banaye ओर Paid services का उपयोग करके केसे बनाए।

Website Kaise Banaye: वैबसाइट बनाने का तरीका

Website create करने के लिए पहले आपको सोचना है की आपके पास कितना Budget है कितने रुपये आप website building मे लगा सकते हो। मे आपको बता दु की Website आप free (मुफ्त) मे भी बना सकते हो ओर पेसो का use करके भी बना सकते हो। हम यहा दोनों Process बताएँगे। सबसे पहले फ्री वाले का बताते है।

How To Make Website in free

फ्री मे website kaise banaye? फ्री याने की वैबसाइट बनाने से लेकर उसके maintenance तक कोई charges नहीं लगेगा बिलकुल मुफ्त मे वैबसाइट बनाना सिखाऊँगा आज। website को live करने के लिए एक hosting ओर domain name provider की जरूरत पड़ती है लेकिन हम आपको ऐसे platform की जानकारी देंगे जो की बिल्कुल मुफ्त वैबसाइट builder है।

  • STEP 1. – Google की तरफ से एक Platform निकाला हुआ है जिसका नाम Blogger है।
  • STEP 2. – सीधे आपको Blogger की Website पर जाना है ओर अपनी Email-ID डालकर Register कर लेना है ओर Login करना है।
  • STEP 3. – “New Blog” पर क्लिक करना है।
  • STEP 4. – वहा अपने Blog/Website का जो नाम चाहते हो वो लिखना है।
  • STEP 5. – By Default Blogspot Domain के sub domain मे Website का लिखा हुआ नाम आ जाएगा ओर वही आपका वैबसाइट का URL कहलाएगा।
  • STEP 6. – अब आपको Theme (Template ) selection करनी होगी अपने blog के लिए।
  • STEP 7. – जिस reason से आप website बना रहे हो उसके आधार पर blogger की template का चयन करना है।
  • STEP 8. – ये आपकी पूरी free website create हो चुकी है। अब आपको अपने Niche( category) के हिसाब से Posts, Pages ओर Widgets लगा कर customize कर सकते है।
  • STEP 9. – आप चाहे तो layout, colors, fonts ओर other design elements को बदल सकते है।
  • STEP 10. – Blogger के Theme section मे Customize बटन के जरिये आप अपनी web page, website को Design कर सकते है। यदि आपको HTML ओर CSS आती है तो आपके ओर भी आसान हो जाएगा।
  • STEP 11. – Finally जब आपकी वैबसाइट complete हो जाए तब आप Publish पर दबा कर site live कर सकते हो।
  • STEP 12. – धीरे धीरे जब आप SEO Optimization पर ध्यान देते हो तो आपकी अपनी website google पर show होने लग जाएगी।

यहा हमने बता दिया की free मे साइट केसे बनाए (apani website kaise banaye in hindi)। अब आगे हम बताएँगे की आप paid तरीके का use करके विभिन्न प्रकार के personal blog, Blockchain Technology से जुड़े, school की साइट, business, e commerce website kaise banaye in hindi.

How To Make Website using Paid Services

वैबसाइट बनाने के लिये तीन चीजों की जरूरत पड़ती है 1. Website Builder Platform, 2. Hosting, 3. Domain ये तीनों चिजे अगर आपके पास है तो आप आसानी से वैबसाइट तेयार कर सकते हो। तो चलिये हम आसान भाषा मे आपको step by step बताते है। की Website kaise banaye:-

  • सबसे पहले आपको ये सोचना है की आपको website किस Purpose से बनानी है। उसका niche (content category) final करे।
  • अब किसी best web hosting provider (जेसे- Bluehost, HostGator, SiteGround, Hostinger) से Hosting purchase करे जो की आपके budget के अनुसार reliability ओर affordability रखती हो।
  • अब आपको Niche के अनुसार Domain Purchase करना होगा। Domain आप Domain Registrars (जेसे- Namecheap, Godaddy, Google Domains) से buy कर सकते हो।
  • अब आपको Domain को Hosting से जोड़ना होगा(यदि same provider नहीं हो तो)।
  • जोड़ने के बाद last मे आपको Best website builder (जेसे- WordPress, Shopify, Weebly, Squarespace, Wix) का चयन करना होगा ये आपको अपनी सहूलियत के आधार पर जो आपको सही लगे जिसका interface अच्छा ओर easy लगे उसे आप select कर सकते हो।
  • Website Builder के Platform का चयन करने का Option, Hosting Setup के दोरान ही आएगा।
  • उसी समय आपको Builder का चयन करना होगा।
  • जब website builder आपकी Hosting पर पूरी तरह Install हो जाएगा तब उसके बाद आपको theme select करनी होगी जो की आप अपने blog के niche के आधार पर theme को buy भी कर सकते हो।
  • Theme के बाद जरूरी Plugins(जेसे- shortpixel, rankmath, Akismet Anti spam etc.) को install करना होगा अपनी जरूरत के अनुसार।
  • यदि आप अपनी Website पर आने वाले visitors को track करना चाहते है ओर Google से pese कमाना चाहते है तो आपको Google के जरूरी Products (जेसे- Google analytics, Google adsense, Google webmaster/search console) पर account बनाना होगा।
  • अंत मे Plugins डालने के बाद मे आप अपनी website पर Website Builder के through content डालकर publish कर सकते है ओर दुनिया के किसी भी कोने मे पहुंचा सकते है।

Note:- बताए गए तरीके से आप आसानी से विभिन्न platforms जेसे wordpress पर वैबसाइट बना पाएंगे (how to make website in wordpress)।

वैबसाइट बनाने मे कितना खर्च आता है?

बहुत से लोग ये जानने के लिए उत्सुक होते है की Google पर website kaise banaye ओर यदि बनाए तो कितने पेसे लगाने पड़ते है। तो हम आपको बतादे की Website मे अगर कम से कम देखे तो free (मुफ्त) मे वैबसाइट बनाई जा सकती है जेसा की हमने ऊपर बताया हुआ भी है।

लेकिन यदि अधिकतम की बात करे तो उसकी कोई सीमा नहीं है क्योकि Website को बनाने (Domain & Hosting), Improve करने, maintain करने, Design करने, Plugins, tools & Themes खरीदने मे काफी खर्च आता है। जो की 40-50k से ऊपर चला जाता है।

यदि आप मानते हो की मुझे तो सिर्फ एक Quality Live website चाहिए बस जिसको मे Completely खुद ही manage कर लूँगा ओर content डाल दूंगा तो फिर ऐसी Website को बनाने के लिए आपको basic normal speed ओर storage के साथ (Domain ओर Hosting मिलाकर) 5-6 हजार मे 1 yr का domain ओर hosting मिल जाएगी। जिसे आप ऊपर बताए गए तरीके से अपनी website का setup कर सकते है।

वैबसाइट डिज़ाइन केसे करे?

ऊपर हमने बता दिया की वैबसाइट केसे बनाए( Website kaise banaye) अब बना तो दी है लेकिन उसे डिज़ाइन केसे करे(How To Design website)। हम यहा आपको कुछ simple steps बताएंगे जिसके जरिये आप अपने blog को design कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले Website बनाने का Goal क्या है वो आपको decide करना है।
  2. उसके बाद आपको बढ़िया website builder(जेसे- wordpress, weebly, shopify etc.) या Plugin (जेसे- Beaver, Elementor etc.) को choose करना है।
  3. अब आप design किसी template को choose करके शुरू कर सकते हो या फिर custom design करके भी कर सकते हो या Designer को hire भी कर सकते हो।
  4. इसके बाद अपनी होने वाली website का Structure का sitemap तेयार करना है तथा Visual Representation के लिए Wireframe तेयार करना है।
  5. जब structure ओर layout ready हो जाए तब आप अपनी वैबसाइट के visual elements (जेसे- color scheme, typography, images etc.) पर काम करना शुरू कर सकते हो।
  6. जब Design complete हो जाए उसके बाद website को Develop करना शुरू करना है ओर उसके लिए best platform choose करना है।
  7. उस Platform पर उसकी testing करनी है ओर देखना है की site user friendly, responsive ओर functional है या नहीं।
  8. अंत मे Website Launch करनी है ओर time to time इसे update करते रहना है।

घर बेठे वैबसाइट से पेसे केसे कमाए?

हमने ऊपर बता दिया की website kaise banaye ओर केसे design करे ये सब हो जाने के बाद अब दिमाग मे आता है की वैबसाइट तो बन गई है तो वैबसाइट से पेसे केसे कमाए( how to earn online money from website)। वैबसाइट पर घर बेठे आप बहुत सारे काम कर सकते हो जिससे आप लाखो की income कर सकते हो। उन्ही कामो की list बनाई है ओर नीचे दी हुई है।

  • Advertising: अपनी website पर third parties के ads दिखा कर पेसे कमा सकते हो। सबसे ज्यादा चलने वाली कंपनी google है आप google से पेसे कमा सकते हो। बस आपको Google adsense Program पर जाकर अपनी website को add करना होगा ओर यदि google publisher ओर content policies के under तुम्हारी website सही होगी तो ads लगाए जा सकते है। advertising networks (companies) जेसे – adsterra, RevenueHits, PopAds, Ad Maven, infolinks आदि।
  • Affiliate Marketing: दूसरी Companies के Products ओर services को Promote या sell करवा कर पेसे कमा सकते है। जेसे- Amazon affiliate, flipkart affiliate, vCommission, shopify, yatra affiliate आदि।
  • Sponsored Content: किसी भी कंपनी के products या services से जुड़े content के जरिये sponsor करके पेसे कमा सकते है।
  • E-Commerce: सीधे किसी Products या services को अपनी website पर sell कर के पेसे अर्न कर सकते हो।
  • Donations: visitors से सीधे money as a donation ले सकते है।
  • Membership Program: खास Content या services देने के बदले subscription plans चला कर पेसे earn कर सकते हो।
  • Online Courses/ Webinars: Online Courses sell करके या Webinars करके पेसे कमा सकते है।

Conclusion

तो दोस्तो हमने इस पूरे blog मे काफी topics पर चर्चा की (जेसे- website kaise banaye, design सबंधित आदि) है। जेसा की आप देख सकते है यदि दी गई जानकारी मे से किसी भी विषय मे doubt हो तो बेजीजक आप हमे contact us पेज के जरिये contact कर सकते है। अब हम आप से इजाजत चाहेंगे फिर मिलते है नये दिन नई जानकारी के साथ।

क्या मे अपनी खुद की वैबसाइट बना सकता हु?

जी हा, आप अपनी खुद की वैबसाइट बना सकते है ओर उसे किसी भी वर्क के लिए उपयोग मे ले सकते है। ओर साथ ही आप पेसे भी कमा सकते है वैबसाइट बनाये जाने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे ऊपर दी हुई है।

मोबाइल से वैबसाइट केसे बनाए?

मोबाइल मे वैबसाइट बनाने के लिए आप blogger का उपयोग कर सकते हो। हमने detailed information ऊपर बता रखी है। जिसके जरिये mobile से website आसानी से बना पायेंगे।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK