JPG से PDF, Word से PDF ओर excel से PDF बनाने का आसान तरीका

पीडीएफ़ एक फ़ाइल format है जिसे Adobe systems द्वारा बनाया गया है। आज इस पोस्ट मे हम बताएँगे की मोबाइल मे PDF कैसे बनाते हैं?(How To make PDF from mobile in hindi) ओर साथ ही इसके कुछ आसान तरीके बताएँगे जिसके जरिये पीडीएफ़ बनाने मे आसानी होगी। पीडीएफ़ आज की समय मे बहुत ही उपयोग मे लिया जाने वाला file format है।

PDF किसी भी तरह के document को Electronic represent करता है। ये format platform agnostic है यानि ये किसी भी सिस्टम/ डिवाइस पर चल सकता है। ये हर एक के लिए compatible होता है। ये PDF files काफी compact होती है जो large documents(images, graphics आदि) होने के बावजूद भी इसकी size कम होती है।

इसीलिए इसे बहुत ही अधिक use किया जाता है ओर इसकी काफी demand रहती है। लेकिन काफी सारे लोग नहीं जानते है की PDF kaise banaye ? तो आज हम आपको यहा पूरी step by step process बताएँगे जिसके जरिये आप आसानी से समज पाएंगे की PDF कैसे banta है।

PDF कैसे बनाते हैं? [Image To PDF, Text to PDF, Excel to PDF App]

मोबाइल में PDF फ़ाइल कैसे बनाते हैं। इसके लिए काफी तरीके उपलब्ध है यहा मे आपको कुछ सबसे आसान तरीके बताने जा रहा हु जिसका उपयोग करके आप आसानी से PDF make कर पाएंगे। तो हम बढ़ते अपने पहली trick की तरफ –

मोबाइल App से पीडीएफ़ कैसे बनाएं?

वेसे पीडीएफ़ बनाना काफी आसान है लेकिन depend ये करता है की आपको किस तरह की फ़ाइल से पीडीएफ़ बनानी है। जेसे की JPG to pdf create करनी हो या text document to PDF बनानी हो या फिर किसी भी अन्य files (excel etc.) को PDF मे कन्वर्ट करनी हो तो ये सब चिजे आप पर निर्भर करता है की आपको क्या बनाना है

इसे ये कह सकते है की image to pdf convert कैसे करे( How To convert my picture to PDF) , word file to pdf कन्वर्ट कैसे करे, या pdf कैसे बनाए इसका एक ही मतलब है। तो चलिये मे बताता हु की ये कैसे होगा।

  • सबसे पहले मोबाइल मे Google Playstore खोले।
  • उसमे Image To PDF App सर्च करे ओर Install करे।
  • उस App को open करे।
  • Home स्क्रीन पर “+” वाले icon पर दबाये।
  • दबाते है तीन ऑप्शन दिखेंगे ( image to pdf, text to PDF, excel to pdf).
  • यदि आपको image से पीडीएफ़ बनानी हो तो उस पर क्लिक करे, किसी text document को PDF मे कन्वर्ट करना हो तो वो दबाये या फिर एक्सेल फ़ाइल को पीडीएफ़ मे convert करना हो तो तीसरा ऑप्शन दबाये।
  • इन तीनों ऑप्शन से किसी एक पर दबाते ही उससे related files दिखाई देने लगेगी।
  • जेसे इमेज वाले मे media gallery के सारे images दिखाई देंगे, text to pdf मे सारे docs files (word, docx फ़ाइल) ओर एक्सेल वाले ऑप्शन मे एक्सेल की files दिखाई देने लगेगी।
  • अब आपको simply जिन images/text/excel फ़ाइल की पीडीएफ़ बनानी हो उन्हे सिलैक्ट कर दे ओर नीचे “import” बटन होगा उस पर दबाये।
  • अब नई window खुलेगी जिसमे आप images को crop, उन पर draw ओर फ़िल्टर लगा सकते है बाकी दोनों ऑप्शन मे सीधा कन्वर्ट का बटन आयेगा।
  • फिर अंत मे Done बटन पर दबाये।
  • done दबाते ही PDF की सेटिंग्स दिखाई देगी उसमे आप को कुछ नहीं छेड़ना है आपको सीधा सा convert बटन पर दबाना है।

तो इस तरह से आप अपनी pictures, text, excel फ़ाइल को direct PDF मे convert कर सकते है। ये तरीका सबसे आसान तरीका इसमे यदि आपको कोई App वगेराह install नहीं करना चाहते है की आप चाहते है की बिना app के PDF केसे बनाते हे? तो आगे वाली ट्रिक सिर्फ आपके लिए है।

ये भी पढे – मोबाइल की Live Location कैसे पता करे – 3 आसान तरीके

Online Free मे बिना App के Photo को PDF कैसे बनाए (Website से)

ये सबसे आसान तरीका है इसमे आपको कोई भी app download करने की जरूरत नहीं है मे एक ऐसा टूल बताने जा रहा हु जिससे आप JPG to PDF बना सकते ही हो साथ Word to PDF, PDF to word, PDF to JPG convert भी कर सकते हो। इससे आसानी से पीडीएफ़ बना सकते है।

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र मे यहा से Best PDF Convert वैबसाइट को खोले।
  • वैबसाइट के home page पर Choose File नाम से ऑप्शन होगा उस पर दबाना है।
  • दबाते ही आप को जिस Image, word, excel, powerpoint फ़ाइल को कन्वर्ट करना है अर्थात PDF बनानी है उसे select करे।
  • ओर Open या Done बटन पर दबाये।
  • दबाने के बाद आपको “Create PDF” का बटन दिखाई देगा उस पर दबाये।
  • Create PDF file पर दबाते ही आपकी PDF फ़ाइल download हो जाएगी वो फ़ाइल आपके मोबाइल मे Download नाम के folder मे आ जाएगी आप वहा से उसे उपयोग मे ला सकते है।

वेसे ये वैबसाइट file को free मे कन्वर्ट करने की सुविधा देती है लेकिन एक बार convert करने के बाद आपको यदि फिर से कन्वर्ट करना हो तो इस साइट पर आपको अपनी ईमेल ID डालकर register करना होगा जिससे आप आसानी से फ्री मे PDF create कर पाएंगे अन्यथा आपको लगभग आधे घंटे रुकना होगा उसके बाद दूसरी पीडीएफ़ बना पाएंगे।

निष्कर्ष

हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे PDF कैसे बनाते हैं? उसके लिए दो tricks बताई तो ये दोनों तरीके थे जिनके जरिये आप आसानी से PDF बना सकते है ये दोनों तरीके बिलकुल free method है। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट के ज्यादा से ज्यादा share करे आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है अगली पोस्ट मे नई ट्रिक के साथ।

मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाया जाता है?

मोबाइल से PDF कैसे बनाते हैं उसके लिए हमने ये पोस्ट लिखी हुई है इसमे हमने 2 आसान तरीके बताए हुए है जिसके जरिये आप आसानी से पीडीएफ़ बना सकते है PDF इमेज, टेक्स्ट ओर एक्सेल फ़ाइल से बनाई जा सकती है।

मोबाइल फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं?

फोटो की PDF कैसे बनाते हैं इसके लिए हमने दो तरीके बताए है एक App के जरीये ओर दूसरा वैबसाइट के द्वारा केसे बनाए इस पोस्ट से देख सकते है।

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!