Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे

हैलो दोस्तो, आज फिर ले आए है एक बेहतरीन जानकारी बहुत से लोग जिनका business से संबन्धित email send करना रहता है लेकिन वो अकेले कर नहीं पाते है हर बार उन्हे किसी ना किसी की मदद लेनी पड़ती है चाहे कोई सा भी फील्ड हो चाहे Job हो या study कर रहे हो आज कल हर जगह Online work होने लगा है

इसीलिए लोग Email kaise karte hain in Hindi(ईमेल केसे करते है हिन्दी मे) blah bla blah search करते रहते है। लेकिन उन्हे एक दम आसान तरीका नहीं मिलता कही पर भी वो सिर्फ ओर ज्यादा इस चीज से confuse होते जाते है। लेकिन आज हम इस article मे email kaise bhejte hain(How to send email from computer/mobile) इसका बहुत ही आसान तरीका बताएँगे।

ओर इतना आसान भाषा मे बताएँगे की एक बार पढ़ने से ही समज आ जाएगा। वेसे देखा जाए तो email काफी types की होती है। इसका पूरा नाम(full form) electronic mail है। email क्या होता है? इसके types की जानकारी हम किसी ओर blog post मे बताएँगे।

इसमे आज हम आपको Gmail के बारे मे बताएँगे। अपने computer ओर mobile से gmail kaise bheje। हम पहले mobile se email kaise bheja jata hai(ईमेल कैसे भेजा जाता है) ये बताएँगे ओर इसके बाद computer se email kaise bheje स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे।

मोबाइल से Email Kaise Karte Hai?

इसमे हमने बताया हुआ है की मोबाइल email kaise kiya jata hai? हमने यहा Photos के जरिये आसान तरीके से बताया हुआ है। एक एक पॉइंट को पढ़ कर follow करते जाए ओर अपने recipient(जिसको ईमेल भेजना है) तक अपना मेल सेंड कर दे।

आप ये सोच रहे होंगे की message kaise kiya jata hai ये तो सीख लेंगे लेकिन Photo kaise bheja jata hai ये केसे सीखे तो टेंशन ना ले हम दोनों methods मे ये दोनों चिजे बताएँगे।

  • सबसे पहले अपने smartphone मे Gmail App (जीमेल) खोले।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • Google Gmail Application मे आप नीचे की तरफ देखेंगे तो compose का बटन दिखाई देगा उस पर दबाये।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • Compose मतलब ईमेल भेजें होता है। ये दबाते है। From, To, Subject, Compose Email जेसे विकल्प दिखाई देंगे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • From के अंदर जीमेल का ईमेल अकाउंट यानि आपकी खुदकी आईडी दिखाई देगी। जिस ID से आपको ईमेल भेजना है वो दिखाई देगी। उसमे कुछ बदलाव नहीं करना है।
  • दूसरे विकल्प To है To मे क्या लिखा जाता है मे उस आदमी/company का email id लिखनी जिसे आपको मेल भेजना है। email address क्या होता है? ईमेल एड्रैस कुछ इस तरह से दिखाई देता है जेसे: [email protected]
  • उस आदमी की ईमेल id (receipent email) लिखने के बाद subject दिखाई देगा उसमे आप अपने message का विषय लिख सकते हो। की आपका email किस बारे मे है ये अनिवार्य नहीं है चाहे तो छोड़ भी सकते है।
  • Compose email मे आप अपना संदेश(message) टाइप करे।
  • Image/Photo/Document/PDF कोई भी जोड़ने के लिए ऊपर right side मे दिया गया icon पर दबाये ओर उसमे “attach file” के ऑप्शन पर click करे। नीचे फोटो मे देखे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • फ़ाईल(file)/JPG आदि जोड़ने ओर अपना ईमेल लिखने के बाद आपका email compose का section कुछ इस प्रकार दिखेगा(नीचे फोटो मे हे जेसे)
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • डेमो(आपको समजाने) के लिए ऐसे ही ईमेल लिखा है। ऊपर दाये तरफ बीच के बटन(icon) पर दबाते ही email compose(ईमेल भेज दिया) हो जाएगा।

तो mobile से email kaise kare ये डाउट आपके दिमाग से निकाल गया होगा। हमने बहुत ही आसान mail karne ka tarika बताया है। आशा है की आप समजे होंगे। अब आगे आपको बताएँगे की Personal Computer/ desktop या laptop से किसी को मेल कैसे भेजे( Kisi ko mail kaise bheje/compose kare)।

कम्प्युटर से Email Kaise Karte Hai

मोबाइल डिवाइस मे Gmail के through email compose करना काफी आसान है लेकिन कंप्यूटर मे ये थोड़ा कम आसान होता है। काफी लोग इसमे confused हो जाते है। लेकिन हम इतनी simple steps बताएँगे की आप को बिल्कुल difficult नहीं लगेगा ओर आसानी से आप 5 मिनट मे ईमेल कैसे करते है? ये सीख जाओगे।

  • सबसे पहले अपने computer को on करे ओर उसमे कोई भी web browser(Google Chrome, Firefox, Microsoft Edge आदि) खोले।
  • उसके search bar(सर्च बॉक्स) मे Gmail.com लिखे ओर सर्च करे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • सर्च करते है Gmail Account का Dashboard खुल जाएगा वहा आपके Primary, Promotion, Social emails दिखाई देंगे।
  • बाई ओर Compose नाम का बटन पर क्लिक करे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • Compose पर दबाते है की email का Dialog box दिखाई देगा जिसमे To (Recipients), Cc, Bcc, Subject, Message के कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • To मे जिसको e-mail सेंड करना है उसकी Email id लिखनी है ओर Subject मे अपने मेल का विषय लिखना है की मेल किस लिए भेजा रहा है तथा अंत मे नीचे खाली जगह मे अपना मैसेज लिखना है।
  • Box मे नीचे दिये गए tools के जरिये लिखे गए message को design कर सकते है(formatting tools), कोई भी फ़ाइल व signature जोड़ सकते है(PDF, JPGE, APK,TXT, DOCX आदि), किसी Link को जोड़ सकते है(Insert link), emojis लगा सकते है, Google Drive की file जोड़ सकते है, Image/Photos जोड़ (attach) सकते है।
  • हमने डेमो के लिए नीचे फोटो बताया है। जिसे देखे।
Email Kaise Karte Hai? मोबाइल/कंप्यूटर ईमेल भेजना सीखें 5 मिनट मे
  • Gmail से ईमेल भेजने के लिए “Send” button(बटन) पर दबाये ओर ईमेल भेज दे।

इसको देखने के बाद अब आप सीख गए होंगे की कम्प्युटर से Email kaise karte hai है। हमने यहा Computer se mail kaise bheje इसकी पूरी जानकारी यहा बता दी है। इसे ध्यान से पढे ओर समजे।

नोट:- ईमेल सेंड करने से पहले आपका पास एक Google Account होना जरूरी है नहीं हो तो google account create(बनाले) कर ले। इसके बाद sign करे अपने मोबाइल मे ओर computer के browser मे।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने बताया की मोबाइल से ओर कंप्यूटर से Email kaise karte hain आसान तरीके का उपयोग करते हुए हमने पूरा तरीका step by step बताया है। यदि इससे जुड़ी कोई जानकारी चाहिए हो तो contact us पेज के जरिये हमसे संपर्क कर सकते है। यदि आप army मे हो तो आपको Hamraaz App के बारे मे जानना चाहिए।

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं?

मोबाइल से email kaise karte hai इसके लिए हमने ब्लॉग पोस्ट मे photos के साथ तरीका बताया हुआ है आसानी से आप 5 मिनट मे ईमेल भेजना सीख जाओगे।

कंप्यूटर से मेल कैसे करते हैं?

Computer से मेल भेजना काफी आसान है। हमने यहा 6 steps मे काफी आसान तरीके से फोटो का उपयोग करते हुए समजाया हुआ है। मेल करने से पहले सिर्फ gmail account की जरूरत होती है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK