Royalty व Copyright Free Images डाउनलोड केसे करे | 7 Websites

हैलो दोस्तो, इस Blog Post मे बताया है की Royalty व Copyright Free images क्या होते है। व free stock pictures केसे व कहा से Download करे। हमने इस article मे Top 7 Websites बताई है जिसका use करके आप CC0 (stands for: Creative Commons Zero) व Stock Photos फ्री मे डाउनलोड कर पाओगे। तो शुरू से start करते है one by one important जानकारी के साथ बने रहीये हमारे साथ।

सबसे पहले आपको बतायेंगे की Royalty free व non copyright images क्या है। क्या ये दोनों same है। इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई हुई है।

Royalty Free Images क्या होते है?

क्या आप जानते है की What is Royalty free stock images? नहीं, चलिये हम इसकी पूरी जानकारी देते है। Royalty free arts का use करने के लिए One time license की जरूरत होती है। बिना Royalties दिये आप Images का उपयोग कर पाओगे। ये License One Time के लिए Purchase करना होगा। उसके बाद बिना pay करे multiple times use कर सकते हो।

free stocks photos को License के आधार पर commercial तोर पर अपने business, websites/blogging, Youtube ओर other work मे उपयोग मे ले सकते है।

आप सोच रहे होंगे की इसमे free क्या है पेसे तो देने ही पड़ रहे है। तो फिर तो हम बतादे की बहुत सी websites है जो खुद license लेकर free मे photos provide करवाती है। फ्री वेबसाइट की जानकारी हम आगे बताएँगे।

नोट:- एक ओर टाइप होता है free photos का उसे कहते है Open-source। Open source images जो होते है वो बिल्कुल free होते है। उन्हे आप License के terms के आधार पर किसी भी तरह use कर सकते है।

What is Copyright free Images? ये ऐसे Pictures होते है जो की Copyright law से Protected नहीं होते है। उन पर से किसी वजह से rights हटा दिये गए हो या claim expired हो गया हो या Public domains मे होने की वजह से वो free होते है।

इनका उपयोग बिना किसी attribution या license या permission के कर सकते है। Public Domains मे उपस्थित Photos CC0 (full form: Creative Commons Zero) के तहत आते है। इन्हे एक तरह से unrestricted images भी कह सकते है जिनका use बिना किसी दिक्कत के free मे किया जा सकता है (free to use)।

अब आगे हम आपको 7 Best sites के बारे मे बताएँगे जिनका उपयोग करके आप Royalty व Copyright free images Download कर पाएंगे। साथ ही ये भी बताएँगे की आप केसे free images को डाउनलोड करे( How to download free images)।

7 Best Websites for free Images

यहा जो हमने free images websites list बताई है जिन मे copyright free images, royalty free images, Public domain art, free stock photos, free images for business आदी शामिल है। वैबसाइट का नाम लिख कर हम पूरी जानकारी साथ साथ मे बताते रहेंगे की किस वैबसाइट पर क्या मिलेगा।

1. Unsplash Beautiful Images

  • Unsplash ऐसा license provide करता है जिससे Photos को आप मुफ्त मे Download कर सकते हो। उस तस्वीर(photo) को आप Commercial (company, websites, blogging, Youtube videos आदि) ओर non commercial (Personal, conversation आदि) Purpose के रूप मे उपयोग कर सकते हो।
  • किसी भी permission की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो image के उपयोग के समय attribution दे सकते हो(optional)। यहा से लिए गए Photos को sell नहीं कर सकते है।
  • बताए गए license( irrevocable, nonexclusive, worldwide copyright license) मे ये Basic rules है। Unsplash इमेज डाउनलोड करने के व उपयोग करने के।
  • कुल मिलाकर आप free मे आप images Download कर सकते हो। इस वेबसाइट से आप HD व 4K wallpapers, iPhone व iPad ओर PC/ Desktop के लिए Wallpapers Download कर सकते है।
  • साथ ही free stock photos, Desktop Backgrounds, Nature Pictures, animals & android, wallpapers, Happy Birthday images ओर other type के cool photos फ्री मे download कर सकते है।

2. Pexels: Free Stock Photos & Videos

  1. Pexels एक ऐसा platform है जहा से Free stock photos, royalty free images ओर Videos download कर सकते है। Photos ओर Videos को Personal ओर Commercial purpose के लिए use मे ले सकते है। इस website पर High quality images ओर videos का large collection है।
  2. इस website मे दिये गए license के अनुसार आप इस website से free मे photos ओर videos को download कर सकते है(specific resolution मे)। ओर illegal activity को छोड़ कर कही पर भी आप इसका use कर सकते हो(free to use)।
  3. attribution आपकी इच्छा होतो दे सकते हो(optional) । इन्हे sell नहीं किया जा सकता है ओर ना ही other wallpaper platforms पर upload कर सकते है।
  4. इस वैबसाइट से आप Black and white photography, Birthday Pictures, Free Business Videos, Happy new year images, samsung ओर galaxy wallpapers, lock screen wallpapers, IOS wallpaper, love wallpapers जेसे free stock photos डाउनलोड कर सकते हो।
  5. इस वैबसाइट मे images का काफी बड़ा collection है ओर प्रत्येक फोटो को category wise group मे जोड़ा हुआ है। आपको इसमे forest rain videos, coding images, Time lapse videos, cute cates ओर healthy food images व other type के various images के collections मिल जाएंगे।

3. Pixabay: Royalty Free images, Videos, Music

Pixabay अब तक की काफी बडा collection रखने वाली वैबसाइट है। Pixabay website पर 3 million (27 लाख) से भी अधिक High Quality free stock images, videos, music, sound effects, vectors, illustrations मोजूद है।

Pixabay मे दिये license के अनुसार आप Pixabay pictures, videos, music को free मे download कर सकते है तथा इनका use commercial ओर non commercial field दोनों मे कर सकते है। Attribution देना जरूरी नहीं है( no attribution required images) यदि देना चाहो तो दे सकते हो। इस वैबसाइट से लिए गए content मे modification कर सकते है। बस इन्हे sell करना ओर गलत तरह से यूज करना सख्त मना है।

Pixabay को join करके content को unlimited full resolution मे download कर पाओगे। Pixabay से various type के hd photos डाउनलोड कर पाओगे जेसे की water, flowers, dog, sky, sunset, money, spring, mountains, space के wallpapers ओर अनेक टाइप के photos ओर videos डाउनलोड कर सकते है।

4. StockSnap: Beautiful Free Stock Photos

  • StockSnap मे CC0 1.1 (universal) License के amazing Exclusively free फोटोज available है। यहा से आप copyright free images (सीसी0 license पर) download कर सकते है। ये बिल्कुल फ्री वैबसाइट है इसमे photos लेने के लिए एक रुपया भी नहीं लगेगा।
  • सारे images पर कोई भी copyright restrictions (free from copyright restrictions) नहीं है। stock snap के amazing photos को आप corporate/ business ओर non commercial field मे उपयोग कर सकते है। इसमे दिया गया लाइसेन्स Traditional Copyright Rules से थोड़ा अलग है।
  • इस license के होते हुए। Image file को free मे डाउनलोड कर सकते है ओर edit कर सकते हो। इन photos को पर्सनल ओर commercial project मे उपयोग कर सकते है।
  • स्टॉकस्नेप विभिन्न प्रकार के HD Spring Flowers, office photos, city images, beach pictures, happy holiday, photos of space, computer pictures फ्री मे ऑफर करता है।
  • यहा से आप coffee images, car pictures, automn season, textures and patterns जेसे अनेक प्रकार के copyright free images फ्री मे download कर सकते है।

5. Burst: Stunning Photos

  • Burst एक शानदार free stock photos ओर images के लिए website है। यहा से फोटोज को High Definition ओर High Resolution मे Download कर पाओगे। इस वैबसाइट पर प्रत्येक week पर new photos डाले जाते है।
  • ये एक तरह से Public domain images की library की तरह है जहा से आप free मे बिना किसी fee के images को download कर सकते है।
  • Non exclusive license के अंदर आप फोटोज को फ्री मे download ओर modify कर सकते है। इस साइट के photos को digital form, hard form ओर अलग way मे sell नहीं कर सकते है।
  • इस license के अंदर आप images को commercial ओर non commercial purpose के लिए उपयोग मे ले सकते है। author का attribution आवश्यक(compulsory) नहीं है।
  • Burst shopify के subdomain की तरह है। इस वेबसाइट पर विभिन्न तरह के Business images, flat lays, Men photos, Yoga pictures, money pictures जेसे popular images का collection है।
  • यहा से आप free मे अपने मोबाइल व desktop के लिए Makeup Pictures, Food Picures, Computer images, Cinemagraphs, Baby Photos, fitness images डाउनलोड कर सकते हो।

6. Freepik: High-Quality Photos

  1. Freepik मे काफी HD amazing Photos का collection है यहा से आप free images download कर सकते हो। Freepik Premium के plans भी दिये हुए है। Premium Subscriptions से आप दिन के 100 Downloads(2000 icons) कर सकते हो।
  2. यदि आप फ्री मे करना चाहते हो तो सीधे सीधे आप Freepik website पर आए ओर register करे ओर login करे। यदि आप register करते हो तो दिन के 10 freepik designs downloads कर सकते हो(non-registered – 3/day downloads)।
  3. free license के अंदर freepik logo, backgrounds, vector, text effects व other photos को commercial(even company) ओर personal purpose के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  4. प्रत्येक फोटो के उपयोग करते समय attribution देना जरूरी है(attribution required)। Freepik से की गई file का type JPG या PSD मे रहेगा ओर चाहे तो आप zip मे भी डाउनलोड कर सकते है।
  5. freepik वेबसाइट पर आपको Streetwear Designs, fonts, Fantasy Art, 3D illustrations, Ramadan Photos, PSD Effect, Instagram Templates, abstract art जेसे popular collections दिखाई देंगे।
  6. यहा से आप Mockup, invitation card, Holi, Eid, Muharram व maha shivratri के Posters ओर Banners, Youtube Thumbnail, 3D photos, Visiting/Business card, जेसे other Popular Photos download कर सकते हो।

Google Photos के बारे मे तो सभी जानते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की आप Google Photo search tab का use करके Copyright free images Download कर सकते है। google के पास सबसे बढ़ा collection है। वहा से हर type के pictures मिल जाएंगे।

तो आप सोच रहे होंगे की google मे pictures search कर लेंगे लेकिन download केसे करेंगे( how to download copyright free images from google)। साथ ही copyright free images find केसे करेंगे। तो चलिये हम बताते है:-

नॉन कॉपीराइट फोटोस डाउनलोड करने के लिए हमने कुछ simple steps नीचे बताए हुए है। जिन्हे आप follow करके आसानी से कॉपीराइट फ्री इमेज अपने android/devices मे save कर पाएंगे।

  • STEP – 1 सबसे पहले अपना web browser (Chrome, firefox, brave, Microsoft edge etc.) को open करे।
  • STEP – 2 उसके बाद Google search engine open करे। यदि खुला हुआ हो तो कुछ ना करे।
  • STEP – 3 अपने PC/ Desktop/ Other Device/ android मे Google image search खोले।
  • STEP – 4 वहा अपना पसंदीदा या आवश्यकता के अनुसार image का नाम voice recognition या google reverse image के द्वारा या सीधे image का नाम search box मे टाइप करके search कर सकते है।
  • STEP – 5 सर्च करते ही वहा बहुत सारे images show हो जाएंगे। Right side मे tool नाम का tab होगा।
  • STEP – 6 Tool पर click करना है ओर उसमे Usage Rights पर दबाना है।
  • STEP – 7 Usage Right मे विभिन्न options दिखाई देंगे। उसमे से सीधा आपको Creative Commons licenses पर दबाना है।
  • STEP – 8 दबाते ही के सारे images मे से copyright free CC0 license वाले images filter हो जाएंगे।
  • STEP – 9 दिखाई दे रहे Google Pics सारे free वाले है जिन्हे आप easily download करके सीधा अपने blog, videos ओर other purpose के लिए उपयोग मे ले सकते हो।

नोट:- google photos download करने से पहले अपनी google email id से sign in करले। Google lens के जरिये भी आप images को search कर सकते है। lens की तरह हाल ही मे Google AI bard को भी introduce किया गया है।

Conclusion

यहा हमने 7 ऐसी websites के बारे मे बताया जिनका उपयोग करके copyright free images, royalty free ओर stock photos फ्री मे download कर सकते हो। प्रत्येक वैबसाइट का link हमने नहीं दिया हुआ है। यदि आप दिया गया नाम सीधे गूगल पर लिखते हो तो first number पर वही वैबसाइट show होगी।

हमने इस लिस्ट मे adobe copyright free images को शामिल नहीं किया गया क्योकि वो पूरी तरह paid service प्रदान करती है। वहा free trial के आधार पर images को standard license के under download किया जा सकता है।

दी गई websites मे download करना कोई बढ़ी बात नहीं है सिर्फ सीधा साइट खोलनी है ओर उसमे इमेज सर्च करना है ओर image पर click करके डाउनलोड किया जा सकता है। यदि दी गई जानकारी से जुडा कोई doubt हो तो contact us page के जरिये contact कर सकते है। हम 24 hrs. मे उस confusion का निवारण करेंगे।

How can I download pictures from Google for free?

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने गूगल से copyright free images download करने का आसान तरीका बताया हुआ है आप इस आर्टिकल को पढ़ कर समजे ओर डाउनलोड करे।

फ्री इमेज कैसे ढूंढे?

यदि आपको भी अपने किसी ब्लॉग, वैबसाइट, वीडियो या अन्य किसी भी काम के लिए फ्री इमेज की जरूरत है। तो बिल्कुल tension ना ले हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे 7 ऐसी वैबसाइट के बारे मे बताया है जहा से आप फ्री मे images को download भी कर सकते हो ओर कही पर भी उसका उपयोग कर सकते हो।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK