हैलो दोस्तो, आज मे यहा आपको बताऊंगा। की आप अपनी Gmail का पासवर्ड कैसे change करे। इसके 2 method बताए हुए है। नीचे कम्प्युटर से ओर मोबाइल से Gmail id ka password kaise change kare. उसकी जानकारी दी हुई है।
Table of Contents
अपनी Gmail ID के पासवर्ड बदलने से पहले आप को कुछ बातों का ध्यान होना जरूरी है। जो की हमने नीचे बताई हुई है। उसके बाद जीमेल के पासवर्ड कैसे बदले उसकी एक आसान प्रोसैस बताई हुई है। जिसे आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे।
पासवर्ड बदलने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बाते
अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड बदलने से पहले इन खास बातों का ध्यान रखे। जिससे आपको Gmail ID के पासवर्ड बदल ने मे आसानी होगी।
- आपको अपने Current पासवर्ड याद होने चाहिए।
- Gmail ID याद होनी चाहिए।
- प्रोसैस को फॉलो करने से पहले अपनी जीमेल आईडी को Log in कर ले।
तो ये कुछ बेसिक मुख्य बाते थी जो जीमेल के पासवर्ड आसानी से बदलने मे मदद करेगी। पासवर्ड बदलते समय अपने पीसी के Wifi को चेक करले ओर देख ले की इंटरनेट सही तरह से चल रहा है या नहीं।
यदि आपको WiFi connect करना नहीं आता हो तो “कम्प्युटर से WiFi कैसे कनैक्ट करे” ये देख सकते है।अब आगे आपको बताते है की How To Change Gmail account Password in Hindi।
Gmail का पासवर्ड कैसे Change करे
जीमेल आईडी के पासवर्ड चेंज करने के 2 ट्रिक्स बताएँगे। जिसमे मोबाइल से जीमेल अकाउंट के पासवर्ड बदलना ओर दूसरा Computer/ Desktop/ Laptop से जीमेल अकाउंट के पासवर्ड बदलना सिखाएँगे। पासवर्ड बदलने के लिए simply आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
#1 जीमेल का पासवर्ड कम्प्युटर से कैसे बदले ?
computer का उपयोग करके आप आसानी से जीमेल ID के पासवर्ड बदल सकते है। बस नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।
- PC मे कोई भी browser open करे।
- सर्च बार मे “Google Account ” टाइप करके सर्च करे।
- Google account सेटिंग्स के लिंक पर दबाये।
- “Go To Google account” पर दबाये।
- Google Account का dashboard खुल जाएगा यदि आपने log in नहीं करा हो तो email ओर password डालकर sign in करे।
- left वाले tab से “Security” पर दबाये।
- scroll down करके “Password” पर दबाये।
- अब दो बॉक्स आएंगे “new password, confirm new password” जिसमे आपको जो नए पासवर्ड रखना चाहते हो वो पासवर्ड डाले।
- लिखते ही “Change Password” पर दबाना है।
- एक confirmation बॉक्स दिखाई देगा उसमे “Change Password” पर दबाना है।
- बस दबाते ही उसी समय आपके Password Change हो जाएंगे।
तो इस तरह आप अपने PC (Personal Computer) का उपयोग करके आसानी से अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड को बदल सकते है।
#2 मोबाइल से Gmail का Password कैसे Change करे?
इस पैराग्राफ मे हम आपको सबसे आसान तरीका बताएँगे जिसमे आपको कुछ सर्च करने की जरूरत नहीं सीधे सीधे आपके मोबाइल से आप जीमेल अकाउंट के पासवर्ड बदल पाएंगे। उसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
- सबसे पहले अपनी मोबाइल की सेटिंग्स पर दबाये।
- सेटिंग्स मे “Google” नाम से सेटिंग्स होगी उस पर दबाये।
- स्क्रीन पर आपकी Google की Gmail ID दिखाई देगी।
- यदि login नहीं होतो पहले लॉगिन करले।
- “manage your google account” पर दबाये।
- स्क्रीन पर काफी tabs दिखाई देगी उसमे से security tab पर दबाये।
- “Password” वाले feature पर दबाये।
- Password की सेटिंग्स मे नए पासवर्ड टाइप करे ओर दूसरे बॉक्स मे confirmation सेम पासवर्ड डाले।
- बाद मे ” Change Password ” पर दबा दे। जिससे आपके पासवर्ड चेंज हो जाएंगे।
इस मेथड को देखने के बाद आशा है की आप के दिमाग मे जो Gmail का पासवर्ड कैसे Change करे? इसका उत्तर आपको मिल चुका होगा।
ऊपर बताई गई मेथड यदि समज नहीं आया हो तो simply आपको अपने मोबाइल मे Chrome browser खोलना है ओर जो #1 Trick मे बताया गया है सेम वेसे ही करे आपके पासवर्ड चेंज हो जाएंगे।
Note- पासवर्ड मे कम से कम 8 शब्द ओर नंबर होने चाहिए। जिसमे आप symbols भी लिख सकते है। जिससे आपके पासवर्ड hack होने की संभावना कम हो जाएगी।
निष्कर्ष
इस लेख मे हमने Gmail का पासवर्ड कैसे Change करे ? इसकी 2 ट्रिक्स बताई है। चाहे आप मोबाइल का उपयोग करे या अपने पीसी का दोनों के लिए method बता दिया है ऊपर यदि आपको trick पसंद आई हो तो social मीडिया पर share करना न भूले। जय हिन्द जय भारत।
जीमेल आईडी कैसे चेंज करते है?
जीमेल आईडी को बदला नहीं जा सकता ये एक फिक्स unique ID होती है जो एक user को मिलती है। Gmail account मे सिर्फ पासवर्ड ओर बेसिक पर्सनल जानकारी को बदला जा सकता है।
पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोलें?
पुराने जीमेल अकाउंट को खोलने के लिए कुछ जरूरी चिजे याद होनी चाहिए है। यदि आपको अपनी जीमेल आईडी मे डाले गए recovery ईमेल एड्रैस, मोबाइल नंबर, dob जेसी जानकारी पता है तो आप अपने पुराने अकाउंट को आसानी से खोल सकते है।
ब्राउज़र पर Google account सर्च करे – Gmail sign box के नीचे “forgot email ” पर दबाना है ओर पूछि गई जानकारी का सही से जवाब देकर आप आसानी से पुराने जीमेल अकाउंट को खोल सकते है।