जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स

आजकल मोबाइल मे Caller Tune लगाना काफी आम बात हो गई है। हर Smartphone मे लोग Caller Tune लगाए हुए रहते है। ये काफी फ़ेमस feature हो चुका है अब तक का । आज इस लेख मे हम आपको बताएँगे की जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? (Jio Phone me caller tune kaise lagaye) ये काफी आसान है।

इस Article मे हमने Total 3 ट्रिक्स बताई हुई। उसके पहले सिर्फ एक छोटा Caller Tune का Overview दे देता हु। जिससे आपको ओर अच्छे से clear हो जाएगा की आखिर Caller Tune क्या है। ओर इसे किस किस नाम से जाना जाता है।

कॉलर ट्यून क्या है?

Caller Tune क्या है ये तो सभी जानते है ओर आप सब भी सोच रहे होंगे की कॉलर ट्यून के बारे मे पता नहीं होता तो caller tune kaise set karte hai? ये सर्च क्यो करते। लेकिन फिर भी काफी सारे Users है जिन्हे नहीं पता है ओर वो Instagram पर Message करते रहते है ओर पूछते रहते है तो आज इस लेख मे उन सारे सवालो के जवाब दूंगा।

Caller Tune ओर Hello Tune ये दोनों एक ही चीज है बस लोग इसे अलग अलग नाम से बोलते है। जब कोई User अपने मोबाइल पर Caller Tune सेट करता है तो उसके मोबाइल पर जब भी कोई कॉल लगाता है तो उसको वो ट्यून सुनाई देगी। इसी तरह Caller tune काम करती है।

Jio Phone मे Caller Tune को set करना या Jio Tunes को सेट करना एक ही बात है। इस लेख मे हम कुल 3 आसान तरीके बताएँगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से फ्री मे कॉलर ट्यून को अपने जियो फोन पर सेट कर पाओगे। तो एक एक करके शुरू करते है।

जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए

जियो मोबाइल मे Caller tune लगाने के सबसे आसान तीन तरीके नीचे बताए हुए है। जिन्हे आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आसानी से हैलो ट्यून अपने जियो फोन पर सेट कर सकते है। तीन तरीको मे से जो भी तरीका आप को अच्छा लगे उस method का उपयोग करे।

जियो सावन एप से कॉलर ट्यून कैसे लगाए

जियो फोन के अंदर एक App होता है जिसका नाम Jio Saavn है उस एप का उपयोग करके आप आसानी से Caller Tune लगा सकते है। नीचे हमने इसके लिए आसान सी एक प्रोसैस बताई हुई है उसे फॉलो करे ओर अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट करे।

  • सबसे पहले अपने जियो फोन के Menu को खोले।
  • उसमे Jio Saavn दिखाई देगा उस पर दबाये ओर खोले।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • यदि Jio Saavn नहीं है तो उसके लिए पहले Jio Store को खोलना होगा।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • जियो स्टोर मे सारे Apps की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से Jio Saavn को सर्च करके उस पर दबाना है ओर install करना है।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • जेसे ही इन्स्टोल हो जाता है। उसके बाद जियो स्टोर से बाहर निकल कर जियो सावन को खोलना है।
  • जेसे ही आप एप खोलेंगे उसमे होम पेज पर सारे नए ओर पुराने गानो की Playlist Show हो जाएगी।
  • उसमे से किसी भी Song को चुन सकते है या फिर आप अपनी Favorites Songs की लिस्ट मे से किसी भी गाने को चुन सकते है।
  • चुनने के बाद गाने को चलाये उसके बाद Right Side मे “Queue” नाम का ऑप्शन होगा उस पर दबाये।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • उस पर दबाने के बाद songs की list आ जाएगी वहा फिर से Right Side मे “Option” का बटन आएगा उसे दबाना है।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • जेसे ही दबाएँगे वहा एक “Set As Jio Tune” लिखा हुआ आएगा पहले नंबर पर उसे दबाना है।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • दबाते है स्क्रीन पर आपको नंबर ओर song का नाम आएगा वहा से आपको “Set JioTune” पर दबा कर Confirm करना होगा।
जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए? SMS, Jio Saavn, Call | 3 ट्रिक्स
  • Set As JioTune दबाते है के आपके नंबर पर Jio Caller Tune set होगा जाएगी।

जेसे आप Jio Saavn App से बाहर निकलेंगे उसके कुछ समय बाद आपको एक Jio की तरफ से jioTunes का मैसेज आएगा। उसके अन्दर एक Confirmation मैसेज होगा उसका मतलब होगा की आपके नंबर पर Jio HelloTunes सेट हो गई है।

SMS से जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए

ये ओर भी आसान तरीका है बस इसमे आपको एसएमएस भेजना आना चाहिए। सिर्फ मैसेज भेज कर आप आसानी से जियो की कॉलर ट्यून का लुफ्त उठा सकते है। उसके लिए सिर्फ आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने जियो फोन मे SMS को Open करना है।
  • उसमे New Message पर दबाना है।
  • To वाले खाली बॉक्स मे “56789” नंबर लिखना है।
  • नीचे मैसेज वाले बॉक्स मे “JT” लिखना है ओर message भेज देना है।
  • JioTunes के Reply message आने के बाद आप मैसेज मे बताए गए Category के आधार पर Songs को चुन सकते हो या फिर नीचे बताए हुए format के आधार पर अपने पसंदीदा movie से, album से, Singer के नाम से या फिर सीधे song का नाम लिख कर Caller Tune सेट कर सकते है।
    • SMS – MOVIE <मूवी का नाम>
    • SMS – ALBUM <एल्बम का नाम>
    • SMS – SINGER <सिंगर का नाम>
    • SMS – song का टाइटल लिखना है (अधिकतम 40 words)
  • जेसे ही इनमे कुछ भी लिख कर SMS करोगे उसी समय रिप्लाइ मे Songs की लिस्ट आ जाएगी ओर उसमे से आप song को सिलैक्ट करके Caller tune सेट कर पाओगे।

तो इस तरह बहुत ही आसानी से बिना कोई App के ओर इंटरनेट के सीधे सीधे direct caller tune set कर सकते है। अब बढ़ते है सबसे आखरी अर्थात तीसरे Method की तरफ जो की सबसे आसान तरीका है।

कॉल के द्वारा जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए

ये सबसे आसान Trick है। इसमे सिर्फ आपको एक फोन कॉल लगाना है। ओर जो नीचे दिये गए स्टेप्स है उन्हे फॉलो करना है तो आप easily अपने जियो फोन मे JioTunes लगा पाएंगे। बस स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस को फॉलो करे।

  • सबसे पहले 56789 पर अपने JioPhone से call करे।
  • जेसे ही कॉल कनैक्ट होती है उस समय आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी है।(नंबर के अनुसार)
  • उसके बाद वहा टॉप 10, top 20, regional, बॉलीवुड आदि कैटेगरी के songs के बारे मे बताया जाएगा।
  • वहा आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी को चुन कर गाने को चुने ओर अपनी Jio Phone की caller tune बना ले।

तो इस तरह आप आसानी से एक कॉल के माध्यम से अपने जियो फोन मे कॉलर ट्यून को लगा सकते है। ऊपर दी गई तीनों ट्रिक्स आप किसी भी मोबाइल मे उपयोग कर सकते है यदि वो मोबाइल जियो का न हो तब भी ये Trick वर्क करेगी ओर इसके जरिये आप JioTunes को free मे Activate कर पाएंगे।

यदि आप अपने WhatsApp को अपडेट करना चाहते है। तो “WhatsApp Update kaise kare” इस आसान Guide के जरिये अपने व्हाट्सअप को अपडेट करना सीखे।

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे लगाए इसके लिए 3 आसान ट्रिक्स बताई है ये Methods आप किसी भी android device मे उपयोग ले सकते है ये हर डिवाइस मे काम करेगी। दी गई ट्रिक्स यदि आपको अच्छी लगी हो तो इस Trick को अधिकतम लोगो के साथ share करे। यदि ओर भी ऐसी Knowledge चाहिए हो तो आप हमारे अन्य लेखों को पड सकते है। ओर share कर सकते है।

जियो फोन मे कॉलर ट्यून कैसे सेट करे?

Jio Phone मे caller tune सेट करना बहुत आसान है बस उसके लिए आप जियो सावन एप की जरूरत पड़ेगी। बस उस App के जरिये आप आसानी से Jio Phone मे Caller tune set कर पाएंगे। इस लेख मे 3 method विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बताए हुए है। जिनको फॉलो करके आसानी caller tune सेट कर सकते है।

हम कितनी बार जिओ कॉलर ट्यून फ्री में बदल सकते हैं?

जियो के अनुसार 1 महीने मे 3 बार आप Caller Tune को बदल सकते है ओर एक महीने मे सिर्फ एक कॉलर ट्यून मुफ्त दी जाती है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK